पुलिस कंप्लेंट एप्लीकेशन लिखना सीखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आपको किसी व्यक्ति से धमकी या जान से मारने का कोई सन्देश मिल रहा है, तो ऐसे सीरियस मामलो को अपने नजदीकी पुलिस थाने में कंप्लेंट करना बहुत आवश्यक होता है. पता नही कब यह दमकी वास्तविकता में बदल जाए, किसी को ज्ञात नही है. इसलिए, पुलिस स्टेशन द्वारा भी ऐसे मामलों में कंप्लेंट दर्ज करने की सलाह दी जाती है. आप अधिकारिक पुलिस कंप्लेंट लैटर के माध्यम से थाना में शिकायत कर सकते है.

हालांकि सभी व्यक्ति को पुलिस कंप्लेंट एप्लीकेशन लिखने के बारे में जानकारी नही होता है. लेकिन इस पोस्ट में हम आपको पुलिस कंप्लेंट एप्लीकेशन लिखने की पूरी जानकारी विस्तार से बताएँगे, ताकि आपको कंप्लेंट लैटर लिखते समय परेशानी न हो. इस कंप्लेंट लैटर में आपके साथ हो रही घटनाओ का जिक्र कर थाना प्रभारी को अवगत कराना है, ताकि वो इन घटनाओ पर एक्शन लेकर आपको सुरक्षित रखे.

पुलिस कंप्लेंट लैटर फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान इंस्पेक्टर महोदय,
थाना का नाम एवं एड्रेस लिखे

दिनांक: …../……/………………

विषय: जान से मरने के धमकी के सम्बन्ध में

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ……………………… पुत्र श्री ……………………….., ग्राम ……………………….. का निवासी हूँ. महोदय मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मुझे कॉल कर 5 लाख रूपये मुझसे माँगा जा रहा है, नही देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. मेरे मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से 1-1 घंटे में फ़ोन आ रहा है. मैं और मेरे परिवार काफी भयभीत हो गए है. मुझे इस नंबर ……………………………. से कॉल आ रहा है. मैं समझ नही पा रहा हूँ कि आगे क्या करना है. मेरा कोई दुश्मनी किसी से भी नही है, फिर भी मुझे पैसे देने पर मजबूर किया जा रहा है.

इस सम्बन्ध में मैंने पहले ही थाना में कॉल कर बता दिया है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुआ है, इसलिए, मुझे आपको Personally पत्र लिखना पड़ रहा है.

अतः श्रीमान से नम्र विनती है कि इन तथ्यों पर ध्यान देते हुए उचित कार्यवाही करने की कृपा करे, और मुझे और मेरे परिवार को इस परिस्तिथि से निकाले. इसके लिए मैं आपका जीवन भर आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव:
नाम: ………………..
मोबाइल नंबर: …………………..
हस्ताक्षर: …………………..
दिनांक: ……../………./…………

Note: पुलिस कंप्लेंट लेटर लिखने के दौरान आपके साथ हुई सभी घटनाओ का जिक्र पत्र में करना है. अगर आपके पास उस घटना के सम्बन्ध में कोई सबूत जैसे मोबाइल नंबर, पत्र, ईमेल आदि है, तो उसे भी पत्र के साथ लगाए. पत्र में इन मामलों को जल्द से जल कार्यवाही करने का अनुरोध करे.

पुलिस कंप्लेंट एप्लीकेशन कैसे लिखे

सेवा में,

श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय
जामो थाना, सिवान, बिहार

विषय: धमकी देने के सम्बन्ध में पुलिस कंप्लेंट लेटर

महाशय,

मैं यह पत्र आपका ध्यान इस मामलो पर आकर्षित करने के लिए लिख रहा हूँ कि मुझे कल सुबह से एक धमकी भरा फ़ोन आ रहा है. फ़ोन पर मुझे खरीदा हुआ जमीन छोड़ने के लिए बोला जा रहा है. महोदय, मेरा नाम नवीन पाठक है, मैंने रंगोई पुर में 2 कठ्ठा जमीन इसी वर्ष ख़रीदा है, उसी के सम्बन्ध में मुझे कॉल कर धमकी दी जा रही है. हालांकि मैंने जमीन पर अभी तक कब्ज़ा करने भी नही गया हूँ, फिर भी मुझे अनजान से फ़ोन पर परेशान कर रहे है.

मैंने जिस व्यक्ति से जमीन ख़रीदा है, उससे मिल कर यह जानने की कोशिश की, कि उस जमीन पर किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नही है. उसने बोला की यह मेरा जमीन है और मेरे हिस्से में लगभग 50 वर्षो से है ऐसा पहले कभी नही हुआ है. महोदय, मुझे लगता है कि कोई व्यक्ति मुझसे अपना पर्सनल दुश्मनी निकालने के लिए ऐसा कर रहा है.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि इस नंबर ……………………….. से दी जा रही धमकी के सम्बन्ध में कोई उचित कार्यवाही करे, ताकि मुझे भी शांति मिले. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: नवीन पाठक
मोबाइल नंबर: XXXXXXX653
हस्ताक्षर: ………………………….

पुलिस कंप्लेंट एप्लीकेशन लिखने का तरीका

  • अपनी शिकायत में केवल उन्ही तथ्यों को लिखे जिनकी आवश्यकता है.
  • बिना काम की बातें न लिखे इससे आपका पक्ष कमजोर हो सकता है.
  • पत्र में तारीख, जगह एवं समय का विवरण ध्यान से करे.
  • जिसके खिलाफ शिकायत है, उसका नाम, एड्रेस, पिता का नाम आदि लिखे.
  • घटना से जुड़ा कोई प्रमाण है, तो उसका विवरण पत्र में अवश्य करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद पत्र को पुलिस स्टेशन में जमा करे.
  • फिर जमा किए गए शिकायत का रसीद अवश्य पता करे.

शरांश: उम्मीद करता हूँ कि अब आप पुलिस कंप्लेंट एप्लीकेशन लिखने के बारे में समझ गए होंगे. आप किसी भी प्रकार का कंप्लेंट दिए गए फॉर्मेट के मदद से लिख सकते है. पत्र में आपको शिकायत की सभी जानकारी डिटेल में लिखना होता है. इस पत्र में आपको अपने डिटेल के साथ उस व्यक्ति के बारे में जानकारी डालना है, जो आपको धमकी दे रहा हो. उम्मीद है कि आपको अब किसी प्रकार की परेशानी एप्लीकेशन लिखने में नही होगी. अगर कोई प्रश्न अभी भी है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.

रिलेटेड पोस्ट:

पड़ोसी के खिलाफ शिकायत पत्र
RTI एप्लीकेशन फॉर्मेट लिखे
लेबर कोर्ट के लिए एप्लीकेशन
फीस माफी के लिए एप्लीकेशन
माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र
मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र
मुख्यमंत्री को पत्र कैसे लिखे
यूनिवर्सिटी को एप्लीकेशन कैसे लिखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment