बैंक में KYC के लिए एप्लीकेशन कैसे करे – Kyc Application for Bank in Hindi

यदि आपके बैंक अकाउंट से पैसा निकालने या ट्रान्सफर करने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो ब्रांच में विजिट करना अनिवार्य होता है. यदि बैंक द्वारा KYC कराने के लिए बोला जाता है, तो आपको कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि जमा करना होता है. इसके साथ ही एक KYC एप्लीकेशन भी लिखकर जमा करना पड़ता है. लेकिन इसके बारे में ज्यादतर लोगो को पता नही है. क्योंकि, वे कभी केवाईसी अपडेट करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखे नही होते है.

लेकिन आपको केवाईसी अपडेट करवाने के लिए एप्लीकेशन के बारे में चिंता करने की जरुरत नही है. क्योंकि, इस पोस्ट में बैंक में KYC अपडेट कराने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट के साथ कुछ उदहारण भी उपलब्ध किये गए है. जिसे फॉलो कर अपने लिए आवेदन पत्र तैयार कर सकते है. साथ ही उन डाक्यूमेंट्स की भी जानकारी दी गई है, जिसकी आवश्यकता KYC के दौरान हो सकती है.

बैंक में KYC के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय,
(बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे)

विषय: KYC करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं ……(अपना नाम लिखे)….., आपके बैंक में एक खाताधारक हूँ. मैं इस बैंक में पिछले वर्ष खाता खुलवाया था. उस समय मेरा KYC हुआ था. लेकिन इस समय भी KYC करने के लिए बोला जा रहा है. इसलिए, मैं अपने बैंक खाता संख्या XXXXXXXXXXX452 में KYC कराना चाहता हूँ, ताकि मैं पहले के जैसा पैसा ट्रान्सफर कर सकू.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे खाते में KYC अपने स्तर पर करने की कृपा करे. आपकी इस असीम कृपा के लिए मैं सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद.

भावदिव
नाम:
एड्रेस:
अकाउंट नंबर:
हस्ताक्षर:

Note: आवेदन पत्र लिखने के बाद बैंक के निर्देश अनुसार मांगे गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजो की फोटो कॉपी आवेदन पत्र के साथ लगाए और जमा करे.

केवाईसी अपडेट कराने के लिए एप्लीकेशन

सेवा में,

बैंक प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, पटना

विषय: KYC अपडेट करने के लिए आवेदन पत्र

आदरणीय सर/मैडम

सविनय निवेदन है कि मैं अनुज कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूँ. मैंने पिछले महीने ही अपना केवाईसी अपडेट कराया था. लेकिन अभी भी मुझे मेसेज आ रहा है कि आप जल्द से जल्द अपना KYC कराए, नही तो आपके बैंक अकाउंट लेनदेन नही होगा. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मेरे खाता संख्या XXXXXXXXXXXX4515 को चेक किया जाए कि KYC अपडेट हुआ है या नही. यदि नही हुआ है, तो उसे अपडेट करने की कृपा की जाए.

KYC के लिए मैंने आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि जैसे सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटो आवेदन फॉर्म के साथ लगाया है. आपकी इस कृपा के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद

भावदिव
नाम: अनुज कुमार
ग्राम: विहटा
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXXXXX4515
हस्ताक्षर: अनुज कुमार

KYC के लिए मैनेजर को एप्लीकेशन लिखे

सेवा में,

श्रीमान बैंक मैनेजर महोदय,
बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया, सिवान

विषय: बैंक में KYC हेतु अनुरोध पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं प्रशांत कुमार पिछले महीने आपके बैंक में खाता खुलवाया था, जिसका अकाउंट नंबर XXXXXXXXX25423 है. लेकिन अभी से ही मेरे मोबाइल पर मेसेज आ रहा है कि आप जल्द से जल्द अपना KYC कराए. इसलिए, मैं इस आवेदन पत्र के माध्यम से अपने खाते में पुनः KYC कराने हेतु अनुरोध कर रहा हूँ.

अतः श्रीमान से आग्रह है कि मेरे खाते में KYC उपदते करने की कृपा प्रदान करे. इसके लिए मैंने आवश्यक डाक्यूमेंट्स भी दिया है. आपकी इस असीम कृपा के लिए मैं आभारी रहूँगा. धन्यवाद.

भावदिव
नाम: प्रशांत कुमार
ग्राम: बड़हरिया
मोबाइल नंबर: XXXXXXXXX52

केवाईसी अपडेट के लिए बैंक को पत्र कैसे लिखें

सेवा में,

बैंक प्रबंधक जी
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, गोपालगंज

विषय:KYC अपडेट करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

आदरणीय सर, मैं विवेक कुमार, ग्राम मंझा गढ़ का निवासी हूँ. मेरे अकाउंट नंबर XXXXXXXXXXX546 है और मैं अपना KYC अपडेट कराना चाहता हूँ. इसके लिए मैंने निर्देशानुसार, आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि जैसे डाक्यूमेंट्स की कॉपी भी लाया हूँ. मैं समझता हूँ कि KYC करने के लिए इतना डाक्यूमेंट्स पर्याप्त होंगे.

अतः श्रीमान मान से निवेदन है कि मेरे खाते में KYC जल्द से जल्द करने की कृपा की जाए. आपकी इस कृपा के लिए मैं सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद.

भावदिव
नाम: विवेक कुमार
खाता नंबर: XXXXXXXXXXX546
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX52
हस्ताक्षर: विवेक कुमार

शरांश: बैंक में KYC करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट के साथ कई उदहारण उपलब्ध है. जो आवेदन पत्र सरलता से लिखने में आपकी मदद कर सकते है. ध्यान दे, जब भी आवेदन पत्र लिखे, उसमे बैंक सम्बंधित जानकारी जैसे बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर आदि अवश्य डाले. इसके साथ ही अकाउंट को वेरीफाई करने वाले डॉक्यूमेंट जैसे बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि का फोटो कॉपी अवश्य लगाए.

Related Posts:

बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे
बैंक में नॉमिनी जोड़ने के लिए एप्लीकेशन
एटीएम कार्ड अनब्लॉक एप्लीकेशन
एटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन
चेक बुक एप्लीकेशन कैसे लिखे

Leave a Comment