CLC कॉलेज द्वारा प्रदान किया जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका उपयोग विभिन्न कार्यो के लिए होता है. अगर आपने भी कॉलेज की पढ़ाई पूरा कर ली है और कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट की आवश्यकता है, तो आप प्रिंसिपल के पास जाकर उसके लिए आग्रह कर सकते है. CLC एक ऐसा डाक्यूमेंट्स है, जो यह प्रमाणित करता है कि आप इस उस कॉलेज से अपना डिग्री पूरा किया है.
इस सर्टिफिकेट को कई बार सरकारी और प्राइवेट नौकरी में भी माँगा जाता है. इसलिए, आवश्यक है कि यह सर्टिफिकेट आपके पास हो. अगर आप कॉलेज सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन लिख आवेदन करना चाहते है, तो इसके लिए निचे एप्लीकेशन फॉर्मेट के साथ कुछ उदाहरण भी है, जो आवेदन पत्र लिखने में आपका मदद करेगा. आइए CLC एप्लीकेशन लिखना का पूरा विवरण जानते है:
कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट फॉर्मेट
सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य महोदय,
कॉलेज का नाम एवं एड्रेस लिखे
विषय: कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं ……………………………….., आपके कॉलेज …………………………… से पढ़ाई की है. मैंने इंटर का एग्जाम प्रथम श्रेणी से पास किया है. अब मुझे उच्च शिक्षा के लिए पटना के कॉलेज में एडमिशन लेना है, जिसके लिए कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट की आवश्यकता है. मैंने इस सम्बन्ध में कॉलेज के क्लर्क से बात किया था, उन्होंने मुझे 10 दिन बाद आने के लिए बोला था, जब मैं उनसे मिलने गया है, तो पता चला की उनका तबियत ख़राब है, जिससे वो घर पर ही रह रहे है.
अतः श्रीमान से आपसे बिनती है कि मेरे स्थिति पर विचार करते हुए कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट जल्द से जल्द देने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: …………………….
क्लास: …………………….
मोबाइल नंबर: …………………….
Note: कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन लिखने के बाद उसके साथ अपने व्यक्तिगत जानकारी को प्रूव करने के लिए आधार कार्ड, एडमिट कार्ड आदि अवश्य लगाए.
CLC के लिए एप्लीकेशन लिखे
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
DAV कॉलेज सिवान, बिहार
विषय: CLC के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं विवेक प्रजापति, आपके कॉलेज में 12वी का छात्र हूँ. मेरा रोल नंबर 100235, और सेक्शन B 11 है. मैंने एग्जाम सेकंड डिवीज़न से पास किया है और अब मुझे उच्च शिक्षा के लिए अन्य कॉलेज में एडमिशन कराना है, जिसके लिए CLC की आवश्यकता है. मैं जिस कॉलेज में एडमिशन कराना चाहता हूँ उस कॉलेज में एडमिशन की अंतिम तिथि ………………. है.
अतः श्रीमान आपसे नवेदन पूर्वक आग्रह है कि मुझे दिनांक ……../………/………. से पहले कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट देने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा.
भवदिव
नाम: विवेक प्रजापति
क्लास: 12वी
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX02
ध्यान दे, सीएलसी एप्लीकेशन लिखने के बाद अपना आधार कार्ड, कॉलेज पहचान पत्र या एडमिट कार्ड का फोटो अवश्य लगाए. इससे आपका पहचान कर CLC जल्द मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
शरांश: इस पोस्ट में हमने कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन लिखने के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. आप आवेदन फॉर्मेट के मदद से किसी भी कॉलेज में आवेदन पत्र लिख पाएँगे. ध्यान, दे आपके पास आधार कार्ड या एडमिट कार्ड अवश्य होना चाहिए, तभी आपको यह सर्टिफिकेट मिलेगा. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा. अगर कोई प्रश्न है, तो कमेंट कर अवश्य पूछे.
सम्बंधित पोस्ट: