अगर आपको बिजली कनेक्शन में देरी, आपके क्षेत्र में बार-बार बिजली कटौती, अधिक बिजली बिल आना, बिजली मीटर में खराबी, बिजली लाइन में खराबी आदि जैसे समस्या है, तो आप बिजली विभाग को पत्र लिखकर शिकायत कर सकते है. पत्र में अपने समस्या से सम्बंधित सभी जानकारी संक्षेप में विस्तार से लिखना होता है, ताकि अधिकारी आपके समस्या को समझ कर उचित कार्यवाही कर सके.
बहुत से लोगो को बिजली विभाग को पत्र लिखने में परेशानी आती है. इसलिए, हमने विभिन्न समस्याओं और पत्र लिखने की फॉर्मेट एवं उदाहरण इस पोस्ट में उपलब्ध की ताकि आपको किसी प्रकार का कोई परेशानी न हो. सबसे जरुरी पत्र में आपको व्यक्तिगत जानकारी के साथ अपना संपर्क विवरण देना अनिवार्य होता है. आइए बिजली विभाग को पत्र लिखने की फॉर्मेट देखते है.
बिजली विभाग एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में,
मुख्य कार्यालय प्रबंधक महोदय,
बिजली ऑफिस का नाम एवं एड्रेस लिखे
विषय: बिजली विभाग को शिकायत पत्र: ……………………….
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं ……………………., ग्राम …………………… का निवासी हूँ. महोदय, पिछले महीने से मेरा मीटर सामान्य से अधिक बिजली बिल दिखा रहा है, जबकि मैं बिजली का अधिक उपयोग भी नही करता हूँ. मेरा मीटर नंबर ………………….. है, और इसका रीडिंग पिछले 2 वर्षो से ……………………. के आसपास रहा है, जबकि अब मेरा बिजली बिल ……………….. आ रहा है. अभी तक बिजली बिल कभी इतना नही आया है. मुझे लगता है कि बिजली मीटर में कुछ खराबी आ गई है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मेरे मीटर को चेक किया जाए, अगर कुछ खारबी होती है, तो उसे बदले, जो भी खर्चा आएगा, उसे मैं देने को तैयार हूँ.
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि उपरोक्त तथ्यों पर विचार करते हुए मीटर चेक कर उसे बदलने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: …………………..
एड्रेस: …………………
मोबाइल नंबर: ……………………
Note: बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखते समय अगर आपके पास कोई प्रूव है, तो उसे भी पत्र में अवश्य लिखे, ताकि आपके आवेदन पर जल्द से जल्द एक्शन लिया जा सके.
बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में
सेवा में,
श्रीमान मुख्य इंजिनियर महोदय
NBPDCL, बड़हरिया, सिवान
विषय: बिजली कटौती के सम्बन्धत में प्रार्थना पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं राकेश गुप्ता, ग्राम – पल्तुहता, जिला – सिवान का निवासी हूँ. महोदय, पिछले पांच दिनों से गर्मी बहुत ज्यादा है और लोग बिजली नही आने के कारण बहुत परेशान हो रहे है. आज दो दिनों से हमारे गाँव में बिजली नही आ रहा है क्योंकि, हमारे गाँव में आने वाले बिजली की सप्लाई मुख्य रोड से होता है, जिसका तार टुटा हुआ है. हमने कई लोगो से सप्लाई शुरू करने एवं टार जोड़ने के सम्बन्ध में बात किया है, लेकिन अभी तक सप्लाई शुरू नही हो पा रहा है. अंत में आपको इस पत्र के माध्यम से सूचित करना पड़ रहा है.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि गर्मी में लोगो की स्थिति को ध्यान में रखते हुए हमारे गाँव का सप्लाई शुरू करने हेतु कोई उचित गदम उठाए. केवल हमारे गाँव को छोड़कर शेष सभी जगह बिजली की आपूर्ति हो रही है. हम सभी ग्रामवासी आपके एक्शन का इन्तेजार कर रहे है. धन्यवाद!
भवदिव
समस्त ग्राम वासी
मोबाइल नंबर: XXXXXXX452
बिजली विभाग को शिकायत पत्र लिखे
सेवा में,
श्रीमान बिजली विभाग प्रबंधक महोदय,
SBPDCL, लक्ष्मी नगर, बाका
विषय: बिजली बिल अधिक आने के सम्बन्ध में शिकायत पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं मुकेश प्रजापति, ग्राम – लक्ष्मी नगर का निवासी हूँ. महोदय, पिछले दो महीनो से मेरा बिजली बिल 15,000 रूपये आ रहा है, जबकि मैं बिजली का उपयोग भी अधिक नही करता हूँ. इन दो महीनो के अलावे मेरा बिजली 100, 90, 95, …… आदि आ रहा था अचानक 15 हजार आने लगा है. इसके सम्बन्ध में मैंने बिजली बिल चेक करने वालो से भी बात किया है, उन्होंने बोला है कि बिजली मीटर में कुछ खराबी आई होगी, आपको सीनियर अधिकारी से बात करनी होगी. मैंने उनलोगों से बात किया लेकिन अभी तक कोई उपाय नही हो पाया है. अंत में आपको मैं पत्र इस उम्मीद से लिख रहा हूँ कि शायद आप कुछ करेंगे.
अतः श्रीमान से विनती है कि मुझे भारी बिजली बिल जमा करने से मुक्त करने हेतु कोई ठोस कदम, जैसे बिजली मीटर चेक करना, मीटर बलना आदि उठाए. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: मुकेश प्रजापति
बिजली कनेक्शन नंबर: XXXXXXXXXX4525
मीटर नंबर: XXXXX22545
मोबाइल नंबर: XXXXXXX843
शरांश: बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे के सम्बन्ध में एप्लीकेशन फॉर्मेट के साथ उदाहरण भी उपलब्ध है, जिसके मदद से आप भी बड़ी सरलता से बिजली विभाग को पत्र लिख पाएँगे. जानकारी के लिए बता दे कि पत्र में आपको केवल जरुरी कारणों को लिखना है, ताकि बड़े अधिकारी आपके समस्या को जल्द से जल्द हल करे. बिना काम के बात पत्र में लिखने से आपका पत्र अच्छा नही माना जाता है. उम्मीद करता हूँ कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, अगर कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.
सम्बंधित पोस्ट: