बैंक में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन कैसे करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आपके बैंक अकाउंट में नाम गलत है या शादी के बाद अपना सरनेम बदलना चाहते है, या फिर किसी अन्य कारण वस अपना नाम चेंज करना चाहते है, तो इसके लिए आपको बैंक में नाम बदलवाने हेतु एप्लीकेशन लिख कर जमा करना होगा. आवेदन पत्र के माध्यम से कुछ ही समय में अपने बैंक अकाउंट में नाम बदल सकते है.

बैंक में नाम सुधारने से सम्बंधित किसी भी कार्य के लिए आवेदन लिखना अनिवार्य है. यदि आपको आवेदन लिखने में कोई परेशानी होती है, तो निचे दिए गए पत्र के अनुसार आवेदन लिख सकते है. ध्यान दे, आवेदन पत्र में बैंक डिटेल्स के साथ व्यक्तिगत जानकारी भी दर्ज करना पड़ता है, जो आपके नाम को प्रमाणित कर सके.

बैंक अकाउंट में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन

सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,
नई दिल्ली — 110006

विषय: बैंक पासबुक में नाम सुधार करने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं (——रंजन कुमार——) आपके बैंक (———–) का एक खाता धारक हूं. जिसमें मेरी खाता संख्या (—XXXXXX—-) है. मेरे अकाउंट में मेरा नाम गलत है, जिसे सुधार की आवश्यकता है. मेरे आधार कार्ड एवं अन्य डाक्यूमेंट्स पर मेरा नाम (—–) है. जबकि खाता में नाम (——–) है. मैं इस आवेदन पत्र के साथ अपनी पहचान पत्र, आधार कार्ड, आदि लगा रहा हूँ ताकि आपको इसका प्रमाण मिल सके.

अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे खाते के नाम में हुई गलती को जल्द से जल्द सुधारे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा. धन्यवाद!

भवदीय
नाम: …………………….
अकाउंट नंबर: …………………….
मोबाइल नंबर: ……………………..
हस्ताक्षर: …………………..
दिनांक: ……./……../……….

बैंक में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन in Hindi

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया)

विषय: बैंक अकाउंट में नाम सुधार कराने हेतु एप्लीकेशन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं रितेश कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा बड़हरिया में मेरा अकाउंट है. मेरे बैंक अकाउंट के नाम पर गलती है. जिसके कारण मुझे अन्य कार्यो को करने में परेशानी हो रही है.

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे पासबुक में नाम सुधार करने की कृपा करें, इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा
धन्यवाद !

प्रार्थी का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर…………………
दिनांक: ……/……./……………….

सादी बाद बैंक में सर नाम चेंज करने के लिए एप्लीकेशन

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(BOB, सिवान)

विषय: बैंक अकाउंट में सर नाम चेंज कराने हेतु एप्लीकेशन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं पिंकी कुमारी आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा सिवान में मेरा खाता है. जिसका अकाउंट नंबर xxxxxxxxx2351 है. मैं आपको एप्लीकेशन के माध्यम से सूचित करना चाहती हूँ कि मेरी शादी को हुए कुछ महीना हुआ है और मेरा सरनेम बदल गया है. मेरा नाम बैंक में पिंकी कुमारी है. लेकिन अब मेरा नाम परिवर्तित होकर पिंकी देवी हो गया है.

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे खाते के नाम में सरनेम चेंज करने की कृपा करें, इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूंगी.
धन्यवाद !

प्रार्थी का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर…………………
दिनांक: ……./……../……………

बैंक में नाम चेंज करने के लिए एप्लीकेशन एसे लिखे

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, छापरा)

विषय: बैंक अकाउंट में नाम चेंज कराने हेतु एप्लीकेशन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं सुजीत सिंह आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा छापरा में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर xxxxxxxxxxxx है. मेरे बैंक अकाउंट में मेरा नाम संजीत सिंह है. जबकि मेरे अन्य सभी दस्तावेज़ में मेरा नाम सुजीत सिंह है . इसलिए भविष्य में कोई समस्या न हो, मैं अपने बैंक खाते में अपने नाम को अपने दस्तावेज़ के अनुसार रखना चाहता हूँ.

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे नाम को चेंज करने की कृपा करें, इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा.
धन्यवाद !

प्रार्थी का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर……………………………………..

बैंक में नाम सुधार करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट आदि.

इससे भी पढ़े,

FAQs

Q. नाम सुधार के लिए बैंक को आवेदन कैसे लिखें?

बैंक में नाम सुधार कराने के लिए एप्लीकेशन लिखने के लिए सबसे पहले विषय लिखे, बैंक अकाउंट में नाम सुधार करने के सम्बन्ध में, इसके बाद निचे नम्र निवेदन है कि मैं रितेश कुमार आपके बैंक का खाताधारी हूँ. जिसका अकाउंट है 16520** है. मेरे नाम में त्रुटी हो गई है. जिससे सुधार करने के कृपा करे. इसके लिए मै आपका सदा आभारी रहुगा.

Q. मैं अपने बैंक खाते पर अपना नाम कैसे बदलूं?

बैंक खाते में अपना नाम सुधार करने के लिए अपने बैंक मेनेजर के [अस एक एप्लीकेशन लिख कर जमा करे, और एप्लीकेशन पत्र के साथ सही नाम का डॉक्यूमेंट भी जमा करे. इसके बाद बैंक अधिकारी द्वारा आपके बैंक खाते में आपका नाम सुधार कर दिया जाता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment