NPCI के लिए आवेदन पत्र लिखे: NPCI ke Liye Application in Hindi

अगर आपका बैंक अकाउंट NPCI से लिंक नही है, तो आपको बहुत से सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त नही होगा. क्योंकि, सरकार का कहना है कि जनकल्याण का लाभ प्राप्त करने के लिए NPCI करना अनिवार्य है. अगर अभी तक आपका खाता इससे जुड़ा हुआ नही है, तो आप बैंक को आवेदन पत्र लिखकर NPCI करने के लिए अनुरोध कर सकते है. आगा आपको आवेदन पत्र लिखने की प्रक्रिया पता नही है, तो इस आर्टिकल में हम आपको एप्लीकेशन लिखने का तरीका एवं जरुरी डाक्यूमेंट्स की जानकारी प्रदान कर रहे है, जो आपको NPCI कराने में मदद करेगा. साथ ही NPCI हेतु आवेदन फॉर्म भरने का तरीका भी उपलब्ध है.

NPCI के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: NPCI के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं …………………….. आपके बैंक का खाताधारी हूँ. मेरा अकाउंट नंबर ……………………… है, जो NPCI से लिंक नही है. मैं आपको यह पत्र लिखकर यह सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे खाते को NPIC से लिंक किया जाए, ताकि मुझे अन्य बैंकिंग सुविधाओ का लाभ प्राप्त हो सके.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि जल्द से जल्द मेरे खाते को अपने स्तर पर NPCI से लिंक करने की कृपा करे. इसके लिए मैंने आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ………………………
अकाउंट नंबर: ………………………
हस्ताक्षर: ……………………
दिनांक: …../…../…………….

बैंक में NPCI करने के लिए एप्लीकेशन लिखे

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,

विषय: बैंक अकाउंट को NPCI से लिंक करने के सम्बन्ध में

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं मुकेश कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. मैं अपना अकाउंट पिछले वर्ष जनवरी में ओपन किया था, जो NPCI से लिंक नही है. अकाउंट लिंक न होने से मुझे DBT का लाभ नही मिलता है. इसलिए, मैं इस पत्र के माध्यम से यह सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे अकाउंट NPCI से लिंक हो, जिससे मुझे इसका लाभ प्राप्त हो.

अतः श्रीमान से आग्रह है कि मेरे अकाउंट को जल्द से जल्द NPCI से लिंक करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: मुकेश कुमार
अकाउंट नंबर: XXXXXXXX21
हस्ताक्षर: ……………………..
दिनांक: ……./……../…….

NPIC करने के लिए फॉर्म भरे

अगर आपके बैंक में NPCI के लिए फॉर्म उपलब्ध है, तो आप उसे भर कर लिंक करने हेतु अनुरोध कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा.
  • बैंक अधिकारी से संपर्क कर NPIC प्राप्त करना होगा.
  • अब आपको फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे नाम, माता-पिता का नाम, एड्रेस आदि भरना होगा.
  • इसके बाद आपको आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटो फॉर्म के साथ लगाना होगा.
  • ध्यान दे, डाक्यूमेंट्स फोटो कॉपी पर आपको अपना हस्ताक्षर करना होगा.
  • फिर फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा करना होगा, जिससे आपका अकाउंट NPCI से लिंक हो जाएगा.

NPCI करने के लिए जरुरी जानकारी

अगर आप अपने अकाउंट को NPCI से लिंक करने के लिए एप्लीकेशन लिख रहे है, तो आपको जरुरी डाक्यूमेंट्स भी देने होंगे, जो इस प्रकार है:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक द्वारा मांगे गए अन्य जरुरी डाक्यूमेंट्स

शरांश: NPCI करने लिए आवेदन पत्र लिखने का तरीका एवं फॉर्म भरने का प्रक्रिया हमने इस पोस्ट में उपलब्ध किया है, जिससे NPCI करने की प्रक्रिया आसान हो जाएगा. आवेदन पत्र एवं फॉर्म के साथ आपको जरुरी डाक्यूमेंट्स भी लगाने होंगे, जिसकी जानकारी हमें उपर प्रदान किया है. अगर आपको अभी भी कोई दिक्कत हो रहा हो, तो आप हमें कमेंट कर बता सकते है.

सम्बंधित पोस्ट:

शाखा प्रबंधक को एप्लीकेशन लिखेकृषि ऋण के लिए ऋण आवेदन पत्र
बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन पत्रबैंक के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट
बैंक अकाउंट होल्ड होने पर एप्लीकेशन लिखेबैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखे

Leave a Comment