CIF ट्रांसफर करने के लिए आवेदन पत्र: CIF Transfer Application

यदि आपका अकाउंट किसी बैंक में है और किसी कारण वस सीआईऍफ़ ट्रान्सफर कराना चाहते है. आपके जानकारी के लिए बता दे कि यह बैंक CIF ट्रान्सफर करने की सबसे आसान तरीका प्रदान करती है. इसके लिए आपको केवल एक आवेदन पत्र लिखना होगा. इस पत्र में आपको अपने व्यक्तिगत जानकारी, ट्रान्सफर करने के तरीका, एवं बैंक डिटेल्स भरने होंगे.

अगर आपने पहले इस प्रकार के एप्लीकेशन नही लिखा है, तो भी परेशान होने की आवश्यकता नही है. क्योंकि, इस पोस्ट में हम आपके लिए CIF ट्रान्सफर करने की आवेदन पत्र एवं फॉर्मेट उपलब्ध कर रहे है, ताकि आप इसके मदद से एप्लीकेशन लिख सके. तो आइए CIF ट्रान्सफर करने के लिए आवेदन पत्र लिखना सीखते है.

CIF ट्रांसफर एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: CIF ट्रांसफर करने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं …………………….. आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. मेरा अकाउंट नंबर ……………….. और CIF नंबर ………………….. है. श्रीमान मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि हम पुरे परिवार सहित ………………… रहने जा रहे है, जिससे मुझे पैसो की लेनदेन करने में परेशानी होगी. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मेरे CIF नंबर को ……………………….. शाखा में ट्रान्सफर कर दिया जाए, ताकि मैं अपने अकाउंट का उपयोग कर सकूँ.

अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे स्थिति पर विस्तार करते हुए बैंक अकाउंट CIF ट्रान्सफर करने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यावद!

भवदिव
नाम: …………………..
अकाउंट नंबर: …………………..
मोबाइल नंबर: ……………

Note: CIF ट्रान्सफर कराने के लिए आपको एप्लीकेशन लिखने के साथ आवश्यक डाक्यूमेंट्स भी लगाने होंगे. जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स, फोटो, आदि. सभी डाक्यूमेंट्स को लगाकर आप एप्लीकेशन को बैंक अधिकारी के पास जाम कर सकते है.

CIF ट्रांसफर एप्लीकेशन कैसे लिखे

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, सिवान, बिहार

विषय: सीआईएफ ट्रान्सफर करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं मंतोष प्रजापति, आपके सिवान स्थित शाखा का एक खाताधारी हूँ. मेरा अकाउंट नंबर XXXXXXXXXX9556 और CIF नंबर ……………………. है. मैं आपने CIF नंबर को रघुनाथ शाखा में ट्रान्सफर कराना चाहता हूँ. इसके लिए जिस भी दोचुफ्मेंट्स की आवश्यकता है, उसका फोटो कॉपी मैं इस पत्र के साथ लगा दिया है.

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि लगाए गए डाक्यूमेंट्स की जाँच कर CIF ट्रान्सफर करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यावद!

भवदिव
नाम: मंतोष प्रजापति
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXXX9556
मोबाइल नंबर: XXXXXXX454

शरांश: इस पोस्ट में हमने CIF ट्रान्सफर करने के लिए एप्लीकेशन लिखने के बारे में पूरी जानकारी बताई. यदि आपको बैंक एप्लीकेशन लिखने में परेशानी होती है, तो आप उपर दिए गए फॉर्मेट के मदद से बैंक में आवेदन पत्र लिख सकते है. आपको बता दे कि बैंक में एप्लीकेशन लिखते समय आपको अपने बारे में और बैंक अकाउंट डिटेल्स के जानकारी देनी होती है. साथ ही एप्लीकेशन लिखने का उद्देश्य क्या है, इस्तना पता होने के बाद बैंक में एप्लीकेशन से आप कोई भी काम करा सकते है. उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा. इससे सम्बंधित कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.

सम्बंधित पोस्ट:

ऋण हेतु बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र
एसबीआई नेट बैंकिंग के लिए एप्लीकेशन
एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन
अटल पेंशन योजना बंद करने का एप्लीकेशन
डिमांड ड्राफ्ट कैंसल करने के लिए एप्लीकेशन
माइनर अकाउंट को मेजर अकाउंट बदलने के लिए एप्लीकेशन
बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन
Joint अकाउंट के लिए एप्लीकेशन
पति की मौत के बाद पेंशन के लिए आवेदन प

Leave a Comment