एटीएम Expire एप्लीकेशन: एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर एप्लीकेशन लिखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

किसी भी बैंक में अकाउंट ओपन करने के बाद आपको लिमिटेड समय के लिए आपको एटीएम कार्ड मिलता है. अर्थात, उस निश्चित अवधि के अंतर्गत एटीएम का उपयोग कर सकते है. एटीएम पर दिए निर्धारित समय के बाद वह एक्सपायर हो जाएगा. उस स्थिति में आपको नए एटीएम के लिए आवेदन करना होगा. एटीएम कार्ड एक्सपायर होने के बाद आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.

यदि आप नेट बैंकिंग का उपयोग करते है, तो उसे लॉग इन कर अप्लाई करे, अन्यथा अपने ब्रांच में जाए और एटीएम कार्ड एक्सपायर एप्लीकेशन लिखे और बैंक अधिकारी के पास जमा करे. ध्यान दे, एप्लीकेशन के साथ आधार कार्ड एवं पासबुक का फोटो कॉपी लगाना अनिवार्य है. यदि आपको आवेदन पत्र लिखने में संकोच है, तो पोस्ट में दिए एटीएम कार्ड एक्सपायर एप्लीकेशन फॉर्मेट को फॉलो कर सकते है.

एटीएम एक्सपायर होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे

यदि आपका एटीएम एक्सपायर हो गया है, तो इस एप्लीकेशन फॉर्मेट के अनुसार आवेदन पत्र लिखकर नया एटीएम के लिए आवेदन कर सकते है.

सेवा में

शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे

दिनांक: ……/……../……………

विषय: एटीएम एक्सपायर होने पर एप्लीकेशन

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं ……………….., आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ, जिसका खाता संख्या XXXXXXXXX2345 है. श्रीमान मेरे एटीएम कार्ड की वैधता ……/………./…….. तक था, जो अब समाप्त हो चूका है. मुझे अपने एटीएम के साथ लेनदेन करने में बहुत परेशानी हो रही है, क्योंकि, मेरा ज्यादातर काम एटीएम के माध्यम से ही होता है.

अतः महोदय आपसे नम्र निवेदन है कि मुझे नया एटीएम कार्ड जल्द से जल्द प्रदान करने की कृपा करे, ताकि मेरा काम न रुके. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: …………………….
एटीएम नंबर: ……… …….. ………. ……….
मोबाइल नंबर: …………………


एटीएम रिन्यूवल करने के लिए एप्लीकेशन

दिनांक: …./…../…………..

सेवा में

बैंक अधिकारी महोदय
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया, सिवान

विषय: एटीएम रिन्यूवल करने के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं किशोर कुमार, ग्राम बथुआ, आपके बैंक का खाताधारी हूँ. मैं जब अकाउंट ओपन किया था, उस समय मुझे एक एटीएम कार्ड मिला था जिसकी वैधता ……/………./…….. तक था, जो अब समाप्त हो चूका है. आज से कुछ समय मैंने एटीएम रिन्यूवल के आवेदन किया था लेकिन अभी तक मुझे एटीएम नही मिला है. इसलिए, मैं इस एप्लीकेशन के माध्यम एटीएम रिन्यूवल करने के लिए आवेदन कर रहा हूँ.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरा एटीएम अपने स्तर पर रिन्यूवल करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: किशोर कुमार
अकाउंट नंबर: XXXXXXXX90986
मोबाइल नंबर: XXXXXXX987


Note: एटीएम रिन्यूवल करने के लिए एप्लीकेशन लिखते समय सभी जानकारी एवं कारण स्पष्ट लिखे, ताकि आवेदन करने में प्रॉब्लम न हो. साथ ही सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि एप्लीकेशन के साथ लगाए. साथ ही बैंक के निर्देश अनुसार अपना फोटो, मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर आदि लगाए.

जरुरी दस्तावेज

एटीएम एक्सपायर होने पर एप्लीकेशन के साथ आपको जरुरी दस्तावेज लगाने होते है, जो इस प्रकार है:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • एटीएम कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

शरांश:

एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर एप्लीकेशन लिखने की फॉर्मेट एवं उदाहरण इस पोस्ट में उपलब्ध है, जिसके माध्यम से आप भी अपने लिए आवेदन पत्र लिख सकते है. आवेदन पत्र लिखते समय कुछ पॉइंट्स को ध्यान में रखा जाता है, जो एप्लीकेशन फॉर्मेट में उपलब्ध है. यदि आपको एटीएम रिन्यूवल करने के लिए एप्लीकेशन लिखने से सम्बंधित कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट अवश्य करे.

सम्बंधित पोस्ट:

SBI अकाउंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन
क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखे
बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन कैसे लिखे
PNB बैंक एप्लीकेशन: पंजाब नेशनल बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे
शाखा प्रबंधक को एप्लीकेशन कैसे लिखे
कृषि ऋण के लिए ऋण आवेदन पत्र लिखे
बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन पत्र
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment