RTI एक अधिनियम है, जिसे साल 2005 में लागू किया गया था. इसके तहत, देश का कोई भी नागरिक किसी भी सरकारी विभाग से जानकारी या डॉक्यूमेंट ले सकता है. RTI के तहत, नागरिकों को सरकार की कार्यशैली में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने में मदद मिलती है. हालांकि इसके तहत जानकारी प्राप्त करने हेतु आवेदन फॉर्मेट लिखना होता है, जिसके बारे में सभी को जानकारी नही होती है. अगर आप RTI एप्लीकेशन किसी वकील या सम्बंधित व्यक्ति से लिखवाते है, तो इसके लिए वो 500 से 1000 रुपया मांगता है.
लेकिन आप के इस पोस्ट में हम आपको RTI एप्लीकेशन लिखने की जानकारी बिलकुल फ्री में बताएँगे, ताकि भविष्य आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो. साथ ही RTI एप्लीकेशन फॉर्मेट भी उपलब्ध करेंगे, जिससे आप किसी भी प्रकार के एप्लीकेशन लिख सरकार से जानकारी प्राप्त कर पाएँगे.
आरटीआई लिखने के नियम
- सबसे पहले आप जिस भी सरकारी विभाग से जानकारी प्राप्त करना चाहते है, उसके बारे में सभी जरुरी जानकारी प्राप्त करे.
- एप्लीकेशन आपको एक सफेत पेपर पर हिंदी, इंग्लिश या अपने क्षेत्रीय भाषा में लिखना होगा.
- इसके बाद सरकारी संगठन या विभाग का नाम लिखना होगा.
- विषय में आरटीआई अधिनियम, 2005 के तहत जानकारी प्राप्त करने हेतु, विवरण लिखे.
- अब अपने प्रश्नों को पैराग्राफ 1, 2, 3, 4, आदि में विस्तार पूर्वक लिखे.
- ध्यान दे, इस पत्र के लिए कुछ फ़ीस भी लगता है, जिसे आप नकद, मनी ऑर्डर, बैंक ड्राफ्ट या कोर्ट फीस स्टैम्प के रूप में एप्लीकेशन के साथ लगा सकते है.
- आवेदन पत्र पूरा होने के बाद आपको अपना पूरा नाम, एड्रेस, संपर्क विवरण, ईमेल पता , हस्ताक्षर, तारीख और अपने शहर का नाम डालना होगा.
- अब आप इस एप्लीकेशन को डाक द्वारा या अन्य किसी माध्यम से भेज सकते है. ध्यान दे, नियम के तहत आरटीआई भेजने के 30 दिनों के अन्दर आपको जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
आरटीआई एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में
केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी
विभाग का नाम: …………………….
विभाग का एड्रेस: …………………….
पिन कोड: …………………..
विषय: आरटीआई अधिनियम 2005 के अधीन सचूना प्राप्त करने के सम्बन्ध में,
महाशय,
मैं ……………………………. सुपुत्र श्री …………………………. ग्राम ……………………….. के निवासी हूँ. महोदय, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत ………………………….. का जानकारी आपसे प्राप्त करना चाहता हूँ. इसके सम्बन्ध जरुरी प्रश्न इस प्रकार है.
प्रश्न संख्या 1: …………..(आपको जो भी जानकारी चाहिए, उसका प्रश्न एवं विवरण यहाँ दर्ज करना होगा.) …………………
प्रश्न संख्या 2: …………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
प्रश्न संख्या 3: ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
महोदय, मेरे द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर एवं डाक्यूमेंट्स लिखित में देने का प्रयास करे. मांगे गए जानकारी के लिए शुल्क के रूप में पोस्टल ऑर्डर/ बॅंक ड्राफ्ट का नंबर……….. जारी करने की तारीख ……/….…/………. राशि…………. पत्र के साथ लगा दिया है.
OR
मैं ग़रीबी रेखा के अंतर्गत आता हूँ, इसलिए मुझे सूचना का अधिकार लेने के लिए कोई शुल्क नही देना होगा. इसके लिए अपने गरीबी रेखा का सत्यापित दस्तावेज़ साथ संलग्न कर रहा हूँ. धन्यवाद!
ध्यान दे, दोनों से से किसी एक पैराग्राफ को अपने आरटीआई एप्लीकेशन में उपयोग कर सकते है. अगर आप गरीबी रेखा से निचे आते है, निचे वाले का उपयोग करे, अन्यता शुल्क के साथ ऊपर वाले का उपयोग करना होगा.
भवदिव
नाम: ………………………….
मोबाइल नंबर: …………………….
ईमेल एड्रेस: ……………………….
हस्ताक्षर: ……………………….
आरतीआई एप्लीकेशन कैसे लिखे
सेवा में,
सुचना अधिकारी,
कार्यालय जिला आपूर्ति अधिकारी,
सिवान, बिहार
पिन कोड: 841229
विषय: सुचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत सुचना प्रदान करने के सम्बन्ध में,
महोदय,
कृपया मुझे उपरोक्त अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत निम्न सुचना प्रदान करने की कृपा करे.
1. ग्राम पंचायत पल्तुहता के वर्ष ……………… और ………………. के राशन कार्ड धारको के सत्यापित सूचि.
2. अगर उक्त सूचियों में किसी राशन कार्ड धारक का नाम जोड़ा गया या हटाया गया है, तो सुचना प्रकाशन रजिस्टर.
3. राशन कार्ड धारको का विवरण जिनके आधार पर सूचियों से किसी व्यक्ति का नाम हटाया या जोड़ा गया है.
महोदय, मेरे द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर एवं डाक्यूमेंट्स लिखित में देने का प्रयास करे. मांगे गए जानकारी के लिए शुल्क के रूप में पोस्टल ऑर्डर/ बॅंक ड्राफ्ट का नंबर……….. जारी करने की तारीख ……/….…/………. राशि…………. पत्र के साथ लगा दिया है. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: राजेश कुमार
मोबाइल नंबर: XXXXXXX032
शरांश: इस पोस्ट में मैंने आरटीआई एप्लीकेशन लिखने की फॉर्मेट एवं उदाहरण उपलब्ध किया है, जिसके मदद से आप आवेदन पत्र लिख कर किसी भी सरकारी विभाग से सुचना हेतु आवेदन कर पाएँगे. विभाग से जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रश्न फॉर्मेट के अनुसार लिखकर पूछ सकते है. जानकारी के लिए बता दे कि पत्र के साथ शुल्क अवश्य जोड़े ताकि आपका सुचना आपतक पहुँच पाएगा. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर कोई प्रश्न अभी हा, तो हमें कमेंट कर अवश्य पूछे.
सम्बंधित पोस्ट: