जुर्माना माफी प्रार्थना पत्र: Jurmana Mafi Application in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जब कभी आपके गलती पर या एब्सेंट होने पर जुर्माना लगाया जाता है, तो उसे माफ कराने के तरीके भी होते है. जैसे सॉरी बोलना, या माफीनामा लिखना आदि. इसी प्रकार आप भी जुर्माना माफ कराने के लिए एप्लीकेशन लिख अनुरोध कर सकते है. यह केवल इस बात पर निर्भर करता है कि आपको जुर्माना किस कारण से लगा है. यदि आप स्कूल/ कॉलेज है, तो जुर्माना माफी प्रार्थना पत्र लिखकर प्रिंसिपल से रिक्वेस्ट कर सकते है.

लेकिन एप्लीकेशन लिखते समय एक फॉर्मेट को फॉलो करना होता है, जो सभी को पता नही होता है. इस पोस्ट में हम आपको जुर्माना माफी के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट उपलब्ध कर रहे है, जिसके माध्यम से आप एप्लीकेशन कुछ ही मिनटों में बना सकते है. इसके साथ कुछ उदाहरण भी है, जो बताएगा आवेदन पत्र लिखना कैसे है.

जुर्माना माफी के लिए आवेदन पत्र फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य,
कॉलेज का नाम एवं एड्रेस लिखे

दिनांक: …../……/…………….

विषय: जुर्माना माफ़ी के लिए पत्र

आदरणीय महोदय/महोदया,

मेरा नाम ………….. है और मैं आपके कॉलेज का एक छात्र हूँ. दुर्भाग्य से मेरा तबियत ख़राब के कारण, मैं समय पर पुस्तकें वापस नहीं कर सका. मैं पुस्तकालय द्वारा प्रदान किए गए पुस्तकों महत्व समझता हूँ कि लिए गए पुस्तक को समय पर वापस महत्वपूर्ण है. महोदय पुस्तक देर से पुस्तकालय में वापस करने के कारण मुझपर 500 रूपये का जुर्माना लगाया है, जिसमे मेरी गलती नही है. क्योंकि, मेरा तबियत ख़राब हो गया था, जिसके कारण मैं आ और जा नही सकता था. मैंने दोस्तों से पुस्तक वापस करने के सम्बन्ध में बात किया था लेकिन वो ले नही गए है.

अतः श्रीमान आपसे विनती है कि मेरे स्थिति पर विचार करते हुए लगाए गए जुर्माना को माफ करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम: ……………
क्लास: ……………

जुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
DAV कॉलेज, सिवान, बिहार

विषय: जुर्माना माफ कराने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं गोपाल प्रजापति आपके कॉलेज में क्लास 12 का छात्र हूँ. पिछले दिन रास्ते में अधिक ट्रैफिक होने के कारण मैं 30 मिनट से देरी से कॉलेज पहुँचा. नए नियम के अनुसार देरी से आने वाले छात्रो पर 100 रूपये जुर्माने का प्रावधान किया गया है, उसी के तहत मुझपर भी जुर्माना लगाया गया है. लेकिन महोदय इसमें तो मेरी गलती नही है, ये ट्रैफिक के कारण हुआ है.

अतः श्रीमान मैं से विनती करता हूँ कि स्तिथि को ध्यान में रखते हुए मुझपर लगाए गए जुर्माना को माफ करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा.

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम: गोपाल प्रजापति
क्लास: 12
रोल नंबर:03

जुर्माना माफी के लिए एप्लीकेशन लिखे

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
DPH स्कूल माधोपुर, गोपालगंज

विषय: लगाए गए जुर्माना को माफ कराने हेतु प्रार्थना पत्र

आदरणीय सर/मैडम

सविनय निवेदन है कि मैं लोकेश शर्मा, कक्षा 10वीं का छात्र हूँ. आर्थिक स्थिति सही न के कारण मैं स्कूल फीस समय पर जमा नहीं कर सका और इसके लिए मुझ पर 300 रूपये का जुर्माना लगाया गया है. मेरे पिता मजदुर है और हमारे परिवार में कुछ आर्थिक संकट आया है जिससे मैं समय पर फीस जमा नहीं कर पाया हूँ.

अतः आपसे विनम्र निवेदन करता हूँ कि कृपया मेरी स्थिति को समझते हुए इस जुर्माने को माफ करने की कृपा करें. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यावद!

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम: गोपाल प्रजापति
क्लास: 10
रोल नंबर: 15

जुर्माना माफ़ क्यों कराना चाहते है विवरण दे

  • अगर आप जुर्माना माफ़ी के लिए एप्लीकेशन लिखे रहे है, तो आपको उसका कारण स्पष्ट रूप से पत्र में बताना होगा.
  • आप पर जुर्माना क्यों लगा है इसका कारण जाने तथा उसका विवरण दे.
  • आवेदन पत्र में अगर आप वित्तीय स्थिति के कारण जुर्माना माफ़ कराना चाहते है, तो पारिवारिक आय बाताए.
  • आप एक योग्य छात्र है प्रूव करने के लिए अपना मार्कशीट प्रदान करे.
  • पत्र को हमेशा एक फॉर्मेट के अनुसार लिखे ताकि सामने वाले पर इसका प्रभाव पड़े.

शरांश: जुर्माना माफ करने के लिए एप्लीकेशन लिखने की पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में उपलब्ध की है. आप अपने आर्थिक स्थिति के अनुसार ऊपर दिए गए उदाहरण के मदद से आवेदन पत्र लिख सकते है. यदि आपका स्थिति दिए गए फॉर्मेट से अलग है, तो भी उसी फॉर्मेट के अनुसार आप अपना आवेदन पत्र तैयार करे. उम्मीद है कि आपका जुर्माना माफ हो जाएगा. हमने सभी प्रकार के जानकारी देने की कोशिश की है, जो आपके लिए उपयोगी होगा. यदि प्रश्न अभी भी शेष हो, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.

सम्बंधित पोस्ट:

मूल प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र
डिग्री लेने के लिए एप्लीकेशन
सब्जेक्ट चेंज करने के लिए एप्लीकेशन
टीचर को छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
प्रिंसिपल को आवेदन पत्र
मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन
बुखार के छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
अनौपचारिक पत्र
टीचर जॉब के लिए एप्लीकेशन
टीसी के लिए एप्लीकेशन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment