जन्म प्रमाण पत्र में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आपके जन्म प्रमाण पत्र में नाम गलत है, तो उसे जल्द से जल्द ठीक कराना अनिवार्य है. क्योंकि, वह आपके लिए सबसे जरुरी दस्तावेज है, जिसके आधार पर आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य जरुरी दस्तावेज बनाए जाते है. जन्म प्रमाण पत्र में नाम सही करने हेतु आप ब्लॉक, या होस्पिटल आवेदन पत्र देकर अनुरोध कर सकते है.

इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन या पत्र के माध्यम से आवेदन करना होगा. इसमें सबसे आसान आवेदन पत्र से करना है क्योंकि, इसके लिए आपको किसी प्रकार की परेशानी नही होती है. आपको केवल आवेदन पत्र लिखना होता है, जिसमे नाम सही करना का प्रमाण प्रदान करना होता है.

जन्म प्रमाण पत्र में नाम बदलने हेतु एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में

श्रीमान ब्लॉक अधिकारी महोदय
ब्लॉक का एड्रेस लिखे

दिनांक: …./…../…………..

विषय: जन्म प्रमाण पत्र में नाम बदलने हेतु प्राथना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं …………………. ग्राम ……………………. का रहने वाला हूँ. महोदय मैंने अपने बेटे का जन्म प्रमाण पत्र हेतु ब्लॉक से आवेदन किया था, जिसका सर्टिफिकेट मुझे कल दोपहर में प्राप्त हुआ है. लेकिन उसमे मेरे बेटे का नाम गलत हो गया है, जिसके आधार पर आधार कार्ड बनना मुश्किल जाएगा. क्योंकि, जो नाम मेरे बेटे का है वो वास्तव में जन्म प्रमाण पत्र नही है. मैं यह पत्र आपको जन्म प्रमाण के नाम में हुई गलती को ठीक करने के लिख रहा हूँ.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि कृपया मेरे बेटे का नाम सही करने का अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव:
नाम: …………………..
एड्रेस: ………………….
मोबाइल नंबर: …………………
दिनांक: ……/……./…………

जन्म प्रमाण पत्र में नाम चेंज करने के लिए आवेदन पत्र लिखे

सेवा में,

श्रीमान नगर निगम अधिकारी महोदय,
सिवान, बिहार

विषय: जन्म प्रमाण में नाम बदलने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं मुकेश कुमार, ग्राम पल्तुहता का निवासी हूँ. महोदय, मैंने अपने बेटी का जन्म प्रमाण बनाने के लिए आवेदन किया था, जिसका सर्टिफिकेट मुझे आज मिला है. लेकिन इस सर्टिफिकेट मेरे बेटी का नाम शिवांगी के जगह सिवानी हो गया है, जो पूरी तहत गलत है. मैंने इस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की की इसे सही कैसे करे, तो मुझे पता चला की इसके लिए मुझे आवेदन लिखना होगा. इसलिए, मैं इस आवेदन पत्र के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र में हुई गलती को सही करने हेतु लिख रहा हूँ.

अतः श्रीमान से विनम्र विनती है कि मेरे बेटी का नाम जन्म प्रमाण पत्र सुधारने की अनुमति अपने स्तर पर प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: मुकेश कुमार
एड्रेस: ग्राम -पल्तुहता, सिवान, बिहार
हस्ताक्षर: …………………………

जन्म प्रमाण पत्र में नाम बदलने हेतु जरुरी जानकारी

  • आपको जन्म प्रमाण पत्र में नाम बदलने के लिए नगर निगम, होस्पिटल, ब्लॉक आदि में आवेदन पत्र लिखना होगा.
  • नाम बदलने हेतु वास्तविक कारण बताना होगा.
  • जन्म प्रमाण पत्र में हुई गलती के साथ सही करने वाला नाम भी पत्र में दिखाना होगा.
  • नाम बदलने हेतु जरुरी दस्तावेज देना होगा.
  • इस प्रक्रिया के दौरान गवाह का हस्ताक्षर और पहचान पत्र माँगा जा सकता है.

शरांश: जन्म प्रमाण पत्र में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र लिखने के सम्बन्ध में पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में उपलब्ध की है, जिसके मदद से आप आवेदन पत्र तैयार कर अनुरोध कर सकते है. अगर आवेदन पत्र के साथ किसी प्रकार की डाक्यूमेंट्स की मांग की जाती है, तो आपको उसे देना होगा. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अपने दोस्तों के साथ शेयर करना भूले इसे.

सम्बंधित लेख:

पुलिस कंप्लेंट एप्लीकेशन लिखना सीखेपड़ोसी के खिलाफ शिकायत पत्र लिखे
RTI एप्लीकेशन फॉर्मेट लिखेलेबर कोर्ट के लिए एप्लीकेशन लिखे
फीस माफी के लिए एप्लीकेशन लिखेमाइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment