टीचर को छुट्टी के लिए एप्लीकेशन: Teacher Ko Chhutti ke Liye Application in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप स्कूल, कॉलेज, या किसी संस्थान में पढ़ाई करते है और आपको व्यक्तिगत कारणों से, बीमारी से, एमरजेंसी से छुट्टी चाहिए, तो अपने क्लास टीचर को आवेदन पत्र लिख सकते है. छुट्टी के सन्दर्भ में एप्लीकेशन लेटर अच्छा होना चाहिए, क्योंकि आवेदन पत्र अच्छा होने से अप्रूवल जल्द मिलता है. इसलिए, टीचर भी बच्चो के आवश्यकता अनुसार अच्छा लिखा हुआ एप्लीकेशन जल्द मान्यता प्रदान करते है.

इस पोस्ट में हम आपको टीचर को छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने के बहुत से फॉर्मेट प्रदान कर रहे है, जिससे आप casual leave, exam leave, urgent work leave, और sick leave के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है. ध्यान दे, आवेदन पत्र में छुट्टी की शुरुआत और खत्म होने की तारीखें, छुट्टी के दिनों की संख्या आदि को लिखना आवश्यक होता है.

टीचर को छुट्टी के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

प्रिय शक्षक महोदय
कॉलेज का नाम एवं एड्रेस

दिनांक: ……/……../…………………

विषय: छुट्टी हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं ……………… क्लास 12वी में आपके गणित के क्लास में पढ़ता हूँ. मेरा रोल नंबर ……………. है, मुझे आपके क्लास के समय 11 बजे पैर के इलाज के लिए डॉक्टर से दिखाने जाना है. डॉक्टर ने वही समय तय किया है, जिसके वजह से मुझे इस समय आपके क्लास से एब्सेंट होना पड़ेगा. आप जो भी क्लास में सिखाएँगे वो मैं अपने दोस्तों से पता कर लूँगा और अगले दिन मैं उसे पूरा कर आपको दिखा दूंगा.

अतः महोदय आपसे निवेदन है कि मुझे निर्धारित समय के लिए छुट्टी देने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यावद!

भवदिव
नाम: ………………..
क्लास: ………………..
मोबाइल नंबर: ………………..

अगर आप किसी खास विषय के शिक्षक के पास पत्र लिखना चाहते है, तो “गणित टीचर” जैसे शब्दों का प्रयोग कर उनका नाम एवं कॉलेज या स्चूक का एड्रेस दर्ज कर पत्र लिखे.

टीचर को छुट्टी के लिए एप्लीकेशन in Hindi

सेवा में,

श्रीमान टीचर महोदय,
DAV कॉलेज, सिवान, बिहार

विषय: छुट्टी हेतु प्रार्थना पत्र

आदरणीय सर/मैडम

मैं सुजीत कुमार आपके कॉलेज में 12वी का छात्र हूँ. मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि कल रात से मुझे तेज बुखार है और डॉक्टर से दिखाने पर टाइफ़ाइड बुखार का पता चला है. डॉक्टर ने कम से कम 5 दिनों तक आराम करने के लिए बोला है. इसलिए, मैं दिनांक …../…../……. से ……../……./……. तक कॉलेज नही आ पहुँगा. लेकिन इस दौरान जो भी काम मिलेगा, उसे मैं घर से पूरा लिंग.

अतः श्रीमान आपके विनती है कि मुझे ठीक होने के लिए 5 दिनों का छुट्टी देने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका शिष्य
नाम: सुजीत कुमार
क्लास: 12वी
मोबाइल नंबर: XXXXXXX543

क्लास टीचर को एप्लीकेशन कैसे लिखें

सेवा में,

श्रीमान क्लास टीचर महोदय
RBB, स्कूल, पल्तुहता, बिहार

विषय: छुट्टी हेतु प्रार्थना पत्र

प्रिय महोदय,

मेरा नाम रुपेश कुमार है और मैं आपके कॉलेज के 11वी का छात्र हूँ. शनिवार दोपहर छुट्टी के बाद जब मैं घर आ रहा था, तो तेज धुप लगने के कारण मुझे बुखार हो गया. डॉक्टर से दिखाने के बाद कुछ दिन की आराम करने की सलाह दी है. साथ ही डॉक्टर ने कहा है कि दो से तीन दिनों तक धूम में कही नही जाना है. इसलिए, मैं अगले तीन दिनों स्कूल नही आ पाउँगा क्योंकि, ठीक होने के लिए आराम करने साथ समय पर दावा भी लेना है.

अतः आपसे विनती है कि मुझे दिनांक …../……/….. से …./……/….. तक छुट्टी देने कि कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका शिष्य
नाम: रुपेश कुमार
क्लास: 11वी
मोबाइल नंबर: XXXXXX7901

Note: टीचर को छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने के बाद यदि आपके डाक्यूमेंट्स है, तो उसे भी लगाए. इससे छुट्टी मिलने में मदद मिलती है. हमने एप्लीकेशन लिखना का फॉर्मेट एवं उदाहरण इस पोस्ट में उपलब्ध किया है, जो सभी प्रकार के कारणों में छुट्टी के लिए उपयोग होता है. यदि आपके पास कोई अन्य प्रश्न है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.

सम्बंधित पोस्ट:

चरित्र प्रमाण पत्र के लिए एप्लीकेशन
प्रिंसिपल को आवेदन पत्र लिखना
मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन
थाना प्रभारी को एप्लीकेशन
बुखार के छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
अनौपचारिक पत्र लिखना सीखे
टीचर जॉब के लिए एप्लीकेशन
टीसी के लिए एप्लीकेशन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment