Application for Sick Leave: बीमारी की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखे

स्वास्थ्य किसी के हाथ में नही होता, कब किसकी क्या स्थिति हो जाए कोई नही जनता है. यदि आप किसी कॉलेज, स्कूल, संस्थान, जॉब आदि में संलग्न है और आपकी तबियत ख़राब हो गई है, तो आप छुट्टी के लिए अनुरोध कर सकते है. बीमारी की स्थिति में छुट्टी जल्द मिल जाता है, बर्शतें अनुरोध करने के सही तरीके आपके पास हो. आज हम आपको बीमारी की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने की जानकारी प्रदान करेंगे, जिसका उपयोग कर छुट्टी मिनटों में प्राप्त कर सकते है.

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने का एक फॉर्मेट होता है, जिसे फॉलो करना अनिवार्य होता है. सही तरीके से आवेदन पत्र लिखने पर आपको सभ्य माना जाता है, और एप्लीकेशन के माध्यम से जो बताना चाहते है, उसे भी एक्सेप्ट किया जाता है. इसलिए, Application for Sick Leave in Hindi के फॉर्मेट इस पोस्ट में उपलब्ध किए गई है, जो आपको छुट्टी दिलाने में मदद करेगा.

बीमारी की एप्लीकेशन फॉर्मेट

यदि आप किसी सरकारी या प्राइवेट संस्थान में जॉब करते है, और आपका तबियत ख़राब हो गया है, तो इस फॉर्मेट का उपयोग कर छुट्टी के लिए अनुरोध कर सकते है.

सेवा में,

श्रीमान प्रबंधक महोदय
कंपनी का नाम एवं एड्रेस

विषय: बीमारी की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं …………………. आपके कंपनी के ……………….. पद पिछले 5 वर्षो से कार्यरत हूँ. महोदय कल मेरा तबियत अचानक ख़राब हो गया. जब मैं डॉक्टर से दिखाने गया तो उन्होंने जाँच लिख दिया. मेरे जाँच में डॉक्टर ने कुछ गंभीर बीमारी की संकेत दिए और कुछ दिनों की आसाम कि भी सलाह दिए. इसलिए, मैं तारीख ……………….. से …………………. तक काम पर नही आ सकूँगा. महोदय मैं नही चाहता हूँ कि मेरे कारण काम रुके, इसलिए, मैंने अपने दोस्त ……………….. को काम देखने के लिए बोला है, साथ ही मैं भी इसे घर से भी देखता रहूँगा.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे स्थिति को देखने हुए निर्धारित समय की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ………………….
पद का नाम: ………………….
मोबाइल नंबर: ………………….
हस्ताक्षर: ………………….

Note: बीमारी की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने के बाद उससे सम्बंधित डाक्यूमेंट्स जैसे जाँच रिपोर्ट, डॉक्टर की स्लिप आदि फॉर्म के साथ अवश्य लगाए. इससे छुट्टी प्राप्त करने में मदद मिलती है.

तबियत खाराब होने पर छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखे

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
DPH स्कूल, माधोपुर, गोपालगंज

विषय: तबियत खाराब होने पर छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

मेरा नाम अंकित कुमार है और मैं आपके कॉलेज के 11वी का छात्र हूँ. कल दोपहर छुट्टी के बाद जब मैं घर आ रहा था, तो तेज धुप के कारण मुझे बुखार हो गया. मैं इस आवेदन पत्र के माध्यम से आपको सूचित करना चाहता हूँ कि डॉक्टर से दिखाने के बाद कुछ दिन की आराम करने की सलाह ही है. साथ ही डॉक्टर ने कहा है कि दो से तीन दिनों तक धूम में कही नही जाना है. इसलिए, मैं अगले तीन दिनों स्कूल नही आ पाउँगा.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे फिर से स्वस्थ्य होने के लिए चार दिनों की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करे. आपका मेरे प्रति प्रेम एवं सहयोग के लिए मैं सदा आपकी आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका शिष्य
नाम: अंकित कुमार
क्लास: 11वी
एड्रेस: ग्राम – माधोपुर, थाना – बरौली, जिला – गोपालगंज
मोबाइल नंबर: XXXXXX6532
हस्ताक्षर: अंकित कुमार

बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

सेवा में,

श्री प्रधानाचार्य महोदय
RBV स्कूल, पल्तुहता, सिवान

विषय: बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं मुकेश कुमार, क्लास 10 का छात्र हूँ. कल शाम को जब मैं बाजार जा रहा था, तो साइकिल से गिर गया और मुझे पैर में चोट लग गई. अब मुझे चलने में भी परेशानी हो रही है, साथ में डॉक्टर ने भी कम से कम दिन दिनों तक घुमने से माना किया है. इसलिए, मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मैं दिनांक …………….. से …………….. तक स्कूल नही आ पाउँगा. लेकिन इन दिनों के बिच मिले काम को मैं घर से ही पूरा करने का पूरा प्रयास करूँगा.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे स्थिति को ध्यान में रखते हुए छुट्टी देने कि कृपा करे. आपके सहयोग और समझ के लिए मैं सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम: मुकेश कुमार
क्लास: 10वी
मोबाइल नंबर: XXXXXX9825
हस्ताक्षर: मुकेश कुमार

Note: application for sick leave in hindi लिखने के बाद मेडिकल रिपोर्ट, डॉक्टर की पर्ची आदि को एप्लीकेशन के साथ अवश्य लगाए.

शरांश:

बीमारी की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने की फॉर्मेट एवं आवेदन पत्र इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है, जो आपको आवेदन पत्र लिखने में मदद करेगा. इस प्रक्रिया से एप्लीकेशन लिख आप छुट्टी निश्चित रूप से प्राप्त कर सकते है. यदि इसके अलावे कोई प्रश्न हो, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए, ताकि हम आपको उसकी सुचना दे सके.

Related Posts:

पेपर छूट जाने पर एप्लीकेशन
महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे
थाना प्रभारी को एप्लीकेशन लि
मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन
स्कूल छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
शोर्ट अटेंडेंस एप्लीकेशन लिखे
आवेदन पत्र लिखना सीखे

Leave a Comment