PNB बैंक एप्लीकेशन: पंजाब नेशनल बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे

यदि आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है, और आपको अपने अकाउंट से सम्बंधित कोई कार्य करवाना है, तो एप्लीकेशन लिखना आवश्यक है. बिना एप्लीकेशन के ब्रांच से कोई भी काम करवाना मुश्किल है. यदि आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग का उपयोग करते है, तो कई कामो को आप ऑनलाइन कर सकते है. लेकिन जो भी काम ब्रांच से होना है, उसके लिए आवेदन पत्र लिखना महत्वपूर्ण है.

कई ऐसे लोग है, जो यह सोच के परेशान हो जाते है की एप्लीकेशन में क्या लिखे. इसलिए, आज के इस पोस्ट में पंजाब नेशनल बैंक सम्बंधित एप्लीकेशन फॉर्मेट उपलब्ध कर रहे है, जिसके माध्यम से आप बेहद कम समय में आवेदन पत्र लिख सकते है. बैंक में सामान्यतः पैसा काटने, एटीएम, नाम, ईमेल, एड्रेस आदि के लिए एप्लीकेशन लिखते है. यदि आपको किसी अन्य सन्दर्भ भी आवेदन लिखना है, तो इस फॉर्मेट का उपयोग कर सकते है.

PNB बैंक एप्लीकेशन फॉर्मेट

इस आवेदन पत्र फॉर्मेट के माध्यम से किसी भी प्रकार के एप्लीकेशन आप पंजाब नेशनल बैंक के लिए लिख सकते है, जो इस प्रकार है:

सेवा में

PNB शाखा प्रबंधक महोदय,
ब्रांच का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: बैंक में नाम बदलने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं ……………… आपके बैंक ……………. का खाता धारक हूं. आपके बैंक PNB के ब्रांच में मेरा एक अकाउंट है, ज्सिका खाता संख्या …………………. है. बैंक अकाउंट पासबुक में मेरा नाम गलत छप गया है, जिसमे सुधार की आवश्यकता है. मैं इस आवेदन पत्र के माध्यम से यह सूचित करना चाहता हूँ कि मेरा नाम मेरे आधार कार्ड एवं अन्य डाक्यूमेंट्स के अनुसार किया जाए. इसलिए, मैं अपनी पहचान पत्र, आधार कार्ड, आदि इस एप्लीकेशन के साथ लगा रहा हूँ ताकि आपको इसका प्रमाण मिल सके.

अतः श्रीमान से मेरा अनुरोध है कि मेरे खाते के नाम में हुई गलती को जल्द से जल्द सुधारने कि कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा. धन्यवाद!

भावदिव
नाम: ………………..
बैंक अकाउंट:………………….
मोबाइल नंबर: …………………..
दिनांक: ……/……/……

पंजाब नेशनल बैंक एप्लीकेशन in Hindi

सेवा में,

PNB शाखा प्रबंधक महोदय
पंजाब नेशनल बैंक, सिवान, बिहार

विषय: PNB एड्रेस बदलने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं मुकेश कुमार, आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. मेरे बैंक अकाउंट में जो एड्रेस रजिस्टर्ड है, अब अब वह निवास स्थान बदल गया है. अर्थात, मैं अब उस स्थान पर नही रहता हूँ. पुरे परिवार सहित हम बड़हरिया में निवास करते है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मेरे अकाउंट से रजिस्टर्ड पुराने एड्रेस को बदल कर नया वाला किया जाए. जिसका विवरण निचे उपलब्ध है.

बैंक अकाउंट नंबर: XXXXXXXXXX785
नया एड्रेस: ग्राम + पोस्ट – बड़हरिया, सिवान
पुराना एड्रेस: ग्राम + पोस्ट – पुरैना, सिवान

अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे अकाउंट नंबर से पुराने एड्रेस को हटा कर नया वाला दर्ज करने कि कृपा प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: मुकेश कुमार
मोबाइल नंबर 854562XXXX
हस्ताक्षर: …………………

पंजाब नेशनल बैंक में आवेदन लिखे

सेवा में

PNB शाखा प्रबंधक महाशय,
PNB बैंक सिवान बिहार

विषय: एटीएम के लिए अप्लाई करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं राजेश कुमार, आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ. और मेरा बैंक अकाउंट संख्या XXXXXXXXX2543 है. बैंक अकाउंट ओपन किए हुए 2 वर्ष हो गए है, लेकिन अभी तक मुझे इसका एटीएम नही मिला है. हालांकि मैंने अप्लाई भी किया था. इस आवेदन पत्र के माध्यम से मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि नए एटीएम के लिए मेरे तरफ से आवेदन करे, ताकि मुझे इस बार एटीएम मिल सके.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि जल्द से जल्द एटीएम कार्ड प्रधान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भावदिव
नाम: राजेश कुमार
बैंक अकाउंट: XXXXXXXXX2543
मोबाइल नंबर: 963524XXXX
हस्ताक्षर: राजेश कुमार

शरांश:

पंजाब नेशनल बैंक में आवेदन पत्र लिखने के बाद आपने जिस सम्बन्ध में एप्लीकेशन लिखा है, उससे सम्बंधित डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी अवश्य लगाए. ताकि आपके आवेदन पर एक्शन लिया जा सके. ध्यान दे आवेदन पत्र कारण आप जितने स्पष्ट लिखेंगे, उसका एक्शन उतना ही अच्छा होगा. इसलिए, आवेदन पत्र लिखते समय अभिवादन वाले शब्दों का प्रयोग आवश्यकता अनुसार करते रहे. उम्मीद है कि यह पोस्ट अच्छा लगा होगा. यदि कोई प्रश्न है, तो कमेंट में अवश्य पूछे.

Related Posts:

शाखा प्रबंधक को एप्लीकेशन कैसे लिखे
कृषि ऋण के लिए ऋण आवेदन पत्र लिखे
बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन पत्र
Bank Application Format Hindi
बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन
पैसा ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन लिखे
FD तोड़ने के लिए एप्लीकेशन

Leave a Comment