वर्तमान समय में बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है. क्योकि, आपके बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक नही होगा, तो बैंक से हो रही लेन देन की जानकारी प्राप्त नही होगी. बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिखना होगा, जिससे आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक में रजिस्टर होगा.
अगर आपको मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखने में परेशानी है, तो इस पोस्ट में एप्लीकेशन लिखने का तरीका एवं फॉर्मेट उपलब्ध किया है. आप इस फॉर्मेट के मदद से एप्लीकेशन लिखकर बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने का आवेदन कर सकते है.
बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन लिखने का तरीका
- मोबाइल नंबर बैंक में चेंज करने हेतु एप्लीकेशन हमेशा सफ़ेद पेपर पर लखे.
- एप्लीकेशन काला या नीला पेन से लिखे.
- आवेदन पत्र में ज्यादा काट छात न करे, इससे पत्र अच्छा नही मन जाता है.
- एप्लीकेशन सरल और आसन भाषा में लिखे.
- आवेदन पत्र लिखते समय अपना नाम, खाता संख्या, मोबाइल नंबर आदि सही लिखें.
- मोबाइल नंबर बदलने का मुख्य कारण स्पष्ट रूप से लिखे.
- एप्लीकेशन के अंत में अपना विवरण और बैंक अकाउंट डिटेल्स के साथ जो नंबर जोड़ना उसे लिखे.
बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए पत्र लिखे
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक अधिकारी
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
विषय: बैंक में मोबाइल नंबर बदलने हेतु आवेदन पत्र
महोदय
सविनय निवेदन है कि मैं रमेश प्रजापति और मेरा खाता नंबर XXXXXXXXX2135 है. मेरा खाता इस बैंक में खुला हुआ है और मैं लम्बे समय से आपकी बैंक के सेवाओं का लाभ उठा रहा हूं. लेकिन मेरे खाते से जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, वो कही खो गया है, जिससे मैं ऑनलाइन सेवाओं का लाभ नहीं उठा पा रहा हूं. मैं अपने बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर XXXXXX2652 के जगह XXXXXX5254 को जोड़ना चाहता हूं.
अतः मेरा आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते में मेरा मोबाइल नंबर जल्दी से जोड़ने की कृपा करें. इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा. धन्यवाद!
भवदिव
दिनांक: ……./……../………….
मेरा नाम: रमेश प्रजापति
खाता नंबर: XXXXXXXXX2135
मोबाइल नंबर: XXXXXX5254
हस्ताक्षर: ……………………….
बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
भारतीय स्टेट बैंक गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
विषय : बैंक खाते में मोबाइल नंबर चेंज करने हेतु एप्लीकेशन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं (अपना नाम यहाँ लिखें ) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है. मेरा खाता नंबर (यहाँ अपना खाता नंबर लिखिए) है. महोदय जो मोबाइल नंबर मेरे खाते में रजिस्टर्ड है, वह गुम हो गया है. जिस कारण मैं बैंक से किसी प्रकार के इनफार्मेशन और बैंकिंग से संबंधित कई सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने में असमर्थ हूं साथ ही मेरे खाते से होने वाले पैसों की ट्रांजैक्शन की भी जानकारी नहीं मिल पाती है. इसलिए मैं अपने खाते से अपना मोबाइल नंबर चेंज करवाना चाहता हूं.
श्रीमान, मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मेरे बैंक अकाउंट में यह मोबाइल नंबर 854521………………… चेंज कर मेरा वर्तमान मोबाइल नंबर 952564……………..को लिंक करने की कृपा करें. इसके लिए मै आपका सदा आभारी रहूँग. धन्यवाद!
दिनांक : …………………
खाताधारी का नाम : …………………
अकाउंट नंबर : …………………
मोबाइल नंबर : …………………
एड्रेस : …………………
हस्ताक्षर : …………………
बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन फॉर्मेट
स्टेट बैंक में मोबाइल नंबर चेंज कराने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है. एप्लीकेशन को लिखने के लिए फॉर्मेट दिया गया है. जिससे आसानी से एप्लीकेशन लिख सकते है.
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे
विषय : बैंक खाते में मोबाइल नंबर चेंज करने हेतु एप्लीकेशन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं (अपना नाम) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा (शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है. मेरा खाता नंबर (अपना खाता नंबर) है. महोदय मेरा मोबाइल नंबर मेरे खाते में जो रजिस्टर्ड है, वह गुम हो गया है. इसलिए मैं अपने खाते से अपना मोबाइल नंबर चेंज करवाना चाहता हूं. मेरा वर्तमान मोबाइल नंबर (मोबाइल नंबर यहां पर लिखें) है. जिसको मैं अपने खाते से लिंक करवाना चाहता हूं.
श्रीमान, मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मेरे बैंक अकाउंट में यह मोबाइल नंबर (पहले वाला मोबाइल नंबर यहां पर लिखें) चेंज कर मेरा वर्तमान मोबाइल नंबर (वर्तमान का मोबाइल नंबर यहां पर लिखें)को लिंक करने की कृपा करें. इसके लिए मै आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
दिनांक : …………………
खाताधारी का नाम : …………………
अकाउंट नंबर : …………………
मोबाइल नंबर : …………………
हस्ताक्षर : …………………
बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
यदि अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए अपने बैंक ब्रांच में एप्लीकेशन दर्ज करते है, तो बैंक अधिकारी द्वारा आप से कुछ निम्नलिखित डॉक्यूमेंट मागे जाएगे, जो इस प्रकार है:
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Note: bank me mobile number change application में लिखने के बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स कि फोटो कॉपी आवेदन पत्र के साथ लगाकर जमा करे. इससे मोबाइल नंबर जल्द से जल्द चेंज करने में मदद मिलेगा.
शरांश:
यदि आप बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिख रहे है, तो आवेदन पत्र में बैंक शाखा के एड्रेस के साथ बैंक अकाउंट डिटेल्स, जैसे नाम, बैंक अकाउंट, IFSC कोड, नया और पुराना मोबाइल नंबर अवश्य लिखे. इससे आपके एप्लीकेशन कि क्वालिटी बढ़ती है. साथ ही आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक आदि कि फोटो कॉपी भी आवेदन पत्र के साथ लगाए.
FAQs
सविनय निवेदन यह है की मैं आपके बैंक का खाताधारक हूँ. जिसका खाता नंबर 5654*** है. महोदय जो मोबाइल नंबर मेरे खाते में रजिस्टर्ड है, वह गुम हो गया है. जिस कारण मैं बैंक बैंकिंग संबंधित इनफार्मेशन प्राप्त करने में असमर्थ हूँ, अत: आप से निवेदन करता हूं कि मेरे बैंक अकाउंट में यह मोबाइल नंबर लिंक करने की कृपा करे.
यदि आपके बैंक में लिंक मोबाइल नंबर किसी कारण से बंद हो गया है. जिसे चेंज करना चाहते है, तो अपने बैंक ब्रांच में जाए, और एक एप्लीकेशन पत्र लिख कर जमा करे. इसके बाद फिर से दूसरा नंबर लिंक कर दिया जाएगा.
बैंक अकाउंट में नंबर अपडेट होने में आमतौर पर 24 से 72 घंटे का समय लगता है. हालांकि, यह समय बैंक की प्रक्रिया और आपके आवेदन में किसी भी त्रुटी के कारण बढ़ सकता है. ऑनलाइन: अपने बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप का उपयोग करके आप अपने खाते में नंबर अपडेट कर सकते हैं.
सम्बंधित पोस्ट: