मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन – Marksheet Correction Application

यदि आपका रिजल्ट आया है, और मार्कशीट में नाम, रोल नंबर, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि आदि गलत है, और उसे बदलना चाहते है, तो सम्बंधित संस्थान के पास आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन लिखना होगा, जिसका फॉर्मेट इस पोस्ट में उपलब्ध है. कई बार गलत टाइपिंग के वजह से मार्कशीट में गलतियाँ हो जाती है, जिसे सुधारने के लिए आवेदन करते है.

लेकिन कई लोगो को पता नही होता है कि मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे और कहाँ भेजे. इस पोस्ट में आवेदन लिखने के तरीका के साथ कुछ उदहारण भी दिया गया है, जिसके अनुसार अपने मार्कशीट में सुधार कर सकते है. इसके लिए कुछ डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी, जिसकी जानकारी भी निचे उपलब्ध है.

मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान प्रिंसीपल महोदय,
(स्कूल या कॉलेज का नाम एवं एड्रेस)

विषय: मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन लेटर

सविनय निवेदा है कि मैं मुकेश कुमार, ग्राम राछोपाली का रहने वाला हूँ. इस वर्ष मैंने 10वी का एग्जाम दिया था, जिसमे मुझे फर्स्ट स्थान मिला है, जिसका रोल नंबर ………….. और रोल कोड …………. है. लेकिन जो मुझे मार्कशीट बोर्ड द्वारा प्रदान किया गया है, उसमे मेरा नाम गलती से मुजेश कुमार हो गया है. जो मेरे अन्य डाक्यूमेंट्स में से भिन्न है.

अतः श्रीमान से विनम्र निवेदन है कि मेरे मार्कशीट में नाम सुधारने के कृपा करे, ताकि मैं 11वी में एडमिशन करा सकू. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ……………..
क्लास: …………………
ग्राम: ………………..
स्कूल का नाम: ………………..

Note: आवेदन पत्र लिखने के बाद अपने नाम को वेरीफाई करने वाले डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, TC आदि इसके साथ लगाए और जमा करे.

मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए पत्र कैसे लिखे

सेवा में,

श्री सचिव महोदय,
बिहार परीक्षा समिति, पटना, बिहार

विषय: मार्कशीट में नाम बदलने हेतु आवेदन पत्र

आदरणीय सर/मैडम

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम कुणाल कुमार है, और मेरा रोल नंबर XXXXXXX और रोल कोड XXXX है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा का परीक्षा मैंने इस वर्ष दिया था, जिसमे मुझे फर्स्ट डिवीज़न रैंक प्राप्त हुआ है. मेरे मार्कशीट में नाम गलत आ गया है. मेरे अन्य डाक्यूमेंट्स में नाम कुणाल कुमार है, जबकि मार्कशीट में नाम कुनाल है.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे मार्कशीट में जल्द से जल्द नाम सुधारने की कृपा करे. आपकी इस असीम कृपा के लिए सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम: कुणाल कुमार
विद्यालय: महाराणा प्रताप विद्यालय, पटना
हस्ताक्षर: कुणाल कुमार

मार्कशीट में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन in Hindi

सेवा में

बिहार परीक्षा समिति मुख्य सचिव महोदय
बिहार परीक्षा समिति, पटना, बिहार

विषय: मार्कशीट में गलत नाम को शुधारने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

मेरा नाम अंकुर सिंह है, तथा रोल नंबर XXXXXXXX और रोल कोड XXXX है. आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे मार्कशीट में surname गलत हो गया है, जिसके वजह से मुझे एडमिशन प्राप्त करने में परेशानी हो रही है. यदि दिनांक …../…../….. से पहले मार्कशीट में नाम बदल जाता है, तो मेरा एडमिशन इस कॉलेज …………….. में हो सकता है.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि निर्धारित समय के अनुसार मेरे मार्कशीट में नाम बदलने की कृपा करे. आपकी इस महान उपकार के लिए मैं सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: अंकुर सिंह
ग्राम: ग्राम+पोस्ट-पल्तुहता, जिला -सिवान, बिहार

मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन in English

To,

Bihar Examination Committee Chief Secretary Sir,
Patna, Bihar

Subject: Application for Marksheet Correction

Respected Sir/Madam

It is a humble request that my name is Rakesh Kumar, and my roll number is XXXXXXX and roll code is XXXX. This year I appeared for the Intermediate examination conducted by Bihar School Examination Board, in which I got first division rank. The name is wrong in my mark sheet. In my other documents the name is Rajesh Kumar, while in the marksheet the name is Kunal.

Therefore, sir, I request you to please correct my name in my mark sheet as soon as possible. I will always be grateful for your immense kindness. Thank you!

Your Obedient Student
Name: Rakesh Kumar
School: Lakshmi Narayan Vidyalaya, Patna
Signature: Rakesh Kumar

शरांश:

मार्कशीट में नाम सुधरने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट के साथ उदहारण भी उपलब्ध है, जिसके मदद से आवेदन तैयार कर सकते है. आवेदन के साथ एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, या अन्य डाक्यूमेंट्स अवश्य लगाए ताकि आपके वेरीफाई डाक्यूमेंट्स के आधार पर मार्कशीट में नाम जल्द से जल्द सुधार जा सके. उम्मीद है, आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा. यदि कोई प्रश्न है, तो कमेंट में अवश्य पूछे.

सम्बंधित पोस्ट:

स्कूल छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
शोर्ट अटेंडेंस एप्लीकेशन लिखे
आवेदन पत्र लिखना सीखे
कॉलेज से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
कक्षा 12वीं की टीसी लेने हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखे

Leave a Comment