चरित्र प्रमाण पत्र के लिए एप्लीकेशन लिखे: Character Certificate Application in Hindi

कैरेक्टर सर्टिफिकेट एजुकेशनल जीवन में बहुत जरुरी है क्योंकि, एक कॉलेज से दुसरे कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए इस सर्टिफिकेट को दिखाना अनिवार्य होता है. इसके अलावे, इसका उपयोग नौकरी प्राप्त करने, या कही जाने के लिए भी होता है. लेकिन आज हम स्कूल/कॉलेज/संस्थान आदि से चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखेंगे कि आप किस प्रकार आवेदन पत्र लिखकर कैरेक्टर सर्टिफिकेट के लिए अनुरोध कर सकते है.

यदि आप स्कूल या कॉलेज में है, तो अपने प्रिंसिपल के पास आवेदन पत्र लिखकर चरित्र प्रमाण पत्र मांग सकते है, जिसके लिए हमने निचे एप्लीकेशन फॉर्मेट के साथ कुछ उदहारण भी उपलब्ध किया है, जो कैरेक्टर सर्टिफिकेट एप्लीकेशन लिखने में आपका मदद करेगा. तो आइए नए तरीका से आवेदन लिखकर चरित्र प्रमाण पत्र के लिए अनुरोध करना सीखते है:

कैरेक्टर सर्टिफिकेट एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

श्री प्रधानाचार्य जी
स्कूल/कॉलेज का नाम एवं एड्रेस

विषय: चरित्र प्रमाण पत्र हेतु अनुरोध

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं ……………… आपके विद्यालय में क्लास ………….. का छात्र हूँ. ……………… कॉलेज में हो रहे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्कता है. बिना कैरेक्टर सर्टिफिकेट का प्रतियोगिता में भाग लेने का अनुमति नही है. इसके लिए मैंने विद्यालय में बात किया था, लेकिन वो सर्टिफिकेट देने से माना कर दिए थे. इसलिए, मैं आपको सूचित कर रहा हूँ हु कि मुझे निर्धारित दिनांक ……/……/…… के पहले सर्टिफिकेट आवश्यकता है.

अतः श्रीमान से मेरा विनती है कि मुझे आगे बढ़ने और पढ़ने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र देने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका शिष्य
नाम: …………….
क्लास: …………….
रोल नंबर: …………….

Note: यदि आपके कॉलेज से जुड़े कोई डाक्यूमेंट्स या फिर आधार कार्ड या एग्जाम एडमिट कार्ड है, तो आवेदन पत्र के साथ अवश्य लगाए.

कॉलेज से चरित्र प्रमाण पत्र लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
DAV कॉलेज, सिवान, बिहार

विषय: चरित्र प्रमाण पत्र लेने के लिए

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं अनुराग कुमार आपके कॉलेज में क्लास 10 से लेकर 12वी तक पढ़ाई की है. इस वर्ष होने वाले 12वी के एग्जाम में मैंने 90% मार्क्स प्राप्त किया है. अब मुझे आगे के पढ़ाई के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना है, जिसके लिए चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता है. मैंने पहले भी आवेदन किया था लेकिन मुझे सर्टिफिकेट अभी तक नही मिला है. इसलिए, मैं आपको आवेदन पत्र लिख रहा हूँ, अपने पहचान के लिए मैंने आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे एडमिट कार्ड, आधार कार्ड आदि इस पत्र के साथ लगा दिया है.

अतः आपसे अनुरोध है कि मुझे चरित्र प्रमाण पत्र देने की कृपा प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका प्रिय शिष्य
नाम: अनुराग कुमार
क्लास: 12
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX21

कैरेक्टर सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखे

सेवा में,

श्रीमान प्रिंसिपल महोदय,
आचार्य विक्रम कॉलेज, मीरगंज, सिवान

विषय: चरित्र प्रमाण पत्र लेने हेतु प्रार्थना

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं विकाश कुमार आपके कॉलेज में बीए का छात्र रहा हूँ. मुझे आगे की पढ़ाई के लिए चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता है. मैंने आपके कॉलेज में वर्ष …………….. से …………….. तक पढ़ाई किया है. इस अवधि के दौरान मेरा आचरण और व्यवहार सदैव सराहनीय रहा है. मैंने केवल पढ़ाई से मतलब रखा है, इसलिए, मुझे फाइनल एग्जाम में 82% मार्क्स मिले है.

अतः श्रीमान आपसे अनुरोध है कि मुझे चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान करने की कृपा करें. इसके लिए मैं आपका आजीवन आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: विकाश कुमार
मोबाइल नंबर: XXXXXXX542
हस्ताक्षर: विकाश कुमार

शरांश:

चरित्र प्रमाण पत्र के लिए एप्लीकेशन लिखने की हमने पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी है, जिसके मदद से आप किसी भी कॉलेज, स्कूल, संस्थान आदि में आवेदन पत्र लिख कर कैरेक्टर सर्टिफिकेट के लिए अनुरोध कर सकते है. आवेदन पत्र लिखने के बाद अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, स्कूल या कॉलेज का डाक्यूमेंट्स अवश्य लगाए. इससे आपके एप्लीकेशन का वैल्यू बढ़ता है, था चरित्र प्रमाण पत्र मिलने में देरी नही होती है. उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा. यदि कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.

सम्बंधित पोस्ट:

प्रिंसिपल को आवेदन पत्र
मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन
थाना प्रभारी को एप्लीकेशन
बुखार के छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
अनौपचारिक पत्र लिखना सीखे
टीचर जॉब के लिए एप्लीकेशन
टीसी के लिए एप्लीकेशन
मेडिकल छुट्टी के लिए एप्लीकेशन

Leave a Comment