आवेदन पत्र लिखना एक कला है, जो सभी को पता है. स्कूल लाइफ में किसी भी काम के लिए एप्लीकेशन लिखने के लिए बोला जाता है, जिसपर अभिभावक का हस्ताक्षर अनिवार्य होता है. उसके बाद ही आपको किसी कार्य के लिए स्कूल के तरफ से अनुमति मिलती है. ऐसे ही यदि आपको स्कूल से छुट्टी चाहिए, तो आवेदन पत्र लिखना होगा.
लेकिन कई ऐसे लोग या स्टूडेंट्स होंगे जिन्हें स्कूल छुट्टी के लिए आवेदन पत्र की फॉर्मेट पता नही होगा. इसलिए, आप की इस पोस्ट में एप्लीकेशन फॉर्मेट के कुछ उदाहरण भी उपलब्ध है, जो स्कूल से छुट्टी प्राप्त करने में आपका मदद कर सकता है. कई आवेदन लिखते समय कुछ गलतियाँ भी होटी है, उसे सुधारने के भी तरीके बताएँगे, आइए जानते है, स्कूल छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे.
स्कूल से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका
- सबसे पहले “सेवा में” लिखने के बाद स्कूल का नाम एवं एड्रेस लिखे
- अब सब्जेक्ट में जिस कारण से छुट्टी प्राप्त करना चाहते है, उसे लिखे.
- इसके बाद आदरणीय आदि जैसे अभिवादन शब्द लिखे.
- छुट्टी के लिए आप जो भी कारण लिखना चाहते है, उसे संक्षेप में स्पष्ट लिखे.
- आवेदन पत्र में कोई शब्द गलत होने पर उसे एक बार काटे. उसे रफ करने पर एप्लीकेशन गंदा दीखता है, जो अप्रूफ़ नही होगा.
- यदि छुट्टी लेने का कारण गंभीर है, तो उसका डाक्यूमेंट्स आवेदन पत्र के साथ लगकर जमा करे.
स्कूल छुट्टी के लिए आवेदन पत्र फॉर्मेट
सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य महोदय,
(स्कूल का नाम एवं एड्रेस लिखे)
विषय: छुट्टी हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे) आपके स्कूल का एक होनहार छात्र हूँ और क्लास 10 में पढ़ता हूँ. आपको याद होगा, पिछले वर्ष एग्जाम में मैं पुरे स्कूल में टॉप आया था. मेरे पिताजी सभी परिवार के साथ अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे है, जिसमे एक सप्ताह का समय लगेगा. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मुझे दिनांक ……./……/…… से ……./……../…….. तक छुट्टी मिले. मैं आपको भरोशा दिलाता हूँ कि मेरे गैरमौजूदगी में जो भी टास्क मिलेगा, मैं वापस आकर उसे पूरा कर लूँगा.
अतः श्रीमान से विनती है कि निर्धारित समय तक मुझे छुट्टी देने की कृपा प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी छात्र
अपना नाम लिखे
क्लास:…………..
एड्रेस लिखे
तबियत ख़राब होने पर स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
राजकीय बुनियादी विद्यालय, पल्तुहता, सिवान
विषय: छुट्टी अनुरोध आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि पिछले दो दिनों से मेरा तबियत ख़राब चल रहा है. डॉक्टर से दिखाने पर उन्होंने बोला है कि दवाई खाने के साथ दो से तिन दिनों तक आराम करना है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि दिनांक ……/……./…… से ……/……/…… तक मुझे छुट्टी मिले ताकि मैं पूरी तरीके से ठीक हो सकू. छुट्टी के बिच स्कूल से जो भी काम मिलेगा, उसे मैं पूरा करके अवश्य दिखाऊंगा.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे छुट्टी को अपने स्तर स्वीकार करने की मेहरबानी करे. आपकी इस असीम कृपा के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी छात्र
विवेक कुमार प्रजापति
क्लास: 9
एड्रेस: ग्राम + पोस्ट – पल्तुहता, जिला – सिवान, बिहार
स्कूल छुट्टी के लिए आवेदन पत्र in Hindi
सेवा में,
श्रीमान प्रिन्सिपल महोदय,
R.K पब्लिक स्कूल, बदहरिया, सिवान
विषय: स्कूल से छुट्टी हेतु एप्लीकेशन
आदरणीय सर/मैडम
सविनय निवेदन है कि मैं मनोज कुमार क्लास 10 का विद्यार्थी हूँ. सर मेरे पिताजी सैलरी अभी तक नही मिली है, इसलिए मैं स्कूल का फ़ीस अभी तक जमा नही कर पाया हूँ. पिताजी को जैसे ही सैलरी मिलता है, मैं स्कूल का फ़ीस जल्द से जल्द जमा कर दूंगा. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मेरे स्थिति को देखते हुए किसी भी प्रकार की कोई जुर्माना न लगाया जाए.
अतः आपसे विनती है कि मेरे स्कूल फ़ीस में लगाए गए जुर्माना को माफ़ करने की कृपा करे. आपकी इस महान उपकार के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा.
आपका विश्वाशी छात्र
नाम: मनोज कुमार
क्लास: 10
शरांश:
स्कूल छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने से पहले यह अवश्य निर्धारित करे कि आपको किस कारण से छुट्टी चाहिए. ध्यान दे, जिस कारण से छुट्टी चाहिए,उसका प्रूफ डाक्यूमेंट्स के रूप में पत्र के साथ लगाए. इससे छुट्टी मिलने की संभावना बढ़ जाता है. इस पोस्ट में आवेदन पत्र लिखने की तरीका तथा फॉर्म उपलब्ध है, जो आवेदन पत्र लिखना सरल बनाता है. यदि कोई संदेह हो, तो हमें कमेंट अवश्य करे.
Related Posts: