ऋण हेतु बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र: होम लोन हेतु एप्लीकेशन

कई बार में हमें घर बनाने के लिए लोन की आवश्यकता पड़ती है, तो बैंक से लोन लेने के लिए एप्लीकेशन लिखना पड़ता है, जिसमे अपने जरुरत एवं लोन की राशी बताना होता है. इसके साथ लोन कितने अवधि के लिए चाहिए, आपका पात्रता, एवं आवश्यक डाक्यूमेंट्स की भी जानकारी देना होता है.

बहुत से लोगो को इसके बारे में जानकारी न होने के कारण उनका एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाता है. इसलिए, आवेदन पत्र लिखने से पहले अपनी योग्यता एवं डाक्यूमेंट्स के बारे में अवश्य पता करे. सभी जानकारी पता होने के बाद आप ऋण हेतु बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र दिए गए फॉर्मेट के अनुसार लिख कर जमा करे. इस पोस्ट में एप्लीकेशन फॉर्मेट के साथ कुछ उदाहरण भी है, तो आपको आवेदन पत्र लिखने में मदद करेगा.

ऋण हेतु बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र फॉर्मेट

सेवा में,

बैंक प्रबंधक महोदय,
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: होम लोन हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं ……………………… आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. मैं यह आवेदन पत्र आपके बैंक से होम लोन प्राप्त करने हेतु लिख रहा हूँ. इस सम्बन्ध में मैंने सभी जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स के बारे में पता कर ली है तथा उचित डाक्यूमेंट्स भी अपने पास इक्कठा कर लिया है. मुझे घर बनाने के लिए ……………… रूपये की आवश्यकता है, मैं चाहता हूँ कि आप मेरे अकाउंट …………………. से इस लोन को पास करे. इसके लिए मैंने सभी आवश्यक दस्तावेज की कॉपी इस आवेदन पत्र के साथ लगा दिया है.

अतः श्रीमान से आपसे विनती है कि मेरे डाक्यूमेंट्स की जाँच करने के बाद मुझे होम लेन प्राप्त करने हेतु अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा.

भवदिव
नाम: ……………………
अकाउंट नंबर: ……………………
मोबाइल नंबर: ……………………

Note: आवेदन पत्र लिखने के बाद इसके साथ बैंक द्वारा मांगे गए सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स लगाने होंगे, जिसके आपका व्यक्तिगत प्रमाण पत्र के साथ फोटो आदि भी शामिल होगा.

होम लोन के लिए एप्लीकेशन लिखे

सेवा में

शाखा प्रबंधक महोदय,
एसबीआई बैंक बड़हरिया, सिवान

विषय: होम लोन प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

मेरा नाम सुजीत कुमार है और मैं यह पत्र आपको यह सूचित करने के लिए लिख रहा हूँ कि मुझे 5 लाख रूपये की होम लोन चाहिए. मैंने बैंक में इस सन्दर्भ में बात किया था, तो उन्होंने बताया की आपको आवेदन पत्र लिखकर उसमे सभी जानकारी देना होगा. मैं से होम लोन से सम्बंधित सभी प्रकार का डाक्यूमेंट्स आपके सामने प्रस्तुत भी कर रहा हूँ, मैं चाहता हूँ की आप इस लोन की अविकृति प्रदान करे.

अतः श्रीमान से विनती है कि होम लोन लेने में मेरी मदद करे, तथा लोन की वापसी के लिए EMI बना दे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यावद!

भवदिव
नाम: सुजीत कुमार
अकाउंट नंबर: XXXXXXX1523
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX45

शरांश:

इस पोस्ट में हमने ऋण हेतु बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र लिखने का तरीका बताया है, जिसके मदद से एप्लीकेशन लिख बैंक में जमा कर सकते है. इसके लिए आपके बैंक द्वारा मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए, तभी आपका एप्लीकेशन स्वीकार होगा. आप दिए गए फॉर्मेट या उदाहरण के मदद से होम लोन के लिए आवेदन लिख सकते है. यदि कोई अन्य प्रश्न है, तो हमे कमेंट कर अवश्य बताए.

सम्बंधित पोस्ट:

एसबीआई नेट बैंकिंग के लिए एप्लीकेशन
एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन
अटल पेंशन योजना बंद करने का एप्लीकेशन
डिमांड ड्राफ्ट कैंसल करने के लिए एप्लीकेशन
माइनर अकाउंट को मेजर अकाउंट बदलने के लिए एप्लीकेशन
बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन
Joint अकाउंट के लिए एप्लीकेशन:
पति की मौत के बाद पेंशन के लिए आवेदन पत्र
UPI अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन

Leave a Comment