मूल प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखे: Mul Praman Patra Application in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रोविजनल सर्टिफिकेट यानि मूल प्रमाण पत्र एक ऐसा सर्टिफिकेट है जिसका उपयोग नौकरी, उच्च शिक्षा या अन्य सरकारी कार्यो के लिए होता है. इस सर्टिफिकेट के न होने से आपका एडमिशन किसी अच्छे कॉलेज, इंस्टीट्यूट, या संस्था में नही होगा. इसलिए, एग्जाम के निर्धारित समय के बाद अपने स्कूल या कॉलेज से मूल प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेना चाहिए. यदि आपके पास यह सर्टिफिकेट नही है और आप से प्राप्त करना चाहते है, तो इसके लिए कॉलेज में एप्लीकेशन लिखकर अनुरोध कर सकते है.

कॉलेज आपके अनुरोध पर मूल प्रमाण पत्र प्रदान करती है. लेकिन इसके लिए आपको उचित फॉर्मेट में आवेदन पत्र लिखना होगा. यदि आपको मूल प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र लिखने में परेशानी होती है, तो अब परेशान होने की जरुरत नही है. क्योंकि, हम इस पोस्ट में आपके लिए Mul Praman Patra Application फॉर्मेट उपलब्ध कर रहे है, जिससे मदद से आप एप्लीकेशन लिए सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते है.

प्रोविजनल सर्टिफिकेट एप्लीकेशन लेटर

सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य महोदय
स्कूल या कॉलेज का नाम एवं एड्रेस

दिनांक: ……./………./…………………..

विषय: मूल प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं ………………… आपके कॉलेज से क्लास 12 की परीक्षा में 72% मार्क्स से प्रथम स्थान प्राप्त किया है. मेरा एडमिट कार्ड नंबर ………………… और रोल नंबर ………………. है. अब मुझे दिल्ली के ……………………. कॉलेज में एडमिशन कराना है, जिसके लिए मूल प्रमाण पत्र की आवश्यकता है. जब तक मैं इस सर्टिफिकेट को कॉलेज में नही देता तब तक मेरा एडमिशन नही हो सकता है.

अतः श्रीमान आपसे विनती है कि मेरे उज्जवल भविष्य के लिए बिना देरी किए हुए मुझे मूल प्रमाण पत्र देने की कृपा करे. इसके लिए एक बार फिर मैं आपका जीवनभर आभारी रहूँगा. धन्यावद!

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम: ………………….
पिता का नाम: ………………….
एड्रेस: ………………….
मोबाइल नंबर: ………………….

Note: मूल प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र लिखने के बाद इसके साथ अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, एडमिट कार्ड, अन्य कॉलेज सर्टिफिकेट अवश्य लगाए, ताकि कॉलेज आपकी पहचान कर सर्टिफिकेट समय पर प्रदान कर सके.

मूल प्रमाण पत्र के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

दिनांक: …./…../…………

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
लक्ष्मी विद्या मंदिर कॉलेज, रामपुर, सिवान

विषय: मूल प्रमाण पत्र लेने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं राकेश गुप्ता, आपके कॉलेज का इंटरमीडियत सत्र 2020-22 का छात्र हूँ. महोदय मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि उस दौरान मैंने अपना प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्राप्त नही कर पाया था. क्योंकि, मुझे कॉलेज के तरफ से यह जानकारी दी गई थी कि अगले कुछ महीनो तक यह सर्टिफिकेट उपलब्ध नही हो पाएगी. इसलिए, अब मैं प्रोविजनल सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन के माध्यम से अनुरोध कर रहा हूँ.

अतः श्रीमान से विनती है कि मुझे मूल प्रमाण पत्र प्रदान करने की अनुमति दे ताकि मैं इसका उपयोग अन्य कार्यो के लिए कर सकू. आपकी इस कृपा के लिए मैं सदैव आभारी रहूँगा. धन्यावद!

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम: राकेश गुप्ता
पिता का नाम: हरिराम गुप्ता
मोबाइल नंबर: XXXXXXX582

12वी की मूल प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखे

सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य महोदय,
DPH कॉलेज, माधोपुर, गोपालगंज

विषय: मूल प्रमाण पत्र लेने हेतु प्रार्थना पत्र

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं पंकज प्रजापति, आपके कॉलेज का वर्ग 12वी का उतीर्ण एवं नियमित छात्र था. मैंने 12वी का एग्जाम 1 वर्ष पूर्व यानि 2023 में दिया था, जिसमे मेरा रोल नंबर XXXXXX232 और पंजियन संख्या XXXXXXXXX5475 था. अभी तक मैंने मूल प्रमाण पत्र को छोड़कर सभी डाक्यूमेंट्स प्राप्त कर लिया है. अभी मुझे मूल प्रमाण पत्र की बेहद आवश्यकता है क्योंकि, इसका उपयोग मुझे सरकारी नौकरी के लिए करना है.

अतः महोदय आपसे विनती है कि मुझे मूल प्रमाण पत्र देने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम: पंकज प्रजापति
पिता का नाम: सोहन प्रजापति
मोबाइल नंबर: XXXXXXX024

निष्कर्ष

मूल प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट लिखना बहुत आसान है क्योंकि, ऊपर दिए गए तथ्यों को एप्लीकेशन में शामिल करते है, तो आपका आवेदन पत्र सुन्दर और अर्थवान बनेगा. इस प्रकार के एप्लीकेशन से मूल प्रमाण पत्र मिलने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए, हमने इस पोस्ट में प्रोविजनल सर्टिफिकेट एप्लीकेशन फॉर्मेट एवं उदाहरण उपलब्ध किया है, ताकि आपको लिखने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. ध्यान दे, एप्लीकेशन के साथ अपना आवश्यक डॉक्यूमेंट लगान न भूले. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आएगा. यदि कोई प्रश्न शेष रह गया हो, तो हमें कमेंट में अवश्य बताए.

Related Posts:

डिग्री लेने के लिए एप्लीकेशनपेपर छूट जाने पर एप्लीकेशन लिखे
राशन कार्ड ट्रांसफर एप्लीकेशन लेटरबीमारी की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखे
सब्जेक्ट चेंज करने के लिए एप्लीकेशनप्रिंसिपल को आवेदन पत्र लिखना सीखे
राशन कार्ड से नाम हटाने का एप्लीकेशनचरित्र प्रमाण पत्र के लिए एप्लीकेशन
टीचर को छुट्टी के लिए एप्लीकेशनएडमिट कार्ड में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन लिखे
एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशनआधे दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment