पत्नी के खिलाफ शिकायत पत्र: पत्नी के खिलाफ एप्लीकेशन लिखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कई घर में पत्नी की अत्याचार हमेशा देखने को मिलता है कि पत्नी अपने पति को मानसिक और शाररिक रूप से प्रताड़ित करती है. ऐसे स्थिति में पति अपने पत्नी के खिलाफ शिकायत कर सकता है. लेकिन इसके लिए पति को कोई ठोस साबुत दिखाना होगा. क्योंकि, आमतौर पर पत्नी अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराती है.

अगर आपको आपकी पत्नी परेशान, धमकी, आत्महत्या का झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी आदि देती है, तो आप उसके खिलाफ शिकायत पत्र लिख कर FIR कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको उचित फॉर्मेट में शिकायत पत्र लिखना होगा, जिसकी पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में दिया है, जिसे फॉलो कर आप भी पत्नी के खिलाफ शिकायत पत्र सकते है.

पत्नी के खिलाफ शिकायत पत्र फॉर्मेट

दिनांक: …./…./……

सेवा में,

श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय,
जामो थाना, सिवान, बिहार

विषय: पत्नी के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना के खिलाफ शिकायत पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं …………………….. ग्राम ……………………… का निवासी हूँ. महोदय, मैं आपको बड़े दुःख के साथ सूचित करना चाहता हूँ की मेरी पत्नी मेरे सहित पुरे परिवार को मानसिक प्रताड़ित कर रही है. मेरा विवाह पिछले वर्ष दिनांक ……/……./……. को हुआ था. जब से मेरी पत्नी घर आई है तब से परिवार के किसी भी व्यक्ति को कुछ नही समझती है, जो भी मुह में आता है वही बोल देती है. उसके लिए गाली देना आम बात हो गई है और उसे समझाने या डाटने पर झूठा केश करने की धमकी देती रहती है. इसलिए घर वाले भी कुछ नही बोलते है, जिससे उसे और आजादी मिल गई है.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे पत्नी को क़ानूनी रूप से समझाने और धमकी देने की खिलाफ सजा का डर दिखाए, ताकि मेरा घर आसानी चल सके. इसके लिए मैं आपका आजीवन आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव:
नाम: …………………..
ग्राम: ……………………
मोबाइल नंबर: …………………
परिवार का हस्ताक्षर: …………………….

पत्नी के खिलाफ शिकायत पत्र लिखे

दिनांक: …./…./……

सेवा में,

श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय,
महिला थाना, सिवान

विषय: पत्नी के प्रताड़ना के खिलाफ शिकायत पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं ओमप्रकाश गुप्ता, ग्राम – किसंश, सिवान का रहने वाला हूँ. मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मेरी पत्नी कल रात को मेरी माँ सीता देवी को डंडे से मारी है. मेरी माँ केवल खाना बनाने को बोली, उतना पर ही खुस्से में उसने डंडा से मारा और अभद्र गलियां भी दी. मेरे समझाने पर दहेज़ लेने के जुर्म में शिकायत करने के लिए धमकाया भी. महोदय, हम पुरे परिवार भयभीत है क्योंकि, वह कुछ भी कर सकती है. मैं यह पत्र इसलिए लिख रहा हूँ कि मेरी माँ के शर, पैर, और पीठ पर चोट का निशान अभी भी है, जिससे उसके खिलाफ साबुत भी मिल जाएगा.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि इस सम्बन्ध में जल्द से जल्द कार्यवाही कर हमें उचित मार्गदर्शन दे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ओमप्रकश गुप्ता
मोबाइल नंबर: ………………..
हस्ताक्षर: ……………………..

पत्नी के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न का शिकायत पत्र

दिनांक: …./…./……..

सेवा में,

श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,
बड़हरिया थाना, सिवान

विषय: पत्नी के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं विकाश गुप्ता, ग्राम पुरैना का निवासी हूँ. मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि कल रात मेरी पत्नी नाम विपाशा गुप्ता मेरी बहन नाम प्रियंका गुप्ता को चाकू चलाकर मारी है, जिससे बहन का शर कट गया है और वह बड़हरिया हॉस्पिटल में भर्ती है. महोदय, मेरी पत्नी पुरे परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित करती रहती है. उससे कुछ भी कहने पर वो आत्महत्या, झूठा केस, बलात्कार आदि जैसे शिकायत करने के लिए बोलती रहती है. और कल रात को हद ही हो गया, महोदय उसकी जिद और गुस्सा मेरे परिवार के लिए बुरा हो रहा है.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि इस घटना की जाँच अपने स्तर पर कर हमें मानसिक उत्पीड़न से राहत दिलाने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका जीवन भर आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: विकाश गुप्ता
मोबाइल नंबर: XXXXXXX412
हस्ताक्षर: ……………………..

पत्नी परेशान करे तो क्या करे

मौजूदा समय में पत्नी के भी कई शिकायत पति और उनके परिवार को उपमान और प्रताड़ना करने के सम्बन्ध में मिल रहे है, ऐसे स्थिति पर आप निम्न उपाय कर सकते है.

  • अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाए और शिकायत करे.
  • परिवार न्यायालय जाए और अपने पत्नी के सभी जानकारी बताकर शिकायत दर्ज करे.
  • महिला हेल्पलाइन पर कॉल करे और रिपोर्ट दर्ज कराए.
  • पत्नी के खिलाफ घरेलू हिंसा शिकायत, पत्नी द्वारा उत्पीड़न, मानसिक प्रताड़ना, शारीरिक शोषण, दहेज उत्पीड़न, दूसरी शादी, अवैध संबंध, बेवफाई, बच्चों के साथ दुर्व्यवहार, बच्चों को प्रताड़ित करना, द्वारा झूठे आरोप, मानहानि, ब्लैकमेल करने आदि के शिकायत किया जा सकता है.

पत्नी के खिलाफ शिकायत पत्र के सम्बन्ध में जरुरी बातें

  • मौजूदा नियम के अनुसार पत्नी के ख़िलाफ़ शिकायत पत्र दर्ज कराने हेतु आपको पुलिस अधिकारी से संपर्क कर आवेदन पत्र प्रदान करना होगा.
  • घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत भी पत्नी के खिलाफ शिकायत किया जा सकता है.
  • आईपीसी धारा के तहत आप पत्नी के खिलाफ शिकायत करने के लिए स्वतंत्र है.
  • पत्नी के खिलाफ शिकायत करने हेतु आपको जरुरी जानकारी, गवाह एवं साबुत प्रदान करने होंगे.
  • घरेलू हिंसा अधिनियम की धारा 12 के तहत कोर्ट में भी पत्नी के खिलाफ शिकायत कर सकते है.

शरांश: अगर आपकी पत्नी आपके साथ या आपके परिवार के साथ किसी प्रकार का कोई भी दुर्यव्यवहर, झूठी धमकी, दहेज़ का डर , आत्महत्या आदि का डर दिखाती है, तो पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत कर सकते है. इसके लिए आपको पत्नी के खिलाफ शिकायत पत्र लिखना होगा, जिसकी पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में उपलब्ध किया है. अगर कोई प्रश्न अभी भी हो, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.

सम्बंधित पोस्ट:

मानसिक उत्पीड़न शिकायत पत्र
कंप्लेंट लेटर फॉर्मेट
सरपंच को एप्लीकेशन लिखे
मामा के शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन
अनौपचारिक पत्र लिखना सीखे
पुलिस कंप्लेंट एप्लीकेशन
पड़ोसी के खिलाफ शिकायत पत्र

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment