डिमांड ड्राफ्ट कैंसल करने के लिए एप्लीकेशन: DD Cancellation Application in Hindi

डिमांड ड्राफ्ट पैसा ट्रान्सफर करने का सबसे बेहतर विकल्प है क्योंकि यह एक प्री-पेड इंस्ट्रूमेंट है. अर्थात जितने का भी डिमांड ड्राफ्ट होता है उतने पैसे देकर उसे बनवाना पड़ता है. लेकिन कई बार यह देखा गया है कि डिमांड ड्राफ्ट को लोग कैंसल कराना चाहते हैं, लेकिन इसके बारे में उन्हें अधिक जानकारी नही होते है, जिससे वे परेशान हो जाते है. हालाँकि डिमांड ड्राफ्ट कैंसल करने के लिए उसी बैंक शाखा में जाना होता है, जहाँ से डिमांड ड्राफ्ट बना हुआ है.

इस पोस्ट में हमने डिमांड ड्राफ्ट कैंसल करने के लिए एप्लीकेशन लिखने के तरीके के बारे में जानकारी उपलब्ध है, जो DD Cancellation में आपका मदद करगा. इसके लिए आपके डीडी ड्राफ्ट के अलावे कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स भी होने चाहिए, जिसके बारे में भी जानकारी निचे उपलब्ध है. आइए डिमांड ड्राफ्ट कैंसल एप्लीकेशन लिखने की फॉर्मेट एवं उदाहरण को समझते है.

डीडी कैंसिल एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

श्री शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: डीडी ड्राफ्ट रद्द करने के लिए प्रार्थना पत्र

आदरणीय सर/मैडम

सविनय निवेदन है कि मैं ……………… आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. महोदय मैंने अपने खाते संख्या …………………. से 20 हजार रूपये का डीडी ड्राफ्ट बनवाया था, जिसपर पैसा ट्रान्सफर करने वाले व्यक्ति का नाम गलत हो गया है. उस कारण से मुझे इस डीडी ड्राफ्ट को रद्द करवाना है. मैंने एक बैंक अधिकारी से इसके बारे में जानकारी प्राप्त की तो उन्होंने बताया है की इसमें सुधार नही किया जा सकता है, आपको इसे कैंसिल करना होगा.

अतः श्रीमान से आपसे विनती है की मेरे डीडी ड्राफ्ट को कैंसिल करने की कृपा करे ताकि मैं उतना ही अमाउंट का डीडी पुनः बनवा सकू. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यावद!

भवदिव
नाम: …………………..
खाता संख्या: …………………..
मोबाइल नंबर: …………………..

Note: यदि आप डिमांड ड्राफ्ट कैंसल करने के लिए एप्लीकेशन लिख रहे है, तो इसके साथ आपको अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक एवं अन्य महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट लगाने होंगे.

डिमांड ड्राफ्ट रद्द करने के लिए आवेदन पत्र लिखे

सेवा में

शाखा प्रबंधक महोदय
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया, सिवान

विषय: बैंक डीडी ड्राफ्ट रद्द करने के लिए प्रार्थना पत्र

सविनय निवेदन है की मैं सुभाष प्रजापति आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ. मेरा बैंक अकाउंट नंबर XXXXXXX545 और IFSC कोड …………….. है. मैंने दिनांक ……/……./……. को 1 लाख रूपये का डिमांड ड्राफ्ट बनवाया था, जिसका अब मुझे जरुरत नही है. क्योंकि, जो पैसे मुझे अपने दोस्त को जिस काम के लिए देने थे, अब उसका काम हो चूका है. इसलिए, मैं चाहता हूँ की डिमांड ड्राफ्ट रद्द बिना देरी के हो, ताकि मेरा पैसा बैंक में पुनः आ जाए.

अतः श्रीमान से विनती है कि उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए डिमांड ड्राफ्ट रद्द करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यावद!

भवदिव
नाम: सुभाष प्रजापति
खाता संख्या: XXXXXXX545
मोबाइल नंबर: XXXXXXX840

शरांश:

यदि आप डिमांड ड्राफ्ट रद्द करने के लिए एप्लीकेशन लिख रहे है, तो डीडी से जुड़े सभी आवश्यक जानकारी जैसे DD नंबर, राशि, जिस तारीख को बनवाया गया था और कैंसल कराने का कारण आदि लिखना होगा, ताकि बैंक अधिकारी आपके रिक्वेस्ट को पूरा कर सके. जब तक ऐसे जानकारी को आप एप्लीकेशन में दर्ज नही करेंगे तब तक आपका डीडी रद्द नही होगा. हमने डीडी कैंसिल करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट इस पोस्ट में उपलब्ध किया है, उम्मीद करता हूँ कि आपको पसंद आया होगा. यदि कोई प्रश्न अभी भी शेष हो, तो हमें कमेंट अवश्य करे.

Related Posts:

माइनर अकाउंट को मेजर अकाउंट बदलने के लिए एप्लीकेशन
एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन
बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन
Joint अकाउंट के लिए एप्लीकेशन
पति की मौत के बाद पेंशन के लिए आवेदन पत्र
UPI अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन
यूनियन बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन
बैंक में सिग्नेचर बदलने के लिए एप्लीकेशन
बैंक में आधार लिंक करने के लिए एप्लीकेशन
पीएनबी अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन

Leave a Comment