घरेलू हिंसा के खिलाफ शिकायत एप्लीकेशन लिखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

घरेलू हिंसा एक गंभीर अपराध है जिससे रक्षा करने के लिए पीड़ित व्यक्ति को कानूनी में प्रावधान किए गए है. यदि आपके साथ घरेलू हिंसा हो रहा है, तो आप एक आवेदन पत्र लिखकर शिकायत कर सकते हैं. आप घरेलु हिंसा के खिलाफ आवेदन पत्र पुलिस स्टेशन, महिला थाना, मजिस्ट्रेट, रास्ट्रीय महिला आयोग में आवेदन पत्र लिखकर उचित कार्यवाही के लिए अनुरोध कर सकते है.

लेकिन इसके लिए आपको पत्र में सभी जानकारी एवं प्रमाण उपलब्ध करने होंगे. आप शिकायत एप्लीकेशन में शब्दों को जितने अच्छे तरीके से लिखेंगे, आपके आवेदन कार्यवाही भी उतनी ही जल्द होगी.

घरेलु हिंसा के शिकायत पत्र में यह जानकारी लिखे

  • अपना पूरा नाम और एड्रेस
  • अपने पिता या पति का पूरा नाम और एड्रेस
  • घरेलू हिंसा के प्रकार जैसे: शारीरिक, मानसिक, यौन, या आर्थिक हिंसा
  • घटनाओं का विवरण: कब, कहाँ, और कैसे ये घटनाएं हुईं.
  • जिन लोगों ने आपके साथ हिंसा या घटनाओं को होते हुए देखा हो, उनका नाम एवं एड्रेस (यह जरुरी नही)
  • आपके द्वारा पहले से की गई शिकायत (अगर हो, तो)
  • आपको घरेली हिंसा के बदले क्या चाहिए जैसे सुरक्षा, आर्थिक सहायता, तलाक आदि का विवरण पत्र के करना होगा.

घरेलु हिंसा के खिलाफ शिकायत एप्लीकेशन

सेवा में,
महिला थाना
जामो रोड बड़हरिया, सिवान, बिहार

विषय: घरेलु हिंसा के खिलाफ शिकायत पत्र

महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं ……………………….., पति श्री …………………………, ग्राम …………………………. के निवासी हूँ. महोदया मेरी विवाह वर्ष ……………………… में श्रीमान ………………………. हुआ था. आज शादी को करीब …………………. वर्ष हो गए है और मेरे पति विदेश नौकरी करते है, उनके न होने के दौरान घर वाले मुझपर किसी भी काम को किसी दुसरे व्यक्ति द्वारा भी ख़राब हो जाने पर इल्जाम लगाया जाता है, फिर मरना -पीटना, ताना मरना, गाली देना, घर से निकालने की धमकी देना आदि ऐसे उत्पीड़न करते है. इससे परेशान होकर मैं एक बार आत्महत्या करने की भी कोशिश थी. उस पर मैं बड़ी मुश्किल से बची हूँ. महोदय, अगर आपके भी ऐसा होता रहा हो, मेरे पास कोई अन्य विकल्प नही है, क्योंकि, मेरे पति भी घर नही है और उनके कहने से भी कोई नही मानता है.

मेरे ससुर जी का नाम …………………………., सास ……………………………, ननद……………………, देवर ……………………, भसुर ……………….., जेठानी ……………………… है. इनमे से लगभग सभी घरेलु हिंसा करते है.

अतः आपके निवेदन है कि मेरे खिलाफ हो रही घरेलू हिंसा को रोकने के लिए उचित कार्रवाई करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपकी हमेशा आभारी रहूंगी. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ……………………….
मोबाइल नंबर: …………………….
हस्ताक्षर: …………………………
दिनांक: ……/……./…………….

Note: घरेलु हिंसा के खिलाफ शिकायत पत्र लिखते समय अपना नाम एवं एड्रेस अवश्य लिखे. साथ में अगर आपके ऊपर हो रहे हिंसा का कोई गवाह है, तो उसका नाम एवं अद्द्रेस अवश्य डाले. इससे आपका केस मजबूत होता है, और कार्यवाही जल्द से जल्द की जाती है.

घरेलु हिंसा के लिए आवेदन पत्र लिखे

सेवा में,
रास्ट्रीय महिला आयोग,
बसंतपुर, सिवान, बिहार

विषय: घरेलु हिंसा के खिलाफ प्रार्थना पत्र

आदरणीय मैडम,

सविनय निवेदन है कि मैं अंजली कुमारी, पति – रामनरेश मिश्र, ग्राम – सिसवा के निवासी हूँ. मेरी शादी पिछले वर्ष दिनांक ……/……../……….. को हुई है. शादी के बाद से ही मेरे पति और परिवार वाले दहेज़ को लेकर मेरे साथ गाली गलौज, पीटना, जलीज करना आदि जैसे कृत करते रहते है. मेरे परिवार वाले गरीब है इसलिए वो कुछ नही बोलते है. महोदया अब मैं बहुत परेशान हो गई हूँ इसलिए मैं आपको शिकायत पत्र लिख रही हूँ. मेरे साथ हो रही घटनाओं को देखने वाले हमारे घर के पड़ोसी श्री उमेश मिश्रा है, जो कभी कभी मुझे बचाने भी आते है.

अतः आपसे निवेदन है की मेरे साथ हो रही घरेलु हिंसा को रोकने एवं घरवाले पर उचित कार्यवाही करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपकी सदैव आभारी रहूंगी. धन्यवाद:

भवदिव
नाम: अंजली कुमारी
एड्रेस: गली नंबर 3, सिसवा, सिवान
हस्ताक्षर: …………………………

निष्कर्ष

घरेलु हिंसा के खिलाफ शिकायत एप्लीकेशन लिखकर आप नजदीकी पुलिस स्टेशन, महिला थाना, मजिस्ट्रेट, रास्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत कर सकते है. आवेदन पत्र में आपके साथ हिंसा कर रहे लोगो का नाम, एड्रेस और आपके साथ हुए हिंसा को देखने वाले व्यक्ति का नाम एवं एड्रेस लिखना आवश्यक है. क्योंकि, इससे आपका केस मजबूत होता है, और आपको जल्द से जल्द न्याय मिलता है. उम्मीद है कि आपको घरेलु हिंसा के खिलाफ शिकायत पत्र लिखने का तरीका अच्छा लगा होगा.

सम्बंधित पोस्ट:

थाना प्रभारी को एप्लीकेशन लिखे
बुखार के छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
पेपर छूट जाने पर एप्लीकेशन
महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे
गाड़ी बेचने का एग्रीमेंट लेटर लिखे
पत्नी के खिलाफ शिकायत पत्र
आवेदन पत्र लिखना सीखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment