अगर आपके साथ मारपीट हुआ है, और उसका रिपोर्ट पुलिस थाना में करना चाहते है, तो उसका आवेदन थाने में करना होगा. आवेदन पत्र आप खुद से लिखकर शिकायत कर सकते है या डायरेक्ट पुलिस स्टेशन पहुँच कर अपना विवरण दर्ज करा सकते है. लेकिन खुद से लिखा हुआ आवेदन पत्र पत्र सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि, आप पत्र में सभी जानकारी खुद से लिख सकते है, जिसमे आपको सोचने और समझने का समय मिलता है. अगर आपको मारपीट के सम्बन्ध में एप्लीकेशन लिखने में परेशानी आ रही है, तो इस तरीका का उपयोग कर सकते है.
मारपीट के सम्बन्ध में एप्लीकेशन लिखने से जुड़े पॉइंट्स
- आवेदन पत्र “सेवा में” शब्द डालकर एप्लीकेशन लिखना शुरू करे.
- इसके बाद सम्बंधित थाना या थाना प्रभारी का नाम लिखे, फिर थाना का एड्रेस लिखे.
- अब आप किस सम्बन्ध में पत्र लिख रहे है, उसका विवरण दर्ज करे.
- पत्र में अपना नाम, माता-पिता का नाम, अपना संपर्क विवरण आदि लिखे.
- इसके बाद घटना का समय, दिनांक, स्ताथान, किसके साथ मारपीट हुआ, उसका नाम, एड्रेस, माता-पिता का नाम आदि लिखे.
- मारपीट से आपको कितना नुकसान हुआ उसका विवरण लिखे.
- अब आप घटना के सम्बन्ध में पुलिस से क्या चाहते है, उसका विवरण लिखे. जैसे मेरा FIR दर्ज कर आरोपित पर उचित कार्यवाही किया जाए आदि लिखे.
- अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और एड्रेस लिखे.
- पत्र के अंत में अपना हस्ताक्षर करे. अगर घटना से जुड़ा कोई साबुत है, तो उसे भी पत्र के साथ लगाकर जमा करे.
मारपीट के सम्बन्ध में पुलिस थाने में आवेदन पत्र लिखे
सेवा में
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,
थाना का नाम एवं एड्रेस लिखे
दिनांक: ……/……/……………..
विषय: मारपीट के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र
महोदय,
मेरा नंबर ………………………., ग्राम ……………………. का निवासी हूँ. इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान दिनांक …./…../……….. को हुए मारपीट के तरफ आकर्षित करना चाहता हूँ. यह मारपीट बिना किसी कारण केवल मोबाइल न देने के सम्बन्ध में हुआ है. इस घटना का विवरण इस प्रकार है:
मेरा मोबाइल मेरा पड़ोसी जिसका नाम अजित कुमार, पिता श्री मोहन भगत है ने केवल कॉल करने के लिए लिया था. कुछ समय बाद जब मैं मोबाइल माँगा, तो उसने मेरा मोबाइल ही देने से मन कर दिया है. जब मैं मोबाइल लेने के लिए जोड़ डाला तो उसने अपने दोस्तों को बुलाया और मुझे लाठी, डंडों और हाथों से मारा. मेरे चिल्लाने पर आस पास के लोग जब तक आते वो सभी भाग गए. यह घटना दिनांक …../……/…….., शाम 4 बजे, ग्राम पहचान स्थान पर का है.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आरोपी पर FIR दर्ज कर उचित कार्यवाही करे, ताकि मुझे उचित न्याय मिले, थाना ऐसी घटना दुबारा न हो. आपकी इस कृपा के लिए मैं हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदीव
नाम: ………………….
एड्रेस: ………………….
मोबाइल नंबर: …………………
हस्ताक्षर: ……………………..
एप्लीकेशन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
- घटना से लगी चोट का मेडिकल सर्टिफिकेट
- दवाई या डॉक्टर का स्लिप
- घटना का फोटो या विडियो
- अगर घटना घटित होते हुए किसी ने देखा है, उसका नाम एवं एड्रेस
- अपना नाम, एड्रेस डाक्यूमेंट्स, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आदि आदि.
- गवाहों का ब्यान
शरांश: उम्मीद करता हूँ कि पोस्ट में दी गई जानकारी एप्लीकेशन लिखने में मदद करेगा. आप इस जानकारी के मदद से कुछ ही समय में आवेदन पत्र लिख पाएँगे. अगर इन सभी जानकारी को पत्र में शामिल करते है, तो आपके शिकायत के आधार पर आरोपी पर कार्यवाही जरुर होगी. अगर कोई प्रश्न है, तो कमेंट में पूछे.
सम्बंधित लेख: