कई बार एटीएम से पैसा निकालते समय पैसा फस जाता है या पैसा कट जाता पर एटीएम से पैसा बाहर नही आता है. ऐसे स्थिति में अपने बैंक को सूचित कर यह जानकारी आपको बतानी होगी, ताकि बैंक आपके कटे हुई पैसो पर उचित कार्यवाही कर सके. इसके लिए आप बैंक मेनेजर को एक एप्लीकेशन दे सकते है, जिसमे एटीएम से पैसा कटने या फसने की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी. अगर आप पहली बार इस प्रकार के पत्र लिख रहे है, तो परेशान न हो. इस पोस्ट में एटीएम से पैसे कट जाने पर एप्लीकेशन फॉर्मेट फॉर्मेट एवं उदाहरण उपलब्ध कर रहे है.
एटीएम मशीन में पैसे फंस जाने पर एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे
दिनांक: ……/……/………….
विषय: एटीएम में पैसा फस जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं ………………………. आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. महोदय, कल सुबह सोमवार को मैं ……………………. एटीएम मशीन से …………………. रूपये निकालने गया था. पैसा निकलने की सभी प्रक्रिया एटीएम मशीन हुई लेकिन मेरा पैसा बाहर नही आया और मेरे अकाउंट से उतना कट भी गया है. एटीएम मशीन पर मौजूद कर्मचारी से बात करने पर उन्होंने कोशिश की लेकिन पैसा बाहर नही है, तो उन्होंने बोला की आपको बैंक शाखा में संपर्क करना होगा. महोदय, यह घटना कल दोपहर 2:30 बजे ही है. मेरा अकाउंट नंबर ………………………….. है, जिससे पैसा कटा है.
अतः श्रीमान से नम्र विनती है कि मेरे कटे हुए पैसे पर उचित निर्णय लेकर मुझे मेरा पैसा वापस करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा! धन्यवाद!
भवदिव
नाम: ……………………..
अकाउंट नंबर: …………………..
एटीएम नंबर: …………………..
हस्ताक्षर: ……………………..
Note: अगर आपके पास एटीएम मशीन में पैसा फसने का कोई रसीद है, तो उसे आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स, पैन कार्ड के साथ एप्लीकेशन सहित बैंक अधिकारी को जमा करे.
एटीएम में पैसा फसने पर एप्लीकेशन लिखे
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ़ इंडिया, सिवान, बिहार
दिनांक: ………/………./………
विषय: एटीएम में पैसा फसने पर प्रार्थना पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं अनूप प्रजापति, आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. मेरा अकाउंट नंबर XXXXXXXX125 और एटीएम कार्ड नंबर XXXXXXXX14522 है. आज सुबह जब मैंने एटीएम से पैसा निकालने गया है, तो मेरा पैसा एटीएम मशीन में ही फस गया. लाख कोशिश करने पर भी पैसा बाहर नही आया और अकाउंट से पैसा भी कट गया है. महोदय, इस स्थिति में मुझे कुछ समझ में नही आ रहा है कि क्या किया जाए.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि उपरोक्त तथ्यों पर विचार करते हुए कोई उचित निर्णय लिया जाए, ताकि मेरा पैसा मुझे मिले. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव:
नाम: अनूप प्रजापति
अकाउंट नंबर: XXXXXXXX125
हस्ताक्षर: ………………………..
ATM मशीन में पैसा फस जाए तो क्या करें
अगर एटीएम मशीन में पैसा फस गया है, तो आपको इसकी जानकारी 24 घंटो के अन्दर बैंक को देना होगा. पैसा वापस पाने के लिए आपको एक आवेदन पत्र लिखकर जमा करना होगा, जैसे ऊपर दिया गया है.
एप्लीकेशन में आपको बैंक डिटेल्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि के साथ एटीएम मशीन की जानकारी, पैसा निकालने का तिथि एवं समय भी दर्ज करना होगा. आपके आवेदन के अनुसार बैंक आपका डिटेल्स चेक करेगा, फिर आपका पैसा आपके अकाउंट में जमा हो जाएगा.
Note: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के नियमों के मुताबिक, अगर एटीएम ट्रांज़ैक्शन फ़ेल हो जाता है और बैंक अकाउंट से पैसे कट जाते हैं, तो बैंक को पैसे 5 दिनों के अंदर पैसे वापस करने होंगे. अगर बैंक ऐसा नहीं करता है, तो उसे हर दिन 100 रुपये का मुआवज़ा देना होगा. इसलिए, आप निश्चिन्त होकर फसे हुए पैसे के लिए एप्लीकेशन बैंक में जमा कर सकते है.
सम्बंधित पोस्ट: