FD तोड़ने के लिए एप्लीकेशन: फिक्स्ड डिपोजिट तोड़ने हेतु बैंक में एप्लीकेशन लिखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पैसा किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे जरुरी है. इसलिए, हम सभी अपने पैसो को बैंक में एक निश्चित समय के लिए FD करा कर रखते है, ताकि बैंक से अच्छा ब्याज मिले और हम उसका उपयोग किसी अच्छे कार्य के लिए कर सके. लेकिन परिस्थितिया हमारे हाथ में नही होती है. कभी कभी फिक्स्ड डिपोजिट को समय से पहले ही तोड़ना पड़ता है. बैंक में किए गए फिक्स्ड डिपोजिट को तोड़ने के लिए एक आवेदन पत्र लिखना होता है, तब बैंक आपके FD को तोड़कर सेविंग अकाउंट में जमा करती है.

लेकिन बहुत से लोगो को FD तोड़ने के लिए एप्लीकेशन लिखने के बारे में जानकारी नही होती है. इसलिए, इस पोस्ट में फिक्स्ड डिपोजिट तोड़ने एप्लीकेशन फॉर्मेट के साथ कुछ उदहारण भी उपलब्ध है साथ ही FD तोड़ने में लगने वाले आवश्यक डाक्यूमेंट्स की भी जानकारी उपलब्ध किया गया है. इस प्रक्रिया के मदद से बिना किसी परेशानी के फिक्स्ड डिपोजिट तोड़वा सकते है.

FD तोड़ने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

बैंक प्रबंधक महोदय,
(बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे)

विषय: FD तोड़ने हेतु आवेदन पत्र

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं …..(अपना नाम लिखे)….. आपके बैंक का खाताधारी हूँ. मैंने आपके बैंक में 5 लाख रूपये का FD 10 वर्षो के लिए किया था. लेकिन स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण मुझे FD तोड़ना पड़ रहा है. क्योंकि, होस्पिटल का खर्च लगभग 3 लाख रूपये के आसपास आ रहा है. इसलिए, मैं अपना फिक्स्ड डिपोजिट तोड़ना चाहता हूँ, जिसकी जानकारी इस प्रकार है.

FD होल्डर का नाम: …………………….
फिक्स्ड डिपोजिट नंबर: ………………….
अकाउंट नंबर: ……………..

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे FD को जल्द से जल्द तोड़कर मेरे खाता में जमा करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम:……………..
अकाउंट नंबर:……………..
मोबाइल नंबर: ……………..
हस्ताक्षर:……………..

FD Todne ke Liye Application in Hindi

सेवा में,

श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय
बैंक ऑफ़ बड़ौदा, रामपुर, सिवान

विषय: फिक्स्ड डिपोजिट तोड़ने हेतु अनुरोध

दिनांक: ……/……./…….

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं सरोज कुमार, ग्राम रामपुर का निवासी हूँ. आपके बैंक में मेरा खाता है, जिसका अकाउंट नंबर XXXXXXXXXXX254 है. मैंने 5 वर्षो के लिए 3 लाख रूपये का FD किया था. मुझे अब उस पैसे की जरुरत है क्योंकि मेरे बेटे की एडमिशन BTech में करनी है. इसलिए, मेरे FD को तोड़कर मेरे सेविंग अकाउंट में जमा करे.

अतः श्रीमान से विनम्र निवेदन है कि FD संख्या 54552552XXXX का पैसा सेविंग अकाउंट में जमा करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: सरोज कुमार
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXXXX254
फिक्स्ड डिपोजिट नंबर: 54552552XXXX
मोबाइल नुम्बर: 95652364XX
हस्ताक्षर: सरोज कुमार

फिक्स्ड डिपोजिट तोड़ने के लिए आवेदन पत्र लिखना सीखे

सेवा में,

बैंक प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ़ इंडिया, माधोपुर, गोपालगंज

विषय: FD तोड़ने हेतु अनुरोध पत्र

आदरणीय सर/मैडम

सविनय निवेदन है कि मैं विक्रम प्रजापति आपके बैंक का खाताधारी हूँ. मैंने आपके बैंक में 5 लाख रूपये का FD 8 वर्षो के लिए किया था. लेकिन स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण मुझे FD तोड़ना पड़ रहा है. इसलिए, मैं अपना फिक्स्ड डिपोजिट तोड़ना चाहता हूँ, जिसकी जानकारी इस प्रकार है.

FD होल्डर का नाम: विक्रम प्रजापति
फिक्स्ड डिपोजिट नंबर: 2546621XXXX
अकाउंट नंबर: 254255456XXX

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे FD को जल्द से जल्द तोड़कर मेरे खाता में जमा करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: विक्रम प्रजापति
अकाउंट नंबर: 254255456XXX
मोबाइल नंबर: 9084562XXXX
हस्ताक्षर: विक्रम प्रजापति
दिनांक: ……/……/……

FD तोड़ने के लिए फॉर्म भरे

फिक्स्ड डिपाजिट तोड़ने के लिए आपको बैंक में फॉर्म भरकर जमा करना होगा, इसके लिए इस प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है.

  • सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा.
  • बैंक शाखा से फिक्स्ड डिपाजिट तोड़ने के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
  • अब आपको फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी दर्ज करना होगा.
  • अर्थात, आप किस कारण से अपना FD तोड़ना चाहते है, उसका विवरण लिखना होगा.
  • इसके बाद आपको अपना जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक डिटेल्स फॉर्म के साथ लगाना होगा.
  • एक बार फॉर्म को चेक कर बैंक अधिकारी के पास फॉर्म को जमा करना होगा.

Note: फिक्स्ड डिपोजिट तोड़ने के लिए एप्लीकेशन लिखने के बाद बैंक अकाउंट से जुड़े दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आवेदन पत्र के साथ अवश्य लगाए.

शरांश:

FD तोड़ना बेहद आसान है, उपरोक्त आवेदन पत्र प्रक्रिया के मदद से जमा किया हुआ पैसा वापस ले सकते है. ध्यान दे, Maturity से पहले FD तोड़ना एक नुकसान तो है. लेकिन जितने समय के बाद FD तोड़ते है, उतने वर्ष का ब्याज जोड़कर आपको पैसा दिया जाता है. इसलिए, Maturity से पहले FD तोड़ने में कोई बड़ा नुकसान नही है. उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा. यदि को संदेह हो, तो कमेंट अवश्य करे.

सम्बंधित पोस्ट:

बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिखे
बैंक में KYC के लिए एप्लीकेशन कैसे करे
बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे
बैंक में नॉमिनी जोड़ने के लिए एप्लीकेशन
एटीएम कार्ड अनब्लॉक एप्लीकेशन कैसे लिखे
एटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment