Joining Letter एक प्रमुख पत्र है, जिसे आप किसी कंपनी, संस्थान, आदि में सेलेक्ट होने के बाद उस पद को सँभालने के लिए अपने सीनियर अधिकारी को लिखते है. इस पत्र में अपने पद को प्राप्त करने हेतु उससे सम्बंधित जानकारी लिखते है. ज्वाइनिंग लेटर में शब्दों का चयन संभलकर तथा पत्र को संक्षेप में लिखना होता है.
यदि आपको ज्वाइनिंग लेटर लिखने के बारे में कोई जानकारी नही है, तो परेशान न हो. क्योंकि हमने इस पोस्ट में ज्वाइनिंग लेटर लिखने के विषय में सभी जानकारी उपलब्ध किया है. इसके साथ एप्लीकेशन लेटर एवं उदाहरण भी है, जो आपको पत्र लिखने में मदद करेगा. इस लेटर के मदद से आप किसी भी नौकरी के लिए ज्वाइनिंग लेटर लिख सकते है.
ज्वाइनिंग लेटर लिखने के कुछ आवश्यक बिंदु
- यदि आप joining Letter लिख रहे है, तो प्रयास करे की पत्र संक्षिप्त और स्पस्ट पत्र हो.
- पत्र का शुरूआत sir, श्रीमान आदि जैसे सम्बोधन शब्दों के साथ करे.
- सम्बोधन के बाद जिसको पत्र लिख रहे है, जैसे bank/company/office name नाम एवं उसका एड्रेस लिखे.
- Letter लिखते समय विषय स्पष्ट करे.
- प्रर्थना पत्र के मध्य में अपना संदेश अंत मे अपना नाम, पता, दिनांक, हस्ताक्षर आदि करे.
ज्वाइनिंग लेटर फॉर्मेट
दिनांक: ……/……./…………….
सेवा में,
बैंक प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे
विषय: बैंक में नियुक्ति हेतु ज्वाइनिंग लेटर
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं ……………… आपके बैंक में मेरा नियुक्ति कैशियर के पद पर की गई है. और मुझे दिनांक ……./……/…… के बिच इस को ग्रहण करना है. इस सम्बन्ध में आपको सूचित करना चाहता हूँ कि आज मैं कैशियर का पद संभाल रहा हूँ. मैं इस ज्वाइनिंग लेटर के मदद से आपको सभी आवश्यक जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स प्रदान कर रहा है.
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मुझे कैशियर के पद सेवा प्रदान करने की अपनी अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यावद!
आपका विश्वाशी
नाम: ……………………
मोबाइल नंबर: ……………..
Note: अगर आप ज्वाइनिंग लेटर लिख रहे है, तो पत्र में आपको ज्वाइन होने का तारीख एवं नौकरी का पद दर्ज करना होगा, जिससे आपके सीनियर को आपके बारे में पता चले. इसके साथ आपका नियुक्ति कब हुआ है, उसका भी विवरण आपको दर्ज करना होगा.
जॉब के लिए ज्वाइनिंग लेटर
दिनांक: ……/……./…………….
सेवा में
श्रीमान ऑफिस प्रबंधक महोदय
बड़हरिया ब्लॉक, सिवान
विषय: नियुक्ति हेतु ज्वाइनिंग लेटर
महोदय,
उपरोक्त विषय में मुझे यह कहना है कि मेरी नियुक्ति आपके ब्लॉक में BDO के पद पर की गई है. मुझे आप को ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं आज से इस कार्यलय में इस पद पर कार्य सम्भाल रहा हूँ. इस पद से सम्बंधित सभी प्रकार के जानकारी ज्वाइनिंग लेटर के माध्यम से आपको प्रदान कर रहा हूँ.
अतः आपसे विनती है कि अपने ब्लॉक में BDO के पद संभालने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यावद!
भवदिव
नाम: मनीष कुमार
मोबाइल नंबर: XXXXXXX541
Joining Letter कैसे लिखे
दिनांक: ……/……./…………….
सेवा में
श्री प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय बुनियादी विद्यालय, पल्तुहता, सिवान
विषय: गणित टीचर के पद पर नियुक्ति हेतु ज्वाइनिंग लेटर
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं प्रमोद प्रताप, आपके विद्यालय में मेरा नियुक्ति गणित के टीचर के रूप में हुआ है. और मुझे निर्देश मिला है कि दिनांक ……./……./…….. से पहले यह पद संभालना है. इसलिए, मुझे यह बताते हुए बहुत ख़ुशी महसूस हो रहा है कि मैं आपके विद्यालय में गणित के टीचर का पद संभाल रहा हूँ.
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मुझे यह पद संभाल कर अपनी सेवा प्रदान करने की अनुमति दे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यावद!
भवदिव
नाम: प्रमोद प्रताब
मोबाइल नंबर: XXXXXXX878
ज्वाइनिंग लेटर साथ जरुरी डाक्यूमेंट्स
- नियुक्ति पत्र की फोटो कॉपी
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एजुकेशन डाक्यूमेंट्स जैसे मार्कशीट, सर्टिफिकेट आदि.
- एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
💡 पत्र में ज्वाइनिंग की तिथि, पद का नाम, विभाग आदि का विवरण ध्यान से करे ताकि पत्र पढ़ने वालो को परेशानी न हो. यह पत्र आपके ज्वाइन होने की स्थिति को और बेहतर बना सकता है.
निष्कर्ष
हमने इस पोस्ट में ज्वाइनिंग लेटर लिखने से सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध की है, जो आपको लेटर लिखने में मदद करेगा. इस लेटर लिखने के लिए आपके पास नियुक्ति से सम्बंधित जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स होने चाहिए, ताकि नियुक्ति के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. आप ऊपर दिए फॉर्मेट को फॉलो कर अपने लिए ज्वाइनिंग लेटर बेहद सरलता से लिख पाएँगे.
सम्बंधित पोस्ट: