क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखे: Credit Card Close Application

ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड का उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पेमेंट, EMI आदि के लिए करते है. लेकिन आवश्यकता से अधिक खरीदारी, समय पर बिल पेमेंट न करने के सन्दर्भ में यह क्रेडिट कार्ड सर दर्द बन जाता है. ऐसे स्थिति में लोग क्रेडिट कार्ड को बंद करना चाहते है. क्योंकि, यदि क्रेडिट कार्ड नही रहेगा, तो वो अधिक शॉपिंग नही करेंगे, उसका मंथली पेमेंट भी सुरक्षित रहेगा आदि. हालांकि क्रेडिट कार्ड बंद करने के और भी कारण हो सकते है, जो इसे क्लोज कराना चाहते है.

लेकिन क्रेडिट कार्ड को बंद कराने के लिए कुछ कुछ कंडीशन होते है. जैसे आपका क्रेडिट कार्ड बिल शेष नही होने चाहिए, EMI बकाया नही होना चाहिए, आदि. यदि ऐसा कोई स्थिति नही है, तो बैंक में जाकर क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखे और जमा कर दे. कुछ समय के बाद आपका क्रेडिट कार्ड बंद जो जाएगा. लेकिन जिसे क्रेडिट कार्ड क्लोज एप्लीकेशन लिखने में परेशानी होती है, उसे परेशान होने कि जरुरत नही है. क्योंकि, इस पोस्ट में क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट के साथ कुछ उदाहरण भी उपलब्ध है, जो एप्लीकेशन लिखने में आपकी मदद करेगा.

क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट

ध्यान दे, क्रेडिट कार्ड क्लोज करने के कारण आपके सन्दर्भ में अलग-अलग हो सकते है. लेकिन इस एप्लीकेशन फॉर्मेट का उपयोग कर सरलता से क्रेडिट कार्ड क्लोज एप्लीकेशन लिख सकते है.

सेवा में

शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: क्रेडिट कार्ड बंद करने हेतु प्रार्थना पत्र

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं …………………, आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ. मेरे अकाउंट नंबर ………………. से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया था, जो समय पर मुझे मिला भी था. लेकिन मौजूदा समय में मैं इसे अपने पास रखने के स्थिति में नही हूँ. अर्थात अभी मैं फाइनेंसियल स्थिति से गुरज रहा हूँ, इसलिए, अब मुझे क्रेडिट कार्ड कि सुविधा नही चाहिए. मेरे क्रेडिट कार्ड का नंबर …………………. है, जिसे मैं बंद करना चाहता हूँ.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे खाते से जुड़े क्रेडिट कार्ड को जल्द से जल्द बंद करने की कृपा प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम:……………….
अकाउंट नंबर:…………………..
मोबाइल नंबर:…………………
क्रेडिट कार्ड डिटेल्स:…………………..
हस्ताक्षर:………………..

क्रेडिट कार्ड क्लोज एप्लीकेशन कैसे लिखें?

सेवा में

SBI शाखा प्रबंधक महोदय
बड़हरिया शाखा, सिवान, बिहार

विषय: क्रेडिट कार्ड क्लोज आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं रंजीत प्रजापति आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. मेरे आवेदन पर मुझे एक क्रेडिट कार्ड मिला था, जिसका नंबर 5452 5412 XXXX XXXX है. अब मुझे इस क्रेडिट कार्ड कि आवश्यकता नही है. क्योंकि, मुझे लगता है कि मेरे इनकम का लगभग 50% से ज्यादा हिस्सा इसके वजह से खर्च हो रहा है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि क्रेडिट कार्ड कि सुविधा बंद हो. क्रेडिट कार्ड का बकाया राशी का भुगतान मैंने कर दिया है.

अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे क्रेडिट कार्ड को जल्द से जल्द बंद कर, इसकी सुचना मुझे दी जाए. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: रंजित प्रजापति
अकाउंट नंबर: 652541523XXXX
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर: 936526XXXX
Date: ……/……/……

क्रेडिट कार्ड कैंसल करने के लिए एप्लीकेशन लिखे

सेवा में

शाखा प्रबंधक महोदय,
BOI बैंक पुरैना, सिवान

विषय: क्रेडिट कार्ड कैंसल करने हेतु आवेदन पत्र

आदरणीय सर/मैडम

सविनय निवेदन है कि मैं प्रशांत सिंह, आपके बैंक में मेरा एक अकाउंट है, जिससे मुझे एक क्रेडिट कार्ड मिला हुआ है, जिसका नंबर 4526 5241 XXXX XXXX है. महोदय इस आवेदन पत्र के माध्यम से यह सूचित करना चाहता हूँ कि मौजूदा समय में क्रेडिट कार्ड का उपयोग बहुत ही कम हो रहा है, और भविष्य में भी मुझे इसकी जरुरत नही है. इसलिए, मैं क्रेडिट कार्ड बंद करना चाहता हूँ, मैंने बकाया राशी का भुगतान भी कर दिया है.

अतः महोदय से निवेदन है कि क्रेडिट कार्ड को जल्द से जल्द बंद करने कि कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: प्रशांत सिंह
अकाउंट नंबर: 54632152XXXX
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर: 909564XXXX
Date: ……/……/……

Note: क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखने के बाद बैंक अकाउंट डिटेल्स एवं क्रेडिट कार्ड डिटेल्स चेक अवश्य करे. इसके बैंक द्वारा मांगे जाने वाला डाक्यूमेंट्स का फोटो कॉपी आवेदन पत्र के साथ लगाकर जमा करे.

शरांश:

क्रेडिट कार्ड क्लोज एप्लीकेशन अब आप आसानी से लिख सकते है. क्योंकि, इस पोस्ट में एक आवेदन फॉर्मेट तथा दो आवेदन पत्र उदाहरण के रूप में उपलब्ध है. यदि आप क्रेडिट कार्ड बैंक करने के लिए आवेदन पत्र लिख रहे है, तो उसका कारण स्पष्ट लिखे, ताकि उसे बंद कराने में परेशानी ना हो. उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट पसंद आया होगा. यदि कोई प्रश्न है, तो कमेंट में लिखकर अवश्य पूछे.

सम्बंधित पोस्ट:

बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन कैसे लिखे
पंजाब नेशनल बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे
शाखा प्रबंधक को एप्लीकेशन कैसे लि
कृषि ऋण के लिए ऋण आवेदन पत्र लिखे
बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन पत्र
Bank Application Format Hind
बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन

Leave a Comment