राशन कार्ड से नाम हटाने का एप्लीकेशन लिखे

भारत में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को राशन कार्ड के माध्यम से राशन प्रदान किया जाता है, जिसमे परिवार के लगभग सभी सदस्यों का नाम शामिल होता है. लेकिन परिवार में किसी व्यक्ति की मृत्यु या शादी होने के बाद उनका नाम हटाना होता है. इस स्थिति में आप आवेदन पत्र लिखकर राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए अनुरोध कर सकते है.

लेकिन बहुत से लोगो को एप्लीकेशन लिखने के बारे में जानकारी नही होती है क्योंकि, वे लोग इससे पहले इस प्रक्रिया को फॉलो नही किए होते है. इसलिए, हम इस पोस्ट में राशन कार्ड से नाम हटाने का एप्लीकेशन लिखने के बारे जानकारी प्रदान कर रहे है कि आप एप्लीकेशन कैसे और किसे लिखेंगे.

राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान AFSO महोदय,
ऑफिस का नाम एवं एड्रेस लिखे

दिनांक: ……/……../……………….

विषय: राशन कार्ड से नाम हटाने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं……………… पुत्र/पत्नी …………….निवासी…………. तहसील…………. जिला……………. का स्थायी निवासी हूं तथा मेरा राशन कार्ड नंबर…………… है. मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मेरी लड़की की शादी इसी वर्ष हुई है. और उसका नाम ससुराल के राशन कार्ड में जोड़वाना है. इसलिए, उसका नाम हमारे राशन कार्ड से हटाया जाए ताकि वो बिना परेशानी के ससुराल में नाम जोड़वा सके. उसके नाम हटाने से सम्बंधित मैंने पूरी जानकारी इस आवेदन पत्र में दिया है.

अतः श्रीमान आपसे विनती है कि मेरी बेटी की बेहतर भविष्य के लिए हमारे राशन कार्ड से उसका नाम हटाने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका विश्वासी
नाम: ……………….
पुत्री का नाम: ……………….
मोबाइल नंबर: ………………

ध्यान दे: राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन किया जा सकता है. अपने सुविधा अनुसार दोनों में से किसी का भी पालन कर सकते है.

राशन कार्ड से नाम हटाने का एप्लीकेशन कैसे लिखे

सेवा में,

श्रीमान AFSO महोदय
सिवान, बिहार

विषय: राशन कार्ड से नाम हटाने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि ओमप्रकाश गुप्ता, पिता- राकेश गुप्ता, ग्राम-बड़हरिया, जिला-सिवान के निवासी हूँ तथा मेरा राशन कार्ड नंबर XXXXXXXX562 है. मैं यह आवेदन पत्र अपने पिता का नाम राशन कार्ड से हटाने के लिए लिख रहा हूँ क्योंकि मेरे पिता की देहांत पिछले महीने हो गया है. मैं चाहता हूँ कि अब मेरे पिता का नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाए, जिसके लिए मैंने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स इस एप्लीकेशन के साथ लगा दिया है.

अतः महोदय से विनम्र विनती है कि मेरे पिता का नाम राशन कार्ड से जल्द से जल्द हटाने की कृपा करें. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका विश्वासी
नाम: ओमप्रकाश गुप्ता
पिता का नाम: राकेश गुप्ता
मोबाइल नंबर: XXXXXXX860

राशन कार्ड नाम कैसे हटाए एप्लीकेशन लिखे

सेवा में,

राशन कार्ड प्रबंधक महोदय,
AFSO ऑफिस, सिवान, बिहार

विषय: राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए एप्लीकेशन

महोदय,

मेरा नाम अंकित प्रजापति, पिता-सुनील प्रजापति, ग्राम-पल्तुहता का निवासी हूँ तथा मेरा राशन कार्ड नंबर XXXXXXXXXXX6545 है. महोदय मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मेरे राशन कार्ड में एक ऐसे व्यक्ति का नाम जुड़ गया है, जो मेरे परिवार का सदस्य नही है. पहले इस व्यक्ति का नाम हटाने के लिए मैंने शिकायत किया था लेकिन उसपर कोई सुनवाई नही हुई. इसलिए, मैं आपको राशन कार्ड से उस व्यक्ति कान हटाने के लिए यह एप्लीकेशन लिख रहा हूँ. नाम हटाने के लिए मैंने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि लगा दिया है.

अतः श्रीमान से आपसे विनती है कि मेरे राशन कार्ड से जुड़े उस अनजान व्यक्ति का नाम हटाने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका दिल से आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका विश्वासी
नाम: अंकित प्रजापति
मोबाइल नंबर: XXXXXXX00

शरांश:

राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए एप्लीकेशन लिखने ही जानकारी हमने इस पोस्ट में विस्तार से दिया है, जो आपको आवेदन पत्र लिखने में मदद करेगा. ध्यान रखे, एप्लीकेशन लिखने के बाद इसके साथ अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, मृत्यु, शादी कार्ड आदि जैसे डाक्यूमेंट्स लगाने है, ताकि अधिकारी द्वारा आपके एप्लीकेशन पर एक्शन लिया जा सके. यदि इस सम्बन्ध में आपके पास कोई प्रश्न हो, तो हमें कमेंट कर अवश्य पूछे.

सम्बंधित पोस्ट:

छात्रवृत्ति नहीं लेने हेतु प्रार्थना पत्र लिखेटीचर को छुट्टी के लिए एप्लीकेशन: Teacher Ko Chhutti ke Liye Application in Hindi
बुखार के छुट्टी के लिए एप्लीकेशन: Fever Application in Hindiचरित्र प्रमाण पत्र के लिए एप्लीकेशन लिखे: Character Certificate Application in Hindi
एडमिट कार्ड में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन लिखेघरेलू हिंसा के खिलाफ शिकायत एप्लीकेशन लिखे
टीचर जॉब के लिए एप्लीकेशन लिखे: Teacher Job Application in Hindiमार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन: Marksheet Lene Ke Liye Application In Hindi
टीसी के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखे: Transfer Certficate Application in Hindiथाना प्रभारी को एप्लीकेशन लिखे: Thana Prabhari ko Application in Hindi

Leave a Comment