मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन: Marksheet Lene Ke Liye Application In Hindi

अगर आपने एग्जाम दिया है, और उसका मार्कशीट स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी से निकालना चाहते है, तो उसके लिए आपको एप्लीकेशन लिखना पड़ सकता है. इसलिए, आपको पता होना चाहिए कि मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखना है. इस पोस्ट में हम आपको मार्कशीट लेने हेतु एप्लीकेशन लिखने से जुड़े प्रदान करेंगे, ताकि आप कभी अपने लिए आवेदन पत्र लिख सके.

किसी कॉलेज में एडमिशन या स्कालरशिप प्राप्त करने के लिए मार्कशीट एक महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स है, जिसे आपके पास होना ही चाहिए. मार्कशीट लेने हेतु एप्लीकेशन लिखने के दौरान किन तथ्यों पर ध्यान देना है, उसके बारे में पूरी जानकारी बताएँगे. साथ ही कुछ एप्लीकेशन फॉर्मेट एवं उदहारण भी देंगे, जो एप्लीकेशन लिखने में आपका मदद करेगा. आइए मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन लिखने में बारे में जानते है.

मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट

इस फॉर्मेट में मदद से मार्कशीट लेने के सन्दर्भ में एप्लीकेशन लिख सकते है, जो लगभग सभी स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में काम करेगा.

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
स्कूल या कॉलेज का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: मार्कशीट निकालने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ………………… है और मैं आपके कॉलेज में 12वी का छात्र हूँ. आपके कॉलेज से वर्ष ………………… में पढ़ाई की है और एग्जाम में अच्छे मार्क्स प्राप्त किया है. लेकिन मुझे अभी तक 12वी का मार्कशीट प्राप्त नही हुआ है और मुझे आगे के पढ़ाई के लिए …………………… में एडमिशन कराना है. आज से 2 दिन पहले भी मैं कॉलेज आया था लेकिन उस समय मार्कशीट नही मिल रहा था.

अतः महोदय आपसे विनती है कि मुझे दिनांक ……./……../…….. से पहले मार्कशीट देने की कृपा करे, ताकि मैं अपना एडमिशन निश्चित समय के अन्दर करा सकू. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका प्रिय शिष्य
नाम: ……………………
क्लास: ……………….
रोल नंबर: …………………

स्कूल से मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन लिखे

सेवा में,

श्री प्रधानाचार्य महोदय
DPH स्कूल माधोपुर

विषय: स्कूल से मार्कशीट लेने के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं अंकुर कुमार, आपके स्कूल में क्लास 10 का छात्र हूँ. मैं इस वर्ष हुए 10वी का एग्जाम दिया था, जिसमे मुझे 80% मार्क मिले. हमारे राज्य सरकार द्वारा 70% से अधिक लाने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार रूपये प्रदान किया जा रहा है, उसमे मेरा नाम है. लेकिन उसका लाभ लेने के लिए मार्कशीट आवश्यक है और मुझे अभी मार्कशीट नही मिला. अगर मुझे मार्कशीट मिल जाता है, तो मैं भी आवेदन का उस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता हूँ.

अतः श्रीमान आपसे विनती है कि मुझे मेरा मार्कशीट प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका शिष्य
नाम: अंकुर कुमार
क्लास: 10वी
रोल नंबर: ……………….

Note: मार्कशीट हेतु एप्लीकेशन लिखने के बाद अपना आधार कार्ड, एडमिट कार्ड आदि जैसे डाक्यूमेंट्स का फोटो अवश्य लगाए, ताकि आपका पहचान कर जल्द से जल्द आपको मार्कशीट मिल सके.

यूनिवर्सिटी से मार्कशीट लेने हेतु एप्लीकेशन लिखे

सेवा में,

यूनिवर्सिटी प्रबंधक महोदय
JP यूनिवर्सिटी, छपरा, बिहार

विषय: मार्कशीट हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम विवेक कुमार है और मैं इस वर्ष BSc फाइनल इयर का एग्जाम दिया था, जिसमे मुझे फर्स्ट डिवीज़न रिजल्ट मिला है. अब मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री करना चाहता हूँ, पर एडमिशन के लिए मार्कशीट की आवश्यकता है, जो अभी तक मुझे मिला नही है. मैंने आज दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए पता किया तो मालूम चला कि दिनांक ……./……./…… तक एडमिशन का अंतिम तिथि है.

अतः श्रीमान आपसे विनती है कि मुझे निश्चित समय के पहले मेरा मार्कशीट प्रदान करने की कृपा करे ताकि मैं आपना एडमिशन करा सकू. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: विवेक कुमार
कोर्स: BSc
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX35

शरांश:

मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन लिखने के सन्दर्भ में हमने सभी प्रकार की जानकारी देने की पूरी कोशिश की है. आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, या संस्थान में एप्लीकेशन लिख कर मार्कशीट के लिए अनुरोध कर सकते है. ध्यान दे, एप्लीकेशन लिखने के बाद इसके साथ मार्कशीट और आधार कार्ड अवश्य लगाए, इससे आपकी पहचान करने में प्रबंधक को मदद मिलती है. उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आएगा, यदि अभी कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट अवश्य करे.

सम्बंधित पोस्ट:

थाना प्रभारी को एप्लीकेशन लिखे
बुखार के छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
अनौपचारिक पत्र लिखना सीखे
टीचर जॉब के लिए एप्लीकेशन लिखे
टीसी के लिए एप्लीकेशन
मेडिकल छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
बीमारी की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
पेपर छूट जाने पर एप्लीकेशन

Leave a Comment