मौजूदा समय में स्कूल या कॉलेज अटेंडेंस को लेकर बहुत जागरूक हो गया है. जो भी स्टूडेंट्स निर्धारित अटेंडेंस परसेंटेज को पूरा करते है, उन्हें कॉलेज या स्कूल के तरफ से सहुलियत प्रदान किया जाता है. और जो अपना अटेंडेंस पूरा नही करते है, उनपर नियम के तहत जुर्माना तथा कॉलेज के तरफ से मिलने वाला लाभ प्रदान नही किया जाता है. सरकार भी इस पहल को पूरा करने के लिए पुरस्कृत करती है.
यदि आपका अटेंडेंस कॉलेज में पूरा नही हुआ है, और आप पर जुर्माना आदि लगाया गया है, तो एप्लीकेशन लेटर के माध्यम से माफीनामा लिखकर बच सकते है. लेकिन शोर्ट अटेंडेंस एप्लीकेशन लिखने की कुछ फॉर्मेट होते है, जिसके अनुसार आवेदन पर लिखकर टीचर को खुश कर सकते है. यदि आपको कम अटेंडेंस एप्लीकेशन लिखने के बारे में जानकारी नही है, तो निचे कुछ फॉर्मेट उपलब्ध है, जो आपकी मदद कर सकता है.
शोर्ट अटेंडेंस एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य महोदय,
(कॉलेज का नाम एवं एड्रेस)
विषय: कम उपस्थिति के लिए प्रार्थना पत्र
आदरणीय सर/मैडम,
सविनय निवेदन है कि मैं …..(अपना नाम लिखे)….. आपके कॉलेज का एक रेगुलर छात्र हूँ. मैं 12वी कक्षा में साइंस विषय से पढ़ाई कर रहा हूँ. और मेरे रोल नंबर (………………) है. मेरे पिताजी की तबियत खराब होने से मैं इस महीने कॉलेज नही आ पाया हूँ. जिससे मेरा कॉलेज अटेंडेंस बहुत कम हो गया है. आज जब मैं कॉलेज आया, तो पता चला कि मेरे अटेंडेंस कम होने के कारण मुझपर 500 रूपये का जुर्माना लगाया गया है. जैसे कि पता है कि मैं नियमित छात्र हूँ, और कॉलेज नही आने के बारे में मैंने सुचना भी दी थी, फिर भी जुर्माना लगाया जा रहा है.
अतः श्रीमान से मैं अनुरोध करना चाहता हूँ कि लगाए गए जुर्माना को अपने स्तर पर माफ करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम: ……………………..
कक्षा: ………………..
Note: कॉलेज में उपस्थित कम होने का जो भी कारण है, उसे संक्षिप्त में अच्छे से लिखे ताकि आपका आवेदन पत्र पढ़कर आपका जुर्माना माफ या इसका लाभ मिल सके.
स्कूल में शोर्ट अटेंडेंस होने के कारण आवेदन पत्र – Short Attendance Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान प्रिंसीपल महोदय,
DPH स्कूल माधोपुर, गोपालगंज
विषय: शोर्ट अटेंडेंस होने के कारण प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनिय निवेदन यह है कि पिछले 20 दिनों से मैं स्कूल नही आ पा रहा हूँ. क्योंकि, मेरा तबियत खराब चल रहा है. मैंने सुना है कि नए नियम के अनुसार जिस भी स्टूडेंट्स का अटेंडेंस 75% नही होगा, उस स्टूडेंट्स इस वर्ष होने वाले एग्जाम में बैठने नही दिया जाएगा. लेकिन मेरा तबियत खराब है, इसलिए मैं इस महीने उपस्थित नही रहा हूँ. इसलिए, मैं आपसे प्रार्थना करना चाहता हूँ कि मेरे स्थिति पर विचार किया जाए.
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे स्थिति को देखते हुए मुझे एग्जाम में बैठने की अनुमति प्रदान किया जाए, ताकि मैं अपने आगे के पढ़ाई जारी रख सकू. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: सुभाष कुमार
कक्षा: 10
रोल नंबर: 102
हस्ताक्षर: सुभाष कुमार
Short Attendance Application in English
To,
The Principal,
(Ramnarayan College, Siwan Bihar),
Subject: Application for short attendance
Respected Sir,
It is a humble request that I am Mukesh Kumar, a regular student of your college. I am a student of class 11 and my roll number is 105. Due to my father’s ill health, I have not been able to come to college this month. Due to which my college attendance has reduced a lot. Today when I came to college, I came to know that a fine of Rs 500 has been imposed on me due to my less attendance.
Therefore, I would like to request Sir to please waive the imposed fine at your level. I will always be grateful to you for this. Thank you!
Yours Faithfully
Name: Mukesh Kumar
Class: 11th
शरांश:
कम अटेंडेंस होने के कारण कॉलेज या स्कूल स्टूडेंट्स पर जुर्माना लगाती है ताकि कॉलेज का नियम कायम रखा जा सके. यदि आपका अटेंडेंस किसी कारण से है, जो आपने जानबूझकर नही किया है, तो आवेदन पत्र लिखकर अनुरोध कर सकते है. स्कूल या कॉलेज बच्चों के व्यक्तिगत कारण को ध्यान में रखते हुए जुर्माना आदि को माफ कर डेट है. इसके लिए आपको प्रोफेशनल तरीका से एप्लीकेशन लिखना होता है, जिसका फॉर्मेट एवं उदहारण ऊपर उपलब्ध है.
सम्बंधित पोस्ट: