अगर आप किसी ऑफिस, कंपनी या संस्था में काम करते है और आपके घर शादी है, और उसके लिए छुट्टी चाहिए, तो आप आवेदन पत्र के माध्यम से छुट्टी के लिए अनुरोध कर सकते है. हालांकि, आप शादी हेतु पत्र, ईमेल के माध्यम से भी कर सकते है लेकिन यह उतना अच्छा नही है, जितना आवेदन पत्र के माध्यम से अनुरोध करेंगे.
ज्यादतर छुट्टी आवेदन पत्र के माध्यम से स्वीकार किए जाते है. इसलिए, इस पोस्ट में शादी हेतु छुट्टी एप्लीकेशन फॉर्मेट एवं उदाहरण की जानकारी हमने उपलब्ध किया है. आप इस फॉर्मेट के मदद से किसी भी ऑफिस या कंपनी में शादी की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र लिख पाएँगे.
मैरिज लीव एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में,
श्रीमान प्रबंधक महोदय
ऑफिस या कंपनी का नाम एवं एड्रेस लिखे
विषय: शादी हेतु छुट्टी प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं ……………………… आपके ऑफिस में …………………. के पद पर पिछले 3 वर्षो से कार्यरत हूँ. महोदय मुझे आपसे यह बताने में बहुत ख़ुशी हो रही है कि मेरे घर में दिनांक ……../………./………… को शादी है, जिसके लिए मुझे भी जाना है. मेरा आपसे निवेदन है कि शादी में शामिल होने के लिए एक निश्चित अवधि के लिए छुट्टी प्रदान करे. क्योंकि, शादी के अन्य रश्मे दिनांक ………/……../……….. से ही शुरू हो जाएगा. घर मैं बड़ा हूँ इसलिए, मुझे इन रश्मों के दिनांक ……./……./……… से पहले जाना होगा.
अतः श्रीमान से नम्र विनती है कि मुझे दिनांक ……/……../……. से ……./……../……. तक छुट्टी देने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: ……………………..
पद का नाम: ………………….
मोबाइल नंबर: …………………..
दिनांक: ……./……/…….
हस्ताक्षर: ………………..
Note: अगर शादी की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिख रहे है, तो उसमे शादी के साथ अन्य सभी रश्मो का दिनांक लिखे ताकि आपके सीनियर यह पता चले की आपको कब तक की छुट्टी की आवश्यकता है. अगर आपके पास निमंत्रण पत्र है, तो पत्र के साथ लगाकर ही जमा करे. इससे छुट्टी मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन लिखे
सेवा में
श्रीमान HR महोदय
ABC ऑफिस, दिल्ली
विषय: विवाह में जाने के लिए छुट्टी हेतु प्रार्थना पत्र
महाशय,
मेरा नाम अंकित प्रजापति है, और मैं यह पत्र आपको यह बताने के लिए लिख रहा हूँ कि मेरे घर में दिनांक ………/………/………. को शादी है. इस समरोह में मुझे भी शामिल होना है, जिसके लिए मुझे करीब 15 दिनों की छुट्टी चाहिए. महोदय, यह शादी का समारोह लगभग 10 दिनों तक चलेगा, मैं जितने दिन छुट्टी में रहूँगा, मेरे हिस्से का काम मेरा दोस्त निलेश देखेगा. अगर कोई जरुरत होती है, तो मैं विडियो कॉल या नार्मल कॉल कर उसकी सहायता करता रहूँगा, ताकि ऑफिस का काम न रुके.
अतः श्रीमान से विनती है कि मुझे दिनांक ……/……../……. से ……./……../……. तक छुट्टी प्रदान कर शादी के समारोह में शामिल होने अवसर प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: अंकित प्रजापति
पद: ग्राफ़िक डिज़ाइनर
मोबाइल नंबर: XXXXXXX956
दिनांक: ……./……./……..
शादी की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखे
सेवा में,
श्रीमान ऑफिस प्रबंधक महोदय
XYZ ऑफिस या कंपनी, सिवान बिहार
विषय: शादी में घर जाने के लिए छुट्टी प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं विकाश कुमार, आपके ऑफिस में पिछले 2 वर्षो से वेबसाइट डिज़ाइनर के रूप में काम कर रहा हूँ. इस महीने दिनांक ……../………/………. मेरे घर में शादी है, जिसके लिए मुझे भी घर जाना है. मौजूदा समय में मैंने ऑफिस का लगभग सारा काम ख़त्म कर दिया है, साथ ही क्लाइंट का भी कोई प्रेशर नही है. जो भी काम बचा है, वह मेरा दोस्त रमेशा पूरा कर देगा. छुट्टी के दौरान कोई काम आता भी है, तो मैं उसे घर से पूरा करने का प्रयास करूँगा.
अतः श्रीमान से आग्रह है कि मेरा निवेदन स्वीकार दिनांक ……./……../…………. से ……/………./………… तक छुट्टी देने का कृपा प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: विकाश कुमार
ग्राफ़िक डिज़ाइनर
मोबाइल नंबर: XXXXXXX741
Shadi me Jane ke Liye Application in English
To,
The Manager Vinay Goayal
Jhanshi Road New Delhi
Subject: Leave Application for Attending a Wedding
Respected Sir/Ma’am,
It is my humble request that I, Ravish Kumar, have been working in your office as a senior website designer for the last 5 years. This month, on ……../………/………. there is a wedding in my house, for which I have to go home. At present, I have finished almost all the work of the office, and there is no pressure from the client either. Whatever work is left, my friend Karan will complete it. If any work comes during the leave, then I will try to complete it from home.
So, I request you to accept my request and grant me leave from ……./……../…………. to ……/………./………… I will always be grateful to you for this. Thank you!
Yours sincerely
Name: Ravish Kumar
Senior Graphic Designer
Mobile Number: XXXXXXX054
शरांश: इस प्रकार आप शादी की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र सरलता से लिख सकते है. इस आर्टिकल में हमने शादी के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट के साथ उदाहरण भी उपलब्ध किया है, जिसके मदद से आप आवेदन पत्र लिखकर छुट्टी हेतु अनुरोध कर पाएँगे. ध्यान दे, जब भी आप आवेदन पत्र लिखे उसके साथ शादी का कार्ड या अन्य निमंत्रण पत्र अवश्य लगाए. इससे शादी की छुट्टी मिलने की संभावना बढ़ जाती है. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर कोई प्रश्न हो, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.
सम्बंधित पोस्ट: