स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र लिखे: SLC Application in Hindi

जब कोई छात्र एक स्कूल को छोड़कर किसी दुसरे स्कूल में एडमिशन के लिए जाता है, तो उससे स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट माँगा जाता है. क्योंकि, यह सर्टिफिकेट स्कूल छोड़ने के कारण के साथ आपको नए स्कूल में एडमिशन लेने का अनुमति प्रदान करता है. इस प्रमाण पत्र के बिना किसी दुसरे स्कूल में एडमिशन पाना मुल्किल है. इसलिए, जब भी स्कूल छोड़ा जाता है, उसी के साथ SLC भी प्राप्त कर लिया जाता है.

अगर आपने अपने स्कूल से SLC प्राप्त नही किया है, तो परेशान होने की आवश्यकता नही है. क्योंकि, अपने प्रिन्सिपल को स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र लिखकर अनुरोध कर सकते है. इसके लिए हमने एप्लीकेशन लिखने की पूरी प्रक्रिया निचे उपलब्ध की है, साथ ही फॉर्मेट भी उपलब्ध है, जो SLC के लिए एप्लीकेशन लिखने में आपका मदद करेगा.

स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
स्कूल का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: एसएलसी के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

मेरा नाम …………………………….. आपके स्कूल में क्लास ………………. का छात्र हूँ. महोदय मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे पिताजी की ट्रान्सफर ………………………. हो गया है, जिसके कारण पूरा परिवार वहां सिफ्ट हो रहा है. इसलिए, मुझे भी वहां जाना पड़ रहा है. पिता जी ने मेरा एडमिशन ……………………….. में कराने के लिए बोल रहे है, लेकिन इसके लिए स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट लग रहा है.

अतः श्रीमान मैं आपसे आग्रह करता हूँ कि मेरे एडमिशन के लिए मुझे स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट देने की प्रक्रिया करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ……………………..
क्लास: ………………….
पिता जी का नाम: ………………….
मोबाइल नंबर: ………………….

SLC के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखे

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
DAV स्कूल, सिवान, बिहार

विषय: स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं मनीष कुमार, आपके स्कूल का एक छात्र हूँ. मैंने आपके स्कूल से वर्ष 2023-24 में क्लास 10 का एग्जाम दिया था, जिसमे मुझे 80% मार्क्स प्राप्त हुआ है. अब आगे की पढ़ाई के लिए मुझे कॉलेज में एडमिशन कराना है, जिसके लिए स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट की आवश्यकता है. मैंने इससे सम्बंधित पूरी फ़ीस जमा कर दी है, साथ ही अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स भी इस पत्र के साथ लगा दिया है.

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मुझे स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट जल्द से जल्द प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मै आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: मनीष कुमार
क्लास: 10
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX32

स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन

सेवा में

श्रीमान प्रिंसिपल महोदय
DPH विद्यालय, माधोपुर, गोपालगंज

विषय: SLC के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

मेरा नाम शिवांश कुमार, रोल नंबर 12, सेक्शन B है. मैं आपके स्कूल में पिछले पांच वर्षो से पढ़ाई कर रहा हूँ, और हमेशा मैं स्कूल एग्जाम में प्रथम रहा हूँ. इस बार मुझे स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट की आवश्यकता है. क्योंकि, अब मैं सिवान के स्कूल में एडमिशन लेना चाहता हूँ. आपके स्कूल की पढ़ाई, और संस्कार मुझे बहुत पसंद है, लेकिन हम पुरे परिवार सहित सिवान रहने जा रहे है, इसलिए, मुझे वहां के स्कूल में एडमिशन लेना पड़ रहा है.

अतः आपसे विनती है कि मेरे आगे के शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: शिवांश कुमार
क्लास: 9
मोबाइल नंबर: XXXXXXX021

शरांश: उम्मीद करता हूँ कि स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन लिखने की सभी प्रक्रिया आपको समझ आ चुकी होगी. आप किसी भी स्कूल से SLC के लिए इस प्रकार आवेदन पत्र लिखकर अनुरोध कर सकते है. अगर इससे सम्बंधित कोई प्रश्न है, तो हमे कमेंट कर बताए, हम जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे.

Related Posts:

कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेश
जुर्माना माफी प्रार्थना पत्र
मूल प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र
डिग्री लेने के लिए एप्लीकेशन
राशन कार्ड ट्रांसफर एप्लीकेशन लेटर
सब्जेक्ट चेंज करने के लिए एप्लीकेशन
टीचर को छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
चरित्र प्रमाण पत्र के लिए एप्लीकेशन
प्रिंसिपल को आवेदन पत्र

Leave a Comment