किसी भी बैंक से लोन लेने हेतु आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र लिखना पड़ सकता है. क्योंकि, ज्यादातर बैंकों में लोन देने की प्रक्रिया आवेदन पत्र से होकर गुजरता है. क्योंकि, लोन की जरूरत, उदेश्य, लोन वापसी का समय आदि आवेदन पत्र में लिखा जाता है. इससे बैंक को भी आपके विषय में जानकारी होती है, जिससे लोन पास होने की संभावना बढ़ जाती है.
यदि आप भी लोन लेने के बारे में सोच रहे है, तो आपको भी आवेदन पत्र लिखना पड़ सकता है. इसलिए, आज के इस पोस्ट में बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन पत्र फॉर्मेट के साथ कुछ आवश्यक जानकारी भी साझा कर रहे है, ताकि आपको आवेदन पत्र लिखने में कोई परेशानी न हो. निचे दिए किसी भी फॉर्मेट का उपयोग कर ऋण हेतु बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र लिख सकते है.
बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन पत्र फॉर्मेट
आवेदन पत्र लिखते समय जिस उद्देश्य से लोन चाहिए, उसका विवरण, लोन कितने दिनों में चुकाना है, सभी जानकारी डालना महत्वपूर्ण होता है. इसमें सबसे आवश्यक आपका इनकम का सोर्स क्या है, वो भी शामिल करना होता है. आइए फॉर्मेट के अनुसार आवेदन पत्र लिखना सीखते है.
सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक का नाम एवं शाखा का एड्रेस लिखे
विषय: लोन लेने के लिए बैंक में प्रार्थना पत्र
महोदय,
मेरा नाम ………….. है, आपके बैंक शाखा …………….. का एक खाताधारी हूँ. और बैंक द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं का लाभ वर्षो उठा रहा हूँ. मुझे कुछ व्यतिगत कारण से पर्सनल लोन की जरुरत है. मैं चाहता हूँ कि आप मुझे 50 हजार रूपये 2 वर्षो के लिए प्रदान करे. पिछले बार भी मैंने आपके बैंक से लोन लिया था, जिसे मैंने समय के अनुसार चूका भी दिया था. इस बार मुझे फिर से जरुरत है, मेरा अकाउंट नंबर 6524153XXXXXX है.
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुझे पर्सनल लोन देने कि कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: ………………..
एड्रेस: ………………
अकाउंट नंबर: 6524153XXXXXX
मोबाइल नंबर: 906526XXXX
Note: बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन पत्र लिखने के बाद अपने सभी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट आदि कि फोटो कॉपी आवेदन पत्र के साथ अवश्य लगाए.
ऋण हेतु बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र कैसे लिखे
सेव में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया सिवान, बिहार
विषय: ऋण हेतु बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र
सविनय निवेदन है की मैं सूरज कुमार, आपके बैंक बड़हरिया शाखा का खाताधारी हूँ. मुझे अपने व्यवसाय को गति देने के लिए कुछ रूपये कि आवश्यकता है, जैसे पहले मैंने लोन के माध्यम से किया था. मुझे आपके बैंक से 10 लाख रूपये कि आवश्यकता है, जिसकी अवधि 5 वर्ष कि होगी. इस पैसे को मैं अपने व्यवसाय में उपयोग करूँगा, तथा महीने के हिसाब से लोन को चुकाना शुरू भी कर दूंगा. ऐसे भरोशा मुझे इसलिए है की मैंने पहले वाले लोन को ऐसे ही चुकाया था.
इसलिए, श्रीमान आपने विनती है कि इस बार भी मेरे ट्रैक रिकॉर्ड को ध्यान रखते हुए मुझे लोन देने कि कृपा प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद
भवदिव
नाम: सूरज कुमार
एड्रेस: राजपुर, बड़हरिया, सिवान, बिहार
अकाउंट नंबर: 6524153XXXXXX
मोबाइल नंबर: 906526XXXX
बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन पत्र लिखे हिंदी में
सेवा में,
श्री बैंक प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, रामपुर, सिवान
विषय: बैंक से लोन लेने हेतु आवेदन पत्र
आदरणीय सर/मैडम
सविनय निवेदन है की मैं कैलाश प्रजापति, आपके आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. मेरा अकाउंट बैंक की (शाखा का नाम) में है, जिसका अकाउंट नंबर 75462423XXXX है. मैं इस अकाउंट से अपने सभी लेन-देन करता हूँ. इसलिए मेरा आप से निवेदन है की मुझे 5 लाख रूपये का लोन 3 वर्षो के लिए प्रदान करे, जिसे मैं किश्तों में भरता रहूँगा.
अतः श्रीमान से आशा है कि मेरे अनुरोध पर विचार कर मुझे लोन देने कि अनुमति प्रदान करेगे. अगर ऐसे संभव होता है, तो मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
आपका विश्वाशी
नाम: कैलाश प्रजापति
मोबाइल नम्बर: 854763XXXX
खाता संख्या: 75462423XXXX
दिनांक: ……/……/……
बैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन लेटर कैसे लिखा जाता है?
अपने बैंक शाखा से लोन लेने के लिए सामान्य एप्लीकेशन के तरह ही आवेदन लिखा जाता है. लेकिन बैंक एप्लीकेशन में, अपने नाम के साथ पिता का नाम, बैंक अकाउंट जानकारी, मोबाइल नंबर, बैंक स्टेटमेंट लिखा जाता है. जैसे;
- अपनी संपर्क जानकारी
- पत्र लिखने की तारीख
- पत्र लिखे का उद्देश्य
- औपचारिक अभिवादन
- लोन अनुरोध का उद्देश्य
- अपना वित्तीय स्थति कि जानकारी, आदि.
बैंक से लोन लेने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड, पैन कार्ड
- आधार और पैन कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी
- एड्रेस प्रूफ के लिए वोटर कार्ड, आधार कार्ड, या ड्राइविंग लाइसेंस
- पिछले दो साल का सर्टिफ़ाइड फ़ाइनेंशियल स्टेटमेंट
- बैंक स्टेटमेंट या पासबुक
- प्रॉपर्टी से जुड़े सभी दस्तावेज़ों की फोटोकॉपी
- यदि इसके अलावे, बैंक कोई और डाक्यूमेंट्स मांगता है, तो उसे भी दे.
शरांश: बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन पत्र का फॉर्मेट एवं लिखने का तरीका इस पोस्ट में उपलब्ध है. जिसके माध्यम से अपने लिए आवेदन पत्र बेहद कम समय में तैयार कर सकते है. ध्यान दे, लोन लेने के लिए आपके पास सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स होने चाहिए. इसलिए, पहले डाक्यूमेंट्स एकत्र करे, उसके आवेदन लिखकर जमा करे. कुछ दिन में आपका लोन अप्रूफ़ हो जाएगा. यदि कोई प्रश्न है, तो कमेंट अवश्य करे.
Related Posts: