डिफेंस सैलरी पैकेज अकाउंट भारतीय नौसेन, आर्मी, नेवी आदि जैसे सेवाओ में कार्यरत लोगो के लिए ओपन किया जाता है. इस अकाउंट के माध्यम से सेना में उपलब्ध सेवाओ का लाभ प्राप्त होता है. अगर किसी व्यक्ति का अकाउंट DSP अकाउंट नही हुआ है, तो उन्हें सैनिकों के लिए लागू सभी सेवाओ का लाभ प्राप्त नही होगा. अगर आप अपने अकाउंट को डीएसपी अकाउंट में बदलना चाहते है, तो पहले आपको अपने बैंक शाखा में जाना होगा.
बैंक मेनेजर से बात कर आपको एक आवेदन पत्र लिखना होगा, जिसमे आपको अपने अकाउंट को DSP अकाउंट में बदलने की जानकारी प्रदान करना होगा. साथ ही अपने व्यक्तिगत जानकारी एवं सेना में काम करने का प्रमाण पत्र भी प्रदान प्रदान करना होगा, फिर आपका अकाउंट DPS अकाउंट में बदला जाएगा. इस पोस्ट में सेविंग अकाउंट को डीएसपी अकाउंट में बदलने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट एवं उदाहरण उपलब्ध किया है, जिसके मदद से आप आवेदन पत्र लिख पाएँगे.
डीएसपी अकाउंट के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे
दिनांक: ……/……../……………….
विषय: डीएसपी अकाउंट करने के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं …………………………… आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. मेरा बैंक अकाउंट नंबर ……………………. है जिसे मैंने पिछले वर्ष आपके बैंक में ओपन किया था. महोदय, मेरा जोइनिंग इस वर्ष भारतीय सेना में हो गया है, इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मेरा अकाउंट डिफेन्स सैलरी पैकेज में बदला जाए, ताकि सेना द्वारा मिलने वाल्ला सभी सेवाओ का मैं लाभ प्राप्त कर सकूं.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरा अकाउंट डीएसपी अकाउंट में बदलने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: ……………………
पद: …………………..
मोबाइल नंबर: …………………..
हस्ताक्षर: ………………………..
Note: अपने अकाउंट को डीएसपी अकाउंट में बदलने के लिए अपने व्यक्तिगत जानकारी के साथ सेना में कार्यरत होंने का प्रमाण पत्र भी एप्लीकेशन के साथ लगाकर जमा करे. साथ ही बैंक मैनेजर इसके बारे में भी बात करे, अगर कोई अन्य डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी, तो मैनेजर आपको तुरंत बता देगा.
अकाउंट को डीएसपी अकाउंट में बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखे
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडियन, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
दिनांक: ……./……../…………..
विषय: डीएसपी अकाउंट में बदलने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
मेरा नाम रमण सिंह है मैं आपका बैंक का एक खाताधारक हूँ. मेरा अकाउंट नंबर XXXXXXXXX512 है जो 5 वर्ष पूर्व खुला हुआ है. महोदय, मैं अपने खाते को DSP अकाउंट में बदलना चाहता हूँ ताकि भारतीय सेना द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओ एवं सेवाओ का लाभ प्राप्त कर सकू. सरकार के निर्देश अनुसार बिना डीएसपी अकाउंट के कोई भी सुविधाओ का लाभ प्राप्त नही होगा.
अतः श्रीमान से नम्र आग्रह है कि मेरे सेविंग अकाउंट को जल्द से जल्द डीएसपी अकाउंट में बदलने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: रमण सिंह
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXX512
मोबाइल नंबर: XXXXXXX542
हस्ताक्षर: ………………………..
डीएसपी पेंशन अकाउंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
एसबीआई बैंक, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
दिनांक: ……/……../…………………
विषय: डीएसपी पेंशन अकाउंट के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं नीरज प्रजापति आपके बैंक में एक खाताधारक हूँ. मेरा अकाउंट नंबर XXXXXXXXXXX210 और एटीएम नंबर XXXXXXXXXX542 है. महोदय भारतीय सेना के उच्चतम अधिकारी से मुझे निर्देश मिला है कि मुझे अपने अकाउंट को डीएसपी अकाउंट में बदलना होगा, तभी मुझे सेना के तरफ से अन्य सुविधाओ का लाभ मिलेगा.
अतः महोदय से विनती है कि मेरे अकाउंट को डिफेन्स सैलरी पैकेज अकाउंट में बदलने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव:
नाम: नीरज प्रजापति
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXXXX210
मोबाइल नंबर: XXXXXXX523
सेविंग अकाउंट को डीएसपी अकाउंट बदलने के लिए जरुरी जानकारी
- अपने अकाउंट डीएसपी अकाउंट में चेंज करने के लिए आपको बैंक में आवेदन करना होगा.
- बैंक में अगर फॉर्म उपलब्ध न हो, तो आवेदन पत्र लिखकर आवेदन करना होगा.
- अब आपको जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, सेना द्वारा प्रदान सर्टिफिकेट आदि, पत्र के साथ जमा करना होगा.
- इन सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी हस्ताक्षर कर पत्र के साथ लगाना होगा.
- अब आपका पत्र एवं डाक्यूमेंट्स बैंक अधिकारी द्वारा चेक किया जाएगा, फिर आपका अकाउंट डीएसपी अकाउंट में बदल दिया जाएगा.
शरांश: इस पोस्ट में हमने डीएसपी अकाउंट के लिए एप्लीकेशन लिखने की सभी जानकारी प्रदान की है. आप भी इस फॉर्मेट के मदद से अपने अकाउंट को डीएसपी अकाउंट में बदलने हेतु आवेदन पत्र लिख पाएँगे. अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.
सम्बंधित पोस्ट: