किसी भी व्यक्ति के लिए उसके फाइनेंसियल एक्टिविटी को मेंटेन करने हेतु बैंक अकाउंट आश्यक है. इसके लिए बैंक अकाउंट खोलते समय अपने सभी व्यक्तिगत जानकारी के साथ मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी रजिस्टर कराना भी अनिवार्य है, ताकि आपको बैंक अकाउंट से होने वाले लेन देन की जानकारी प्राप्त होता रहे. यदि आपके बैंक अकाउंट में कोई समस्या आ रहा है, तो आप बैंक में एप्लीकेशन लिख कर सही करा सकते है.
लेकिन बहुत से लोगो को बैंक में एप्लीकेशन लिखने में परेशानी होती है. क्योंकि, उन्हें एप्लीकेशन का फॉर्मेट पता नही है. हालांकि, बैंक भी किसी विशेष फॉर्मेट का मांग नही करता है. इसलिए, आप आम बोलचाल के भाषा में भी एप्लीकेशन लिख काम करा सकते है. लेकिन इस पोस्ट में बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे के लिए कुछ विशेष एप्लीकेशन फॉर्मेट उपलब्ध है, जो एप्लीकेशन लिखने में आपका मदद करेगा.
किन विषयों के लिए बैंक में एप्लीकेशन लिख सकते है
यदि आपका अकाउंट किसी बैंक में है, तो निम्न विषयों हेतु बैंक में एप्लीकेशन लिख कर अनुरोध कर सकते है.
- एटीएम अप्लाई करने हेतु
- एटीएम ब्लॉक करने हेतु
- मोबाइल और ईमेल आईडी जोड़ने हेतु
- डाक्यूमेंट्स अपडेट करने हेतु
- FD अकाउंट खोलने हेतु
- बैंक अकाउंट ट्रान्सफर करने हेतु
- स्टेटमेंट निकालने हेतु, आदि.
बैंक में एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट
आप किसी भी समस्या के लिए बैंक में एप्लीकेशन लिख सकते है, जिसका सबसे आसान फॉर्मेट इस प्रकार है.
सेवा में
श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय
(बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे)
विषय: बैंक अकाउंट ट्रान्सफर करने हेतु एप्लीकेशन
सविनय निवेदन है कि मैं (नाम लिखे) हूँ, मेरा अकाउंट आपके बैंक में है, जो मेरे घर से बहुत है और मुझे ब्रांच में आने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. बैंक आपने के लिए गाड़ी नही मिलता है, जिससे मेरा पूरा दिन ख़राब हो जाता है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मेरे नजदीकी ब्रांच …………………….. में मेरे बैंक अकाउंट संख्या ……………………. को ट्रान्सफर किया जाए.
अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे अकाउंट को जल्द से जल्द नजदीकी शाखा में ट्रान्सफर करने की कृपा करे, ताकि मैं आपके बैंकिंग सेवाओ का लाभ प्राप्त कर सकू. आपकी इस कृपा के लिए मैं आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: ………………..
ग्राम:………………..
एड्रेस:………………..
बैंक अकाउंट नंबर:………………..
हस्ताक्षर:………………..
एटीएम अप्लाई करने हेतु बैंक में आवेदन पत्र लिखे
लगभग सभी बांको में एटीएम के लिए अप्लाई करने हेतु आवेदन फॉर्म होता है. यदि आपके केस में एटीएम फॉर्म उपलब्ध न हो, तो एप्लीकेशन पत्र लिखकर एटीएम अप्लाई करने के लिए अनुरोध कर सकते है.
सेवा में,
बैंक प्रबंधक महोदय
SBI सीतापुर, छपरा
विषय: एटीएम अप्लाई करने के सम्बन्ध में आवेदन पत्र
सविनय निवेदन यह है कि आपके बैंक में खाता खुलवाए हुए लगभग 6 महीने हो गए है. लेकिन अभी तक मुझे एटीएम नही मिला है, हालांकि इसके लिए मैंने फॉर्म भर कर अप्लाई भी किया था पर उसपर कोई सुनवाई नही हुई है. इसलिए, मैं कमलकांत कुमार इस आवेदन पत्र द्वारा खाता संख्या XXXXXXXXXX76 के लिए एटीएम अप्लाई करना चाहता हूँ.
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मुझे एटीएम कार्ड जल्द से जल्द प्रदान करे ताकि मैं बैंकिंग सेवाओ का लाभ प्राप्त कर सकू. इसके लिए मैं दिल आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद
भवदिव
नाम: कमलकांत कुमार
एड्रेस: ग्राम +पोस्ट- सीतापुर, छपरा
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXXX76
हस्ताक्षर: कमलकांत कुमार
मोबाइल और ईमेल आईडी जोड़ने हेतु बैंक में एप्लीकेशन लिखे
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ़ बड़ौदा बड़हरिया, सिवान
विषय: मोबाइल और ईमेल आईडी जोड़ने हेतु एप्लीकेशन
आदरणीय सर/मैडम
सविनय निवेदन है कि मैं रामप्रवेश गुप्ता, ग्राम कुशी नगर का निवासी हूँ. बड़हरिया स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया में मैंने जब खाता खुलवाया था तब मैंने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज नही किया था. अब मुझे अनुभव हो रहा है कि ऑनलाइन बैंकिंग एक जरुरत है, जिससे माध्यम से ऑनलाइन पैसा ट्रान्सफर आसान है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मोबाइल नंबर XXXXXXX787 तथा ईमेल आईडी MaXXXXXXXX@gamail.com को रजिस्टर किया जाए.
अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे मोबाइल नंबर और ईमेल आईटी को अपने स्तर पर बदलने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा.
धन्यवाद
भवदिव
नाम: रामप्रवेश गुप्ता
ग्राम: कुशी नगर, सिवान
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXXXXXX42
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX787
हस्ताक्षर: रामप्रवेश गुप्ता
Note: आवेदन पत्र लिखने के बाद अपने खाते और जो भी बदवाल अकाउंट में करना चाहते है, उसे वेरीफाई करने के लिए डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी एप्लीकेशन के साथ अवश्य लगाए. ताकि आपके एप्लीकेशन पर जल्द से जल्द एक्शन लेकर आपके अकाउंट में बदलाव किया जा सके.
ध्यान दे, उपरोक्त एप्लीकेशन के अनुसार किसी भी प्रकार की आवेदन पत्र बैंक में लिख सकते है. यदि कोई परेशानी हो, तो बैंक कर्मचारी से उसके बारे में पता भी कर सकते है.
बैंक में एप्लीकेशन लिखने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखे
- आवेदन पत्र लिखने के लिए सरल भाषा का उपयोग करे.
- एप्लीकेशन लिखते समय काट छाट न करे.
- आवेदन पत्र में गलत या कुछ गलती करते हैं, तो उस पर गलत प्रभाव पड़ता है.
- यदि आवेदन पत्र में किसी प्रकार की गलती होती है, तो उस आवेदन पत्र को रिजेक्ट कर दिया जाता है.
- बैंक में एप्लीकेशन किस कारण लिख रहे है, उसे स्पष्ट रखे
- अपना नाम और एड्रेस स्पस्ट रूप से लिखें.
- एप्लीकेशन लेटर में बैंक अकाउंट डिटेल्स के साथ नाम, बैंक अकाउंट नंबर एवं अन्य आवश्यक जानकारी लिखे.
- आवेदन पत्र के अंत में अपना हस्ताक्षर आवश्यक डाक्यूमेंट्स का फोटो कॉपी अवश्य लगाए.
शरांश:
बैंक में एप्लीकेशन लिखने के कई कारण हो सकते है. यदि आपका कारण स्पष्ट है, तो ऊपर दिए गए फॉर्मेट का उपयोग कर बिना किसी परेशानी के आवेदन पत्र लिख सकते है. एप्लीकेशन पत्र लिखते समय कुछ बातों पर ध्यान देना होता है जिसका विवरण इस पोस्ट में किया गया है. उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा. यदि कोई संदेह है, तो हमें कमेंट करना न भूले.
Related Posts: