बैंक ग्राहकों की अकाउंट से हो रहे लेनदेन की जानकारी स्टेटमेंट के माध्यम से प्रदान करती है, जो एक महत्वपूर्ण दस्तावेज भी है, जिसका उपयोग फाइनेंसियल एक्टिविटी के लिए किया जाता है. लेकिन आपको बैंक अकाउंट स्टेटमेंट नही मिला है तो परेशान होने की बाद नही है, बैंक शाखा में आवेदन देखर स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है.
अगर ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग करते है, तो नेट बैंकिंग में लॉग इन कर बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है. वही बैंक जाकर बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है, तो आवेदन पत्र लिखना होगा, जिसकी जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है. बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन फॉर्मेट के साथ कुछ आवश्यक जानकारी भी है, जिसका जरुरत बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन के दौरान होगा.
बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लेटर
दिनांक: …./…../………
सेवा में,
श्री शाखा प्रबंधक महोदय
(बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे)
विषय: बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं ………………….., आपके बैंक का खाताधारी हूँ. मेरा बैंक अकाउंट नंबर ………………… है. मुझे लगता है कि मेरे खाते से कुछ पैसा कटा हुआ है, जिसके बारे में मुझे जानकरी नही है. इसलिए, मैं चाहता हूँ पिछले 1 वर्ष अर्थात, दिनांक …………….. से …………….. तक का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट मुझे दिया जाए, ताकि बैंक अकाउंट से हुए लेनदेन की जानकारी मैं प्राप्त कर सकू. यह स्टेटमेंट मुझे हार्ड कॉपी में चाहिए, ताकि लेनदेन की मिलान करने में कोई परेशानी न हो.
अतः श्रीमान से विनती है कि मुझे जल्द से जल्द बैंक अकाउंट स्टेटमेंट देने की कृपा करे. इसके लिए मैं सदा आपकी आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: ……………..
अकाउंट नंबर: ………………..
मोबाईल नंबर: ………………..
बैंक अकाउंट स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखे
Date: …./…../………
सेवा में,
बैंक प्रबंधक महोदय
SBI बैंक, बड़हरिया, सिवान
विषय: बैंक स्टेटमेंट हेतु प्रार्थना पत्र
आदरणीय सर/मैडम
सविनय निवेदन है कि मैं अनुज रावत, ग्राम भामोपाली का निवासी हूँ. मेरा अकाउंट नंबर 954552XXXXXX है. मैं अपने सेविंग अकाउंट का पिछले 1 वर्ष का अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहता हूँ. क्योंकि, मुझे इनकम टैक्स रिटर्न फाइल भरने है. फाइल भरने के दौरान बैंक स्टेटमेंट लगाना अनिवार्य है. इसलिए, मुझे अपने बैंक की स्टेटमेंट हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी दोनों में चाहिए.
अतः श्रीमान से आग्रह पूर्वक विनती है कि दिनांक …../……./…………. से …../……../……….. तक का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट अपने स्तर पर देने का कृपा करे. आपकी इस असीम कृपा के लिए मैं सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
आपका विश्वासी
नाम: अनुज रावत
खाता संख्या: 954552XXXXXX
मोबाईल नंबर: 808283XXXX
हस्ताक्षर: ……………………………..
बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ में प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन लिखे
सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ़ इंडिया, सिवान, बिहार
विषय: बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ हेत आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय आग्रह है कि मैं कृष्णा कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ. मेरा अकाउंट नंबर 56523542XXXXX, मोबाइल नंबर 9722563XX, तथा ईमेल आईडी KrishnaXXXXXX@gmail.com है. मुझे ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करने के लिए पिछले तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ की आवश्यकता है.
अतः आपसे विनती पूर्वक निवेदन है कि मेरे मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ भेजने की कृपा करे. ताकि उसका उपयोग कर Demat Account ओपन कर सकू. आपकी इस आसिम कृपा के लिए मैं सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: कृष्णा कुमार
खाता संख्या: 56523542XXXXX
मोबाईल नंबर: 9722563XX
हस्ताक्षर: कृष्णा कुमार
ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट निकाले
- अगर आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते है तो उसे ओपन कर लॉग इन करे.
- अकाउंट पर क्लिक कर स्टेटमेंट का चयन करे.
- वहां आपको दस ट्रांजेक्शन दिखाई देगा, इसे बढ़ाने के लिए सामने वाले विकल्प पर क्लिक करे
- 1, 3, 6, महिना और एक वर्ष का विकल्प चयन करे फिर गेट पीडीऍफ़ पर टैप स्टेटमेंट को डाउनलोड कर सकते हो.
बैंक स्टेटमेंट के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
एप्लीकेशन के माध्यम से बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के लिए कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ सकती है, जो इस प्रकार है.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासबुक
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी, आदि.
ध्यान दे: बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखने के बाद इन डाक्यूमेंट्स की हस्ताक्षर किया हुआ फोटो कॉपी आवेदन पत्र के साथ लगाना पड़ सकता है.
बैंक स्टेटमेंट के लिए जरुरी जानकारी
- स्टेटमेंट एप्लीकेशन अपने सरल शब्दों में, ताकि बैंक अधिकारी को समझ आए.
- पत्र में अपना अकाउंट नंबर और उससे सम्बंधित जानकारी ध्यान से लिखे
- आपको कितने समय का स्टेटमेंट चाहिए, उसका विवरण करे. जैसे 1 जनवरी 25 से 1 फ़रवरी 25 तक
- पत्र के अंत में अपना संपर्क विवरण जैसे, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जरुर लगाए.
- आवेदन पत्र के साथ अपना जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी हस्ताक्षर कर संलग्न करे.
- अगर आप स्टेटमेंट का उपयोग किसी काम के लिए करना चाहते है, तो उसका विवरण लिखे ताकि स्टेटमेंट प्राप्त करने में देरी न हो.
निष्कर्ष
इस पोस्ट में दिए बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन फॉर्मेट के मदद से स्टेटमेंट निकालने के लिए अनुरोध सकते है. ध्यान दे, आवेदन पत्र के साथ आपको अपने जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि लगाने होंगे, ताकि आपको जल्द से जल्द बैंक स्टेटमेंट प्राप्त हो. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखने में मदद करेगा. अगर कोई प्रश्न अभी भी हो, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.
Related Posts: