बैंक अकाउंट ओपन करते समय आपने ईमेल आईडी रजिस्टर नही कराया है, तो एप्लीकेशन के माध्यम से जोड़वा सकते है. ईमेल आईडी बैंक में रजिस्टर न होने से बैंक अकाउंट से हो रही लेनदेन की जानकारी आपको नही मिलती है. इसलिए आवश्यक है कि अपने अकाउंट से ईमेल आईडी को लिंक्ड कराए.
ईमेल आईडी लिंक्ड कराने से बैंक में चल रही ऑफर की जानकारी भी समय समय पर मिलता रहा है. यदि आपका ईमेल जुड़ा हुआ नही है, तो परेशान होने की जरुरत नही है. आप एक एप्लीकेशन एवं आवश्यक डॉक्यूमेंट के मदद से ईमेल आईडी को रजिस्टर करवा सकते है, जिसकी प्रक्रिया निचे है.
Email आईडी जोड़ने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में,
बैंक प्रबंधक महोदय,
(बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे)
विषय: ईमेल आईडी जोड़ने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. मेरा अकाउंट नंबर XXXXXXXXXX987 है. मेरे इस खाते से ईमेल आईडी रजिस्टर नही है, जिसके मुझे बैंक से सम्बंधित ऑफर एवं लेनदेन की जानकारी नही मिलता है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मेरे खाते में इस ईमेल आईडी (अपना ईमेल आईडी लिखे) को जोड़ा जाए, ताकि मुझे रेगुलर अपडेट मिलता रहे.
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे बैंक अकाउंट से दिए गए ईमेल आईडी को जल्द से जल्द रजिस्टर करने की कृपा करे. आपकी इस सहायता के लिए मैं दिल से आभारी रहूँगा. धन्यवाद
भवदिव
नाम:…………….
एड्रेस: …………….
बैंक अकाउंट:…………….
ईमेल आईडी:…………….
मोबाइल नंबर:…………….
हस्ताक्षर:…………….
ईमेल आईडी बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखे
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ़ इंडिया बड़हरिया, सिवान
विषय: ईमेल आईडी बदलने हेतु एप्लीकेशन
आदरणीय सर/मैडम
सविनय निवेदन है कि मैं आकाश कुमार, ग्राम सोम नगर का निवासी हूँ. बड़हरिया स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया में मैंने जब खाता खुलवाया था तब मैंने एक ईमेल आईडी दर्ज किया था. जो अब चालू नही है और बैंक से सम्बंधित सभी जानकारी उस ईमेल आईडी पर जाता है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि example@gmail.com को बदल कर मेरे नए ईमेल आईडी MaXXXXXXXX@gamail.com को रजिस्टर किया जाए.
अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे नए ईमेल आईटी को अपने स्तर पर बदलने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा.
धन्यवाद
भवदिव
नाम: आकाश कुमार
ग्राम: सोम नगर, सिवान
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXXXXXX425
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX67
हस्ताक्षर: आकाश कुमार
बैंक में ईमेल अपडेट करने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
बैंक प्रबंधक महोदय,
एक्सिस बैंक सिवान, बिहार
विषय: ईमेल आईडी अपडेट करने के सम्बन्ध में आवेदन पत्र
महोदय,
मैं मुकेश प्रजापति, ग्राम बबुहाता का निवासी हूँ. मैंने कल ब्रांच में आकर ईमेल आईडी अपडेट करने के लिए रिक्वेस्ट किया था और कर्मचारी द्वारा ईमेल आईडी अपडेट करने का आस्वासन भी दिया गया था. लेकिन अभी तक मेरा ईमेल आईडी अपडेट नही हुआ है. इसलिए, मैं आज आवेदन पत्र लिखकर आपके अनुरोध कर रहा हूँ. मेरे अकाउंट नंबर XXXXXXXXXXX3423 में पुराने ईमेल आईडी MuXXXXXXX@gmail.com के बदले MUkXXXXXXXXX.com को अपडेट करे.
अतः श्रीमान से निम्र निवेदन है कि मेरे ईमेल आईडी को अपडेट करके मुझे इन्टरनेट बैंकिंग का उपयोग करने में मदद करे. आपकी इस कृपा के लिए मैं आभारी रहूँगा.
धन्यवाद
भवदिव
नाम: मुकेश कुमार
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXXXX3423
नया ईमेल आईडी: MUkXXXXXXXXX.com
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX79
ईमेल आईडी Add करने के लिए आवेदन पत्र लिखे
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक जी
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, सिवान बिहार
विषय: ईमेल आईडी Add करने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरे बैंक अकाउंट में कोई भी ईमेल आईडी जुड़ा नही है, जिसे मैं Add कराना चाहता हूँ. क्योंकि, मेरे बैंक अकाउंट से हो रहे लेनदेन के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नही होता है. ईमेल आईडी जुड़े होने से बैंक स्टेटमेंट निकालने में भी मदद मिलता है.
अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे खाते में इस ईमेल आईडी XXXXXXXXXXXXX.com को जल्द से जल्द जोड़ने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद
भावदिव
नाम: सुनील पासवान
बैंक अकाउंट: XXXXXXXXXXX125
एड्रेस: बिहटा, सिवान बिहार
हस्ताक्षर: सुनील पासवान
Note: ईमेल आईडी जोड़ने के लिए एप्लीकेशन लिखने के बाद उसमे अपने बैंक से जुड़े सभी जानकारी प्रदान करे. तथा अपने खाते को वेरीफाई करने हेतु बैंक का पासबुक एवं आधार कार्ड नंबर आवेदन पत्र के साथ संलग्न करे. यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी सही होती है, तो ईमेल आईडी Add कर दिया जाएगा.
सम्बंधित पोस्ट: