Joint अकाउंट के लिए एप्लीकेशन: Single Account to Joint Account Application in Hindi

यदि आपका किसी बैंक में सिंगल अकाउंट है, और उसे जॉइंट अकाउंट में बदलना चाहते है, तो बैंक में आपको एप्लीकेशन देना होगा, उसके बाद आपका खाता जॉइंट अकाउंट में बदल जाएगा. इस प्रकार के अकाउंट में जितने भी लोग शामिल होते है, वे सभी उस अकाउंट को एक्सेस कर सकते है. अर्थात, यदि अकाउंट से दो लोग जुड़े है, तो उस बैंक से सम्बंधित सभी कार्य दोनों व्यक्ति कर सकते है.

जानकारी के लिए बता दे कि जॉइंट अकाउंट में आमतौर पर रिश्तेदार, पति-पत्नी या बिजनेस पार्टनर्स शामिल होते है, जिन्हें रेगुलर बेसेस पर अकाउंट को एक्सेस करना होता है. यदि आप भी अपने सिंगल अकाउंट को जॉइंट अकाउंट में बदलना चाहते है, तो इसके लिए बैंक के शाखा में जाना होगा. बैंक में एप्लीकेशन लिखकर आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी और हस्ताक्षर लगाकर जमा करना होगा. आइए जानते है कि जॉइंट अकाउंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

जॉइंट अकाउंट एप्लीकेशन फॉर्मेट

किसी सिंगल अकाउंट को जॉइंट अकाउंट में बदलने के लिए इस प्रकार एप्लीकेशन लिखकर आवेदन करना होगा.

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: जॉइंट अकाउंट में बदलने के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं …………………. आपके बैंक शाखा ……………… का एक खाताधारी हूँ. महोदय इस एप्लीकेशन के माध्यम से सूचित करना चाहता हूँ कि मैं अपने खाता ………………….. को जॉइंट अकाउंट में बदलना चाहता हूँ. क्योंकि, मेरे भाई को भी रेगुलर बैंक से पैसा ट्रान्सफर करना होता है. यदि उसका नाम ………………. भी बैंक में जुड़ जाता है, तो हमें अगल से अकाउंट ओपन कराने की जरुरत नही पड़ेगी और हम अकाउंट से अपना काम कर सकेंगे. बैंक खाता जॉइंट करने में लगने वाले सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट हमने लगा दिया है.

अतः महोदय से विनती है की मेरे सिंगल अकाउंट जॉइंट अकाउंट में करे, ताकि हम उसका उपयोग अपने बिज़नस के लिए कर सके. आपकी इस कृपा के लिए मैं सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: …………………
जॉइंट अकाउंट में जोड़ने वाले का नाम: …………………
खाता नंबर: …………………
मोबाइल नंबर: …………………
हस्ताक्षर दोनों व्यक्ति का: …………………

जॉइंट बैंक अकाउंट के लिए एप्लीकेशन लिखे

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया, सिवान

विषय: जॉइंट अकाउंट में बदलने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं विक्रांत कुमार आपके बैंक अकाउंट में मेरा एक खाता है जिसका अकाउंट नंबर XXXXXXXXXX4512 है. महोदय मैं अपने वाइफ का अकाउंट भी खोलना चाहता है, पर वो जॉइंट अकाउंट होगा. इसके लिए मैंने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स लगा दिया है, साथ सभी महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध है. मैं चाहता हूँ कि मेरे खाते में वाइफ का नाम जोड़कर अकाउंट को जॉइंट में बदलने.

अतः महोदय से निवेदन है कि मेरे आवेदन को स्वीकार कर जॉइंट अकाउंट में बदलने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: विक्रांत कुमार
जॉइंट अकाउंट में जोड़ने वाले का नाम: सीता देवी
खाता नंबर: XXXXXXXXXX4512
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX62
हस्ताक्षर दोनों व्यक्ति का: …………………

बैंक में जॉइंट अकाउंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे: Joint Account Application in Hindi

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया, सिवान

विषय: जॉइंट अकाउंट एप्लीकेशन प्रार्थना पत्र

महोदय,

मेरा नाम विकाश कुमार है, और मैं आपके बैंक का एक रेगुलर खाताधारक हूँ. मेरे आपसे विनती है कि ……ज्ञान्ति देवी……. का नाम मेरे बैंक अकाउंट से साथ जोड़कर कर उसे जॉइंट अकाउंट में बदले, ताकि हम दोनों इस अकाउंट को एक्सेस कर सके. अलग-अलग अकाउंट होने से हमें परेशानी होती है. इसलिए, हम चाहते है कि हमारा जॉइंट अकाउंट हो. इस प्रक्रिया के लिए मैंने एप्लीकेशन के साथ सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स लगा दिया है, जो जॉइंट अकाउंट के लिए आवश्यक है.

अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे आवेदन पर गौर कर मेरे खाता को जॉइंट अकाउंट में बदलने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: विकाश कुमार
जॉइंट अकाउंट में जोड़ने वाले का नाम: ज्ञान्ति देवी
खाता नंबर: XXXXXXXXXX3621
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX90
हस्ताक्षर दोनों व्यक्ति का: …………………

शरांश:

सिंगल अकाउंट को जॉइंट अकाउंट में बदलने हेतु एप्लीकेशन लिख रहे है, तो उसमे अपना व्यक्तिगत जानकारी डालने के साथ जिनका नाम जोड़ा जाना है, उनका भी डिटेल्स लिखे. इसके बाद सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी एप्लीकेशन के साथ लगाए और बैंक में जमा करे. एप्लीकेशन सरल और सुन्दर बनाए ताकि अधिकारी आपका काम जल्द कर दे. उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, यद् कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट अवश्य करे.

सम्बंधित पोस्ट:

पति की मौत के बाद पेंशन के लिए आवेदन पत्र
UPI अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन लिखे
यूनियन बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन
बैंक में सिग्नेचर बदलने के लिए एप्लीकेशन
बैंक में आधार लिंक करने के लिए एप्लीकेशन
बैंक खाता अनफ्रीज करने के लिए एप्लीकेशन
पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन
न्यू पासबुक के लिए एप्लीकेशन

Leave a Comment