चेक बुक एप्लीकेशन कैसे लिखे – बैंक से नया चेक बुक के लिए एप्लीकेशन पत्र

यदि आपका किसी बैंक में सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट है, और आपको बैंक अकाउंट की चेक बुक की आवश्यकता है. और चेक बुक के लिए अप्लाई करना चाहते है, तो ऑनलाइन माध्यम से भी चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते है. लेकिन अधिकांस लोगो को ऑनलाइन चेक बुक अप्लाई करने की जानकारी नही है. जिसके कारण उन्हें बैंक ब्रांच में द्वारा चेक बुक के लिए अप्लाई करना होता है. लेकिन इसके लिए आपको के एप्लीकेशन पत्र देना होता है.

एप्लीकेशन देने के पश्चात बैंक द्वारा चेक बुक को अप्लाई किया जाता है. लेकिन अधिकांस लोगो को एप्लीकेशन लिखने में परेशानी होती है. इसलिए इस आर्टिकल में चेक बुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे के बारे में पूरी प्रोसेस दिया गया है. जिसे फॉलो कर आसानी से चेक बुक के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है.

चेक बुक हेतु एप्लीकेशन लिखने से पहले महत्वपूर्ण बातें

चेक बुक के लिए एप्लीकेशन लिखने से पहले निचे दिए गए महत्वपूर्ण बातो पर ध्यान देना आवश्यक है.

  • एप्लीकेशन कभी भी काला या नीला पेन से लिखे.
  • एप्लीकेशन को सरल और आसन भाषा में लिखे.
  • चेक बुक के लिए एप्लीकेशन लिखने में काट छाट न करे.
  • एप्लीकेशन पत्र में बैंक अकाउंट या अन्य जानकारी गलत डालने से आवेदन पत्र दुबारा लिखना पड़ सकता है. इसलिए, सभी बैंक डिटेल्स सावधानीपूर्वक डाले.

चेक बुक एप्लीकेशन इन हिंदी कैसे लिखे

बैंक चेक बुक के लिए एप्लीकेशन हिंदी में लिखने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे.

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(शाखा का नाम)

विषय: चेक बुक हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है की मैं (अपना नाम यहाँ लिखें ) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर (आपका अकाउंट नंबर लिखें) है. इस खाते से मुझे लेन देन करने में परेशानी हो रही है, जिसके कारण अपने अकाउंट से लेनदेन करने में असमर्थ हूँ. इसलिए मुझे अपने बैंक खाता (बैंक ब्रांच का नाम लिखे) का चेक बुक चाहिए, ताकि मैं अपने खाते लेन देन कर सकू.

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाता संख्या …………के चेक बुक देने की कृपा करें. इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद !

खाताधारी का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर…………………………….

पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक एप्लीकेशन

पंजाब नेशनल बैंक के चेक बुक के लिए एप्लीकेशन लिखने के पूरी प्रोसेस निचे दिया गया है. जिसे फॉलो कर एप्लीकेशन लिख सकते है.

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक 
भारतीय स्टेट बैंक, (बड़हरिया, सिवान)

विषय: चेक बुक हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

 सविनय निवेदन है कि मैं मुकेश शिन्हा आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ. मुझे अपने बैंक से पैसों की लेन-देन करने में परेशानी होती है. क्योंकि, रोज मुझे पैसो की ट्रान्सफर अपने क्लाइंट को करना पड़ता है, जो बैंक से होता है. यदि मेरे पास चेक बुक होता है, तो मैं पैसा चेक के माध्यम से भेज देता है, जो मेरे पास नही है. इसीलिए मुझे मेरे खाते का चेकबुक चाहिए, और चेकबुक 50 पन्नो की होनी चाहिए.

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि हमारे खाते का चेकबुक जल्द से जल्द प्रदान करें. इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका विश्वाशी

खाताधारी का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर…………………………….

नई चेक बुक एप्लीकेशन कैसे लिखे

यदि आपका चेक बुक खत्म हो गया है, या नई चेक बुक चाहिए, तो इसके लिए एक एप्लीकेशन लिख कर जमा करना होगा. जिसका प्रोसेस निचे दिया गया है.

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(शाखा का नाम)
ब्रांच (गांव/शहर का नाम )

विषय: नई चेक बुक हेतु एप्लीकेशन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं राकेश सिंह आपके बैंक में मेरा एक अकाउंट हूँ. बैंक से जो चेक बुक मुझे मिला था वह अब खत्म हो गया है. अब मुझे पैसा ट्रान्सफर करने में परेशानी हो रही है. इसलिए, मुझे 75 पेज का एक नया चेक बुक चाहिए.

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाता संख्या …………के नई बुक जल्द से जल्द देने की कृपा करें. इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद !

खाताधारी का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर…………………………….

चेक बुक एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट

एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट निचे दिया गया है. जिसके अनुसार आसानी से अपनी जानकारी को दर्ज कर लिख सकते है.

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(शाखा का नाम)

विषय: चेक बुक हेतु आवेदन पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं (नाम लिखे) आपके बैंक का खाताधारक हूँ, जिसका अकाउंट नंबर (अकाउंट नंबर लिखें…………….) है. इस खाते से मुझे लेन देन करने में परेशानी हो रही है. इसलिए मुझे अपने बैंक खाता (बैंक ब्रांच का नाम लिखे…………………..) का चेक बुक चाहिए. ताकि मैं अपने खाते लेन देन कर सकू.

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाता का चेक बुक देने की कृपा करें. इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

खाताधारी का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर…………………………….

इस प्रकार चेक बुक के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है.

इसे भी पढ़े,

ऑफिस छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन इंग्लिश

सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. मैं चेक बुक एप्लीकेशन कैसे लिखूं?

सविनय निवेदन यह है की मैं रितेश कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूँ. मेरा अकाउंट नंबर (आपका अकाउंट नंबर लिखें) है. जिसका चेक बुक ख़तम हो गया है. इसलिए मुझे अपने बैंक खाता (बैंक ब्रांच का नाम लिखे) का नई चेक बुक प्रदान करे. अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाता संख्या …………के नई बुक देने की कृपा करें.

Q. बैंक में चेक बुक अप्लाई कैसे करें?

चेक बुक अप्लाई करने के लिए कई तरीके है, इके लिए आप नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. या बैंक ब्रांच में एप्लीकेशन देकर चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते है.

Leave a Comment