खाताधारक की मृत्यु होने पर एप्लीकेशन लिखे: Death Claim Letter Format for Bank in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर खाताधारक की मृत्यु होने के बाद उनके पैसे को लेकर बैंक में क्लेम करने का सोच रहे है, तो आपको आवेदन पत्र लिखकर बैंक को सूचित करना होगा. इसके बाद मृतक का उत्तराधिकारी होने का प्रमाण आपको आवेदन पत्र के माध्यम से देना होगा. इस प्रक्रिया के दौरान आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ उचित फॉर्मेट में लिखा हुआ आवेदन पत्र भी प्रदान करना होगा.

यदि आप मृतक के अकाउंट में नॉमिनी है, तो भी पैसो का दावा करने के लिए आपको आवेदन पत्र लिखना होगा. अगर आपको खाताधारक की मृत्यु होने पर एप्लीकेशन लिखने की जानकारी नही है, तो अब परेशान होने की आवश्यकता नही है. इस पोस्ट में हमने खाताधारक की मृत्यु होने पर एप्लीकेशन फॉर्मेट एवं उदाहरण उपलब्ध किया है, जो आवेदन पत्र लिखने में आपका मदद करेगा.

खाताधारक की मृत्यु होने पर एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे

दिनांक: …../……../…………….

विषय: खाताधारक की मृत्यु होने पर आवेदन पत्र

महोदय,

मैं ………………………….. आपको सूचित करते हुए बड़ा दुःख हो रहा है कि मेरे पूजनीय दादा जी का देहांत दिनांक ……/……./………….. को हो गया है. मेरे दादाजी का अकाउंट आपके बैंक में है, जिसका खाता संख्या ……………………….. है. महोदय, मैं उनके अकाउंट पर दावा करने के लिए आवेदन पत्र लिख रहा है, जिसका प्रमाण पत्र मैंने इस पत्र के साथ लगा दिया है.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि दादा जी के खाते से मेरे खाते ……………………………… में पैसा ट्रान्सफर कर दादा जी का खाता बंद करने का कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ………………………
खाता नंबर: ……………………..
मोबाइल नंबर: ………………………….
हस्ताक्षर: ………………….

बैंक खाताधारक की मृत्यु होने पर आवेदन पत्र लिखे

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

दिनांक: ……/……../……………….

विषय: खाताधारक की मृत्यु होने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं राजकिशोर आपको बड़ी दुःख के साथ सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे पूजनीय चाचा जी का स्वर्गवास दिनांक ………/………/………… हो गया है. चाचा जी का खाता आपके बैंक में है, जिसका नंबर XXXXXXXXXX215 है और मैं उनके खाते में नॉमिनी हूँ. मैं चाहता हूँ कि उनके खाते का पैसा मेरे खाते XXXXXXXXXXXX153 में ट्रान्सफर किया जाए. मैं अपने पहचान से सम्बंधित सभी डाक्यूमेंट्स एवं बैंक अकाउंट डिटेल्स इस पत्र में उपलब्ध कर रहा हूँ.

अतः श्रीमान से विनती है कि उनके खाते का पैसा मेरे अकाउंट में ट्रान्सफर कर उनका खाता बंद करने का अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: राजकिशोर
बैंक अकाउंट: XXXXXXXXXX215
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX 32
हस्ताक्षर: …………………………

खाताधारक की मृत्यु हो पर शाखा प्रबंधक को एप्लिकेशन लिखे

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ़ इंडिया, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

दिनांक: ……./……../……………….

विषय: खाताधारक की मृत्यु होने पर पैसो का दावा करने के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं अनुज कुमार महतो आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. महोदय, मुझे आपको सूचित करते हुए बहुत दुःख हो रहा है कि मेरे दादीजी का देहांत दिनांक ……./………./…………….. हो गया है. उनका अकाउंट आपके बैंक में है, जिसका खाता संख्या XXXXXXXXXXX124 है. दादीजी का केवल मैं ही एक पोता हूँ इसलिए, मैं चाहता हूँ कि उनके खाते का पैसा मेरे अकाउंट नंबर XXXXXXXXXXXX845 में ट्रान्सफर किया जाए. मैं इनका उत्तराधिकारी होने का प्रमाण कोर्ट से बनवाकर लाया हूँ जिसे मैं पत्र के साथ लगा रहा हूँ.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि जल्द से जल्द दादीजी का पैसा मेरे अकाउंट में ट्रान्सफर करे, ताकि उनके आपका का कार्यक्रम मैं बढ़ा सकू. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव:
नाम: अनुज कुमार महतो
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXXXXX845
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX32
हस्ताक्षर: ………………………….

नोट: भारत में एक मृत व्यक्ति के खाते से पैसे निकालने के लिए आवेदन पत्र लिखना होगा, जैसे मैंने इस लेख में बताया है. साथ ही जरुरी डाक्यूमेंट्स एवं अन्य जानकारी प्रदान करना होगा. निचे सभी जानकारी डिटेल्स में दिया है.

खाताधारक की मृत्यु होने पर पैसा निकालने के लिए जरुरी जानकारी

  • अगर किसी खाताधारक की मृत्यु होती है, और उनके बैंक का पैसा निकालने के लिए आपको बैंक में सुचना देना होगा.
  • आप आवेदन पत्र लिखकर या डायरेक्ट बैंक से फॉर्म भरकर इसकी जानकारी दे सकते है.
  • इसके लिए आपके पास खाताधारक का रिश्तेदार या उत्तराधिकारी होने का प्रमाण देना होगा.
  • आप नॉमिनी डिटेल्स, कोर्ट द्वारा प्रदान प्रूव, आदि फॉर्म के साथ लगाकर दे सकते है.
  • पत्र या फॉर्म में खाताधारक की बैंकिंग डिटेल्स और अपने बैंक का डिटेल्स देना होगा.

शरांश: खाताधारक की मृत्यु होने पर एप्लीकेशन लिखने के बाद उनके खाते से पैसा निकालने के लिए आपको जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे मृत्यु प्रमाण पत्र, अपना डिटेल्स आदि की कॉपी पत्र के साथ लगाना होगा. अगर आप बैंक में नॉमिनी नही है, तो मृतक व्यक्ति के उत्तराधिकारी को प्रमाणित करने वाला डाक्यूमेंट्स भी देना होगा. उम्मीद करता हूँ कि इस पोस्ट में दिए एप्लीकेशन फॉर्मेट एवं उदाहरण आपको पत्र लिखने में मदद करेगा. अगर इसके अलावे कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.

सम्बंधित पोस्ट:

FD तोड़ने के लिए एप्लीकेशन
बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन
बैंक में KYC के लिए एप्लीकेशन कैसे करे
बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे
बैंक से पैसा निकालने के लिए एप्लीकेशन
बैंक में नॉमिनी जोड़ने के लिए एप्लीकेशन
क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन
एटीएम कार्ड अनब्लॉक एप्लीकेशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment